LIC AAO / AE Pre Exam Result 2021 : भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी ने असिस्टेंट इंजीनियर और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था, जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरे थे, उनका LIC AAO / AE Pre Exam Result 2021 जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम आयोग द्वारा LIC AAO/AE का रिजल्ट 28/09/2021 को जारी किया गया है, रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है जिसको पढ़ कर उम्मीदवार अपना रिजल्ट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेेेदन की शुरुआत : 25/02/2020
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 15/03/2020
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 15/03/2020
- परीक्षा तिथि : 28/08/2021
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 14/08/2021
- प्री रिजल्ट जारी होने की तिथि : 28/09/2021
आवेदन फीस
- जनरल / OBC/EWS : 826 /- रुपये
- SC/ST/PH : 100.30 /- रुपये
- परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 218
पोस्ट का नाम | कुल पोस्ट | उम्र लिमिट 01/02/2020 तक |
असिस्टेंट इंजीनियर | 50 | ◆न्यूनतम आयु : 21 वर्ष ◆अधिकतम आयु : 30 वर्ष ◆नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. |
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर AAO | 168 | उपरोक्त |
LIC AAO / AE Pre Exam Result 2021 ऐसे डाउनलोड करें
- LIC AAO / AE Pre Exam का Result जारी हो चुका है जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए थे वो सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर देख सकतें हैं।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपके पास परीक्षा देने वाला एडमिट कार्ड होना आवश्यक है।
- इस रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आप इस भर्ती के आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकतें हैं या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकतें है।

- यदि आप नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके लैपटॉप/मोबाइल में एक पेज खुलेगा जिसमें सभी रिजल्ट के लिंक दिए रहेंगे, वहां पर क्लिक करके आप अपने रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड होगाकर सकतें हैं, पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आपके लैपटॉप/मोबाइल पर खुल जायेगा।
- जिसके बाद आप फाइंड फीचर्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड पर दिया रोल नंबर डालकर सर्च करें यदि उम्मीदवार का रोल नंबर मैच होगा तो वो परीक्षा में पास होगा यदि रोल नंबर नॉट फाउंड दिखायेगा तो उम्मीदवार परीक्षा पास नही होगा।
- रिजल्ट देखने के बाद आप उसका प्रिंट आउट भी ले सकतें हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई LIC AAO / AE Pre Exam Result 2021 से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए इस भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, इसके अलावा हर प्रकार की सरकारी परीक्षाओं के लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त करने के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।
Navoday school ka dusra list bhi aaega
Kitna pass kiya gaya hai
Kab reply hoga
General ka Kitna cutoff Aaya Hai
Kitna %aya ha
Akash kumar ka kitana namber aya ha