Know Your PAN: नाम से पैन नंबर कैसे खोजें

Know Your PAN: पैन एक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है, इसका योगदान भारत में वित्तीय कार्यों में किया जाता है, पैन कार्ड पर दस अंकीय वर्णात्मक संख्‍या होती है, फिलहाल इस समय पैन आधार लिंक करने के बारे में सरकार तेजी से अग्रसर हो रही है, सभी व्यक्ति 31 जून तक अपने पैन को आधार से लिंक करा लें वरना आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा और आप पैन कार्ड से कुछ भी नहीं कर सकेंगें।

अब मैं नीचे आपको Know Your PAN के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, इसके अतिरिक्त कैसे आप अपना Know Your PAN Number को Know Your PAN By Name के साथ–साथ PAN Number Search By Name के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं, e filling Know Your PAN के बारे में विस्तृत रूप से जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Know Your Pan

PAN Card –संक्षिप्त विवरण

पैन कार्ड जारी कर्ताआयकर विभाग, भारत सरकार
लेख का नामनाम से पैन कार्ड कैसे खोजें?
लेख कैटेगरीसरकारी योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन और ऑफलाइन
पैन कार्ड के लिए कौन आवेदन कर सकता हैभारत के सभी नागरिक
उद्देश्यवित्तीय विभाग में मदद, टैक्स भरना और पहचान पत्र के रूप में
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.incometax.gov.in/

e filling Know Your PAN

यदि आपका पैन गुम हो गया है या किसी कारणवश पैन कार्ड नहीं मिल रहा है तो आप e filling पोर्टल के जरिए आप Know Your PAN Number के बारे में जान सकते हैं, इसके लिए बस आपको कुछ चरणों को अनुसरण करना होगा, और फिर आप e filling Know Your Pan के बारे में जान सकते हैं।

क्रमांकसंबंधित लेख
1PAN Card Apply Online
2Instant PAN Card
3PAN Card Status
4PAN Card Download
5PAN Link To Aadhar
6PAN Aadhar Link Status
7PAN Card Lost
8PAN Card Reprint
9EPFO PAN Card link Online

Know Your PAN By Name

यदि आपका पैन कार्ड गुम गया है और आप नाम से पैन कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो आप आप हमारे द्वारा बताए गए चरणों के द्वारा PAN Number Search By Name प्राप्त कर सकते हैं –

  1. Know Your PAN By Name से प्राप्त करने के लिए आप सबसे पहले e filling पोर्टल या फिर https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ इस लिंक पर क्लिक करें।
  2. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसको आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “Quick Links” वाले अनुभाग तक पहुंचे।
  3. फिर इसके बाद आप उसमें से “Know TAN Details” पर क्लिक करें।
Know TAN Details
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको “TAN Search” में “Name” पर क्लिक करें।
  2. फिर इसके बाद नीचे “Category of Deductor” को चुनें।
  3. फिर इसके बाद अपना नाम दर्ज करें, फिर राज्य का नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अंकित करने के बाद आप “Continue” वाले बटन पर क्लिक कर दें।
Continue
  1. क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, फिर ओटीपी दर्ज करें।
  1. फिर नीचे स्थित “Validate” बटन पर क्लिक करें।
Validate
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी, आप उसमें से अपना नाम खोजें और उस पर क्लिक करें।
  1. क्लिक करते ही आपके सामने आपके सामने टैन डिटेल्स प्रस्तुत हो जाएगी उसमें आप बेसिक डिटेल्स में Know Your Pan Number के बारे में जान सकते हैं।
Know Your Pan Number

आप इन चरणों का प्रयोग करके PAN Number Search By Name के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

PAN Number Search By Name

नाम से पैन कार्ड सर्च करने के लिए आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए टोल फ्री नंबर पर फोन करके आप Know Your PAN Number को प्राप्त कर सकते हैं, जब आप इसके द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल करते हैं तो आपसे कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछें जायेगें, आप उसका जवाब देकर Know Your PAN Number के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्रमांकसंबंधित लेख
1Link PAN Card With Bank Account
2PAN Card Form
3PAN Card Mobile Number Link
4PAN Card Correction
5Know Your PAN
6E-PAN Card Password
7PAN Card By Name And Date Of Birth
8PAN Card AO Code
9PAN Card Download By Aadhar

Know Your PAN FAQs

क्या पैन नंबर इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है?

पैन नंबर आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्राप्त किया जा सकता है।

इनकम टैक्स का टोल फ्री नंबर क्या है?

पैन कार्ड नंबर प्राप्त करने के लिए इसका टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 है, आप इस पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या नाम से पैन कार्ड नंबर को खोज सकते हैं?

हां, नाम से पैन कार्ड नंबर को खोज सकते हैं।

उम्मीद है आपको Know Your PAN तथा PAN Number Search By Name के बारे में दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, इससे जुड़ी और जानकारी हेतु पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।