Advertisements

JSSC JDLCCE Admit Card 2023

JSSC JDLCCE Admit Card 2023 : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा भारत के आईटीआई या संबंधित ट्रेड से झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 के अंतर्गत 1551 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया था। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मई से 11 जुलाई 2023 तक चली थी। इस भर्ती परीक्षा हेतु आयोग द्वारा एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

इस भर्ती हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 02 सितंबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक आयोजित कराया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लेने हेतु आवेदन किया है वे अपना एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रख लें। इस लेख के माध्यम से आप JSSC JDLCCE Admit Card 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

Advertisements

JSSC JDLCCE Recruitment 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामझारखंड जेडीएलसीसीई भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
पद का नामजूनियर इंजीनियर, पाइप लाइन इंस्पेक्टर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर तथा अन्य
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या04/2023
पदों की संख्या1551 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttp://jssc.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

झारखंड जेडीएलसीसीई हेतु आवेेेदन की शुरुआत25/05/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़11/07/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि13/07/2023
फॉर्म सुधार तिथि17-19 मई 2023
फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि15/07/2023
परीक्षा तिथि02/09/2022 से 20/10/2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि29/08/2023
Advertisements

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी100/- रुपये
एससी/एसटी50/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/08/2023

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु35 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामकुल पदयोग्यता
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल)26भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में संबंधित पोस्ट / ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। अन्य राज्य के उम्मीदवार भी इस भर्ती हेतु पात्र हैं।
जूनियर इंजीनियर (सिविल)223
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिक)46
जूनियर इंजीनियर (नागरिक शहरी विकास और आवास विभाग)188
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल शहरी विकास एवं आवास विभाग)51
जूनियर इंजीनियर (नागरिक जल संसाधन विभाग)400
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल जल संसाधन विभाग)30
जूनियर इंजीनियर
(सिविल पथ निर्माण विभाग)
457
जूनियर इंजीनियर (कृषि)11
जूनियर इंजीनियर (विद्युत विभाग)04
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर55इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट
पाइप लाइन इंस्पेक्टर16प्लंबिंग ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट
मोटर वाहन इंस्पेक्टर44LMV ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

Advertisements

JSSC JDLCCE Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप JSSC JDLCCE Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्होंने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है.
  2. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  3. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा दर्ज करना होगा।
JSSC JDLCCE Admit Card download page
Advertisements
  1. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  2. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
  1. 10

    Reply
  2. Adhaar no , 8385 9743 5773

    Reply
  3. 7319849323

    Reply
  4. 230601252734

    Reply
  5. Mera admit card download nhi ho rha hai.

    Reply
कमेन्ट करें