Advertisements

JSSC CGL Salary

झारखंड कर्मचारी चयन बोर्ड (JSSC) के द्वारा सीजीएल के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन जारी किए जाते हैं, आज मैं आपको जेएसएससी सीजीएल सैलरी के बारे में विस्तृत रूप से बताउँगा, जिससे की आपके के लिए JSSC CGL Salary से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अछूती ना रहे।

यदि आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आपको अभी पदों का वेतन के बारे में जान लेना बेहद ही आवश्यक है, जिससे की आप भी अपने द्वारा चुने गए पद का वेतन जान सकें की आखिरकार आपका पे स्केल क्या है और साथ ही JSSC CGL Salary In Hand कितना है।

जेएसएससी सीजीएल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

क्रमांकझारखण्ड सीजीएल के सभी पदपे स्केलवेतन
1Assistant Branch officer (सहायक प्रशाखा पदाधिकारी)लेवल 749900 -142400
2Junior Secretarial Assistant (कनीय सचिवालय सहायक)लेवल 219900 – 63200
3Block Supply Officer ( प्रखण्ड आपूति पदाधिकारी)लेवल 635400 – 112400
4Planning Assistant (प्लानिंग असिस्टेंट)लेवल 529200 – 93300

जानें क्या है झारखंड सचिवालय सैलरी?

आइए इस लेख में अब हम झारखंड सचिवालय में कार्यरत पदों पर कितनी सैलरी होती है, इसके बारे में आपको बताते हैं –

Junior Secretarial Assistant (कनीय सचिवालय सहायक)

यह लेवल 2 की नौकरी है, इस पद के लिए प्रारंभ में वेतन 19900 रूपये तथा जिसमें यदि राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले भत्ते को जोड़ कर देखें तो आपको 25700 से 28700 रुपये तक मिलेगा।

आशा है हमारे द्वारा दी गई JSSC CGL Salary All Post Pay Scale के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी, ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, और ऐसे ही झारखंड सीजीएल से जुड़ी सभी तरह के जानकारी के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।

Advertisements