JPSC Civil Judge Syllabus In Hindi | झारखंड सिविल जज सिलेबस हिंदी में

JPSC Civil Judge Syllabus In Hindi : Jharkhand Judicial Services के लिए हर साल परीक्षा आयोजित की जाती है, ऐसे में काफी सारे उम्मीदवार इसके लिए तैयारी करते हैं, ऐसे में उन्हें इसके सिलेबस के बारे में पूरा ज्ञान होना चाहिए।

ऐसे में इस लेख के जरिए हम आपको Jharkhand Judicial Services Syllabus In Hindi और Jharkhand Judicial Services Exam Pattern के बारे में जानकारी देंगे।

JPSC Civil Judge Syllabus
JPSC Civil Judge Syllabus

JPSC Civil Judge Syllabus 2023 – संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामJharkhand Public Service Commission
पद का नामCivil Judge (Junior Division)
जॉब लोकेशनझारखंड
श्रेणीGovernment Exam Syllabus 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jpsc.gov.in/

चयन प्रक्रिया

झारखंड PSC सिविल जज के पद के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ निम्नलिखित योग्यताओं के आधार पर किया जाएगा।

  1. लिखित परीक्षा
  2. साक्षात्कार
  3. दस्तावेज़ सत्यापन

JPSC Civil Judge Prelims Exam Pattern

JPSC Civil Judge Prelims Exam Pattern को आप निम्नलिखित सारणी के जरिए काफी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं –

परीक्षा का प्रकारप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
Written Test1001002 घण्टा

JPSC Civil Judge Mains Exam Pattern

JPSC Civil Judge Mains Exam Pattern नीचे दिया गया है, आप इसकी जाँच कर सकते हैं –

पेपरअंकसमय
11003 घण्टा
21003 घण्टा
31003 घण्टा
41003 घण्टा

इसके अलावा इस परीक्षा में Viva-Voce भी शामिल होगा, जिसके लिए 100 नंबर निर्धारित किया गया है।

JPSC Civil Judge Syllabus 

नीचे हम आपको JPSC Civil Judge Syllabus 2021 के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रदान करने जा रहे हैं, जिससे आपको इसके सिलेबस के बारे में कुछ पता चल सके।

JPSC Civil Judge Syllabus – प्रारम्भिक परीक्षा

JPSC Civil Judge के प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस निम्नलिखित है –

  1. लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट, 1872
  2. इंडियन पीनल कोड, 1860
  3. जनरल इंग्लिश
  4. करेंट अफेयर्स
  5. कोड ऑफ सिविल प्रोसीजर 1908
  6. सामान्य ज्ञान
  7. कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर, 1973
  8. इंडियन एविडेन्स एलक्ट 1872 इत्यादि।

Jharkhand PSC Civil Judge Mains Syllabus

Jharkhand PSC Civil Judge Mains Syllabus निम्नलिखित है –

  1. पेपर 1 – The Limitation Act, 1963, Procedural Law, The Indian Penal Code, 1860, The Indian Evidence Act, 1872, The Code of Civil Procedure, 1908, The Code of Criminal Procedure, 1973.
  2. पेपर 2 – The Contract Act, 1872, The Arbitration and Conciliation Act, 1996, The Transfer of Property Act, 1882, The Sales of Goods Act, 1930, The Negotiable Instruments Act, 1881.
  3. पेपर 3 –Jurisprudence, The Hindu Law, Rent Control Law, The Specific Relief Act, 1963, The Mohammedan Law.
  4. पेपर 4 – हिंदी/अंग्रेजी : Paraphrase, Precise Writing, Translation, Hindi & English, Essay आदि।

JPSC Civil Judge Syllabus PDF

अगर आप JPSC Civil Judge Syllabus PDF Download करना चाहते हैं, तो आप इसे अधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड करके अपनी तैयारी को नई दिशा दे सकते हैं।

संबंधित लेख

  1. मध्यप्रदेश Civil जज सिलेबस
  2. बिहार सिविल जज सिलेबस
  3. दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस सिलेबस

आशा है, आपको हमारे द्वारा दी गई JPSC Civil Judge Syllabus 2023 In Hindi और JPSC Civil Judge Exam Pattern से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।

कमेन्ट करें