Advertisements

JPSC Civil Judge Syllabus

झारखण्ड जुडिशल सर्विस के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता रहा है, ऐसे में इस वर्ष भी Jharkhand Judiciary Notification 2023 को जारी किया गया है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे में मै आपको इस लेख के जरिए Jpsc civil judge syllabus और परीक्षा पैटर्न के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दूंगा, यदि आप भी इसके सिलेबस के बारें में जानना चाहते हैं तो आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Advertisements

झारखण्ड सिविल जज भर्ती का संक्षिप्त विवरण

संस्था का नामJharkhand Public Service Commission
पद का नामCivil Judge (Junior Division)
जॉब लोकेशनझारखंड
श्रेणीGovernment Exam Syllabus 2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://jpsc.gov.in/
Advertisements

चयन प्रक्रिया

झारखंड PSC सिविल जज के पद के लिए चयन लिखित परीक्षा के साथ निम्नलिखित योग्यताओं के आधार पर किया जाएगा।

  1. लिखित परीक्षा
  2. साक्षात्कार
  3. दस्तावेज़ सत्यापन

JPSC Civil Judge Prelims Exam Pattern

इसके परीक्षा पैटर्न को आप निम्नलिखित सारणी के जरिए काफी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं –

प्रश्न पत्र का नाम प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय
सामान्य अध्ययन 1 1002002 घन्टे
सामान्य अध्ययन 2 1002002 घन्टे
Advertisements

JPSC Civil Judge Mains Exam Pattern

मुख्य परीक्षा पैटर्न के बारे में नीचे दिया गया है, आप इसकी जाँच कर सकते हैं –

Advertisements
पेपरअंकसमय
पेपर 11003 घन्टे.
पेपर 21503 घन्टे.
पेपर 32003 घन्टे.
पेपर 42003 घन्टे.
पेपर 52003 घन्टे.
पेपर 6 2003 घन्टे.
Advertisements

इसके अलावा इस परीक्षा में Viva-Vice भी शामिल होगा, जिसके लिए 100 नंबर निर्धारित किया गया है।

JPSC Civil Judge Syllabus 

नीचे हम आपको JPSC Civil Judge Syllabus  के बारे में संक्षिप्त विवरण प्रदान करने जा रहे हैं, जिससे आपको इसके सिलेबस के बारे में कुछ पता चल सके-

प्रारम्भिक परीक्षा

JPSC Civil Judge के प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस निम्नलिखित है –

  1. लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट, 1872
  2. इंडियन पीनल कोड, 1860
  3. जनरल इंग्लिश
  4. करेंट अफेयर्स
  5. कोड ऑफ सिविल प्रोसीजर 1908
  6. सामान्य ज्ञान
  7. कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर, 1973
  8. इंडियन एविडेन्स एलक्ट 1872 इत्यादि।

Jharkhand PSC Civil Judge Mains Syllabus

इसके मुख्य परीक्षा का सिलेबस निम्नलिखित है –

Advertisements
  1. पेपर 1 – General Hindi & General English, having two separate sections on (i) General Hindi, and (ii) General English, each of 50 marks..
  2. पेपर 2 – Language and Literature: Under this paper, every candidate will have to opt for one Language and Literature out of fifteen listed by the commission.
  3. पेपर 3 -Social Sciences, having two distinct sections on (i) History (ii) Geography, each of equal weightage.
  4. पेपर 4 – Indian Constitution & Polity, Public Administration & Good Governance।
  5. पेपर 5 – : Indian Economy, Globalization and Sustainable Development
  6. पेपर 6 – General Sciences, Environment & Technology Development

JPSC Civil Judge Syllabus PDF

अगर आप Jharkhand Judiciary सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसे अधिकारिक वेबसाइट या ऊपर दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड करके अपनी तैयारी को नई दिशा दे सकते हैं।

संबंधित लेख

  1. मध्यप्रदेश Civil जज सिलेबस
  2. बिहार सिविल जज सिलेबस
  3. दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस सिलेबस