Advertisements

ITBP Constable Animal Transport PET PST Admit Card

इंडियन-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने एनिमल ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु  आईटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल भर्ती को जारी किया था। यह भर्ती पुरुष तथा महिला दोनों मिलाकर कर कुल 52 रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई थी जो उम्मीदवार इस फार्म को भरे थे उनका आज आयोग द्वारा ITBP Constable Animal Transport PET PST Admit Card जारी कर दिया गया है।

आईटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल PET PST की परीक्षा मार्च 2023 में आयोजित होगी, जो उम्मीदवार इस भर्ती हेतु आवेदन किये हैं, वो फिजीकल परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

Advertisements

आईटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामआईटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामइंडियन-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP)
पद का नामएनिमल ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या52 पद
वेतनमान21,700-69,100/- रुपये
चयन-प्रकियालिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता, दस्तावेज सत्यापन
श्रेणीएडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटhttp://itbpolice.nic.in/
Advertisements

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत29/08/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़27/09/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि27/09/2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि10/03/2023
परीक्षा तिथिअघोषित
Advertisements

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस100/- रुपये
एससी/एसटीशुन्य/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान
Advertisements

आयु सीमा – 27/09/2022

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु25 वर्ष
Advertisements

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामकुल पदयोग्यता
कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) पुरुष


कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट) महिला
44



08
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
Advertisements

इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

वर्गानुसार भर्ती विवरण

पद का नामजनरलओबीसीईडब्ल्यूएसएससीएसटीकुल
कांस्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट33005021252
Advertisements

शरीरिक दक्षता

वर्गपुरुषमहिला
लंबाई170 सेमी157 सेमी
चेस्ट80-85 सेमीNA
दौड़7.3 मिनट में 1.6 किमी4.5 मिनट में 800 मीटर
लम्बी-कूद11 फिट09 फिट
ऊंची-कूद3.5 फिट03 फिट
Advertisements

आईटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल भर्ती PET PST एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड

यदि आप आईटीबीपी एनिमल ट्रांसपोर्ट कांस्टेबल भर्ती PET PST एडमिट कार्ड 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

Advertisements
  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  2. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करना होगा।
  1. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  2. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

फिजीकल परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
Advertisements