भारतीय तटरक्षक बल द्वारा यांत्रिक, नाविक (जीडी) और नाविक (डीबी) के कुल 350 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया था। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 08 सितंबर से 27 सितंबर 2023 के मध्य चली थी। अब आयोग द्वारा इस भर्ती हेतु परीक्षा तिथि एवं शहर का विवरण जारी कर दिया गया है, एवं एडमिट परीक्षा के 24 से 48 घण्टे पूर्व जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार परीक्षा तिथि एवं शहर का विवरण नीचे दिए लिंक के मदद से चेक कर सकतें हैं।
इस परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं वे अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें। इस लेख के माध्यम से आप परीक्षा तिथि एवं शहर का विवरण की जाँच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।।
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
पद का नाम
कुल पद
योग्यता
नाविक (जनरल ड्यूटी, जीडी)
260
भौतिकी/गणित विषय के साथ के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण।
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच , डीबी)
30
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
यांत्रिक
60
इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलेकम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ कक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
वर्गानुसार भर्ती विवरण
पद का नाम
जनरल
ईडब्ल्यूएस
ओबीसी
एसटी
एससी
कुल
नाविक (जीडी)
104
27
52
35
42
260
नाविक (डीबी)
12
03
09
02
04
30
यांत्रिक (मेकैनिकल)
10
06
04
01
04
25
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल)
08
03
04
02
03
20
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स)
06
01
05
01
02
15
भारतीय तटरक्षक यांत्रिक नाविक परीक्षा तिथि एवं शहर का विवरण ऐसे चेक करें
परीक्षा तिथि एवं शहर का विवरण को चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह परीक्षा तिथि एवं शहर का विवरण आसानी से चेक कर सकतें हैं।
परीक्षा तिथि एवं शहर का विवरण आसानी से चेक करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना ईमेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा।
सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका परीक्षा तिथि एवं शहर का विवरण आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
परीक्षा तिथि एवं शहर का विवरण खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।