Indian Army Women GD Soldier Online Form : इंडियन आर्मी ने मिलिट्री पुलिस विभाग में जनरल ड्यूटी (Female) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी किए हैं, ऐसे में जो महिला उम्मीदवार इस पद के लिए इच्छुक हैं वे नीचे दिए गए लिंक के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसे आवेदन करने की आखिरी तारीख 31/08/2020 तक है। जनरल और दूसरे स्टेट के लिए 0 रुपये, ओबीसी और बीसी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 0 रुपये और SC/ST के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 0 रूपये रखी गयी है।
शौकीन और योग्य अभ्यर्थी नीचे से पूरी नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
Join Indian Army (Bhartiya Sena) General Duty Soldier Women Recruitment 2020 Online Form Short Details of Notification |
SARKARIALERT |
महत्वपूर्ण तिथियाँ ◆आवेेेदन की शुरुआत : 27/07/2020 ◆आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 31/08/2020 ◆परीक्षा तिथि : अघोषित ◆एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : अघोषित ◆रिजल्ट जारी होने की तिथि : अघोषित ◆कोर्स स्टार्ट होने की तिथि : अक्टूबर 2020 |
आवेदन फीस ◆जनरल / दूसरे स्टेट : 0 /- रुपये ◆BC/OBC : 0 /- रुपये ◆SC/ST/PH : 0 /- रुपये ◆परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। |
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 99 |
पद का नाम | कुल पद | योग्यता (Eligibility) |
Women GD Soldier in Military Police | 99 | ◆केवल महिला उम्मीदवारों के लिए ◆भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में कक्षा 10 हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण (न्यूनतम 45%) ◆ आयु सीमा: 17.5 से 21 वर्ष (01/10/1999 से 01/04/2003) शारीरिक योग्यता ◆ऊंचाई: 152 सीएमएस ◆रनिंग: 1.6 किलोमीटर 07 मिन 30 सेकंड में ◆लंबी कूद: 10 फीट ◆हाई जंप: 03 फीट |
महत्वपूर्ण निर्देश |
◆ Indian Army Women GD Soldier Online Form भर्ती 2020-2021 के लिए उम्मीदवार 27/07/2020 से 31/08/2020 के बीच आवेदन कर सकते हैं। ◆ उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस भर्ती ( ) की अधिसूचना जरूर पढ़ें। ◆ आवेदन करते समय कृपया सभी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण आदि की जांच जरूर कर लें। ◆ इस भर्ती में मांगे गए सभी दस्तावेज़ के स्कैन तथा अपनी फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि अपने पास जरूर रखें। ◆ ऑनलाइन आवेदन करने / आवेदन फाइनल सबमिट करने से पहले पूर्वावलोकन करें और सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें। ◆ यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो आपको जमा करना होगा। यदि आपने आवेदन शुल्क नहीं दिया है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है। ◆ इसलिए पेमेंट स्टेटस की जांच जरूर करें। ◆ फाइनल सब्मिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें। |
महत्वपूर्ण लिंक्स |
अप्लाई करें | क्लिक करें |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |