शेयर करें :
उड़ीसा और तमिलनाडु सरकार ने INDIA POST के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को जारी किया है।
जनरल और ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 100 रुपये और SC/ST और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 0 (शून्य) रूपये रखी गयी है।
शौकीन और योग्य अभ्यर्थी नीचे से पूरी नोटिफिकेशन डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक विभाग) ग्रामीण डाक सेवक (GDS) ऑनलाइन भर्ती फॉर्म 2020 Short Details Of Notification |
SARKARI ALERT |
आवेदन फीस ◆जनरल / OBC/ EWS : 100/- रुपये ◆SC/ST/PH/महिला : 00/- रुपये ◆परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। |
आयु सीमा : |
◆न्यूनतम आयु : 18 वर्ष ◆अधिकतम आयु : 40 वर्ष |
◆नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. |
योग्यता (Eligibility) |
◆भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा गणित और अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण ◆एप्लायड स्टेट की स्थानीय भाषा का ज्ञान |
महत्वपूर्ण निर्देश |
◆ उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इस भर्ती इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2020 की अधिसूचना जरूर पढ़ें। ◆ आवेदन करते समय कृपया सभी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण आदि की जांच जरूर कर लें। ◆ इस भर्ती में मांगे गए सभी दस्तावेज़ के स्कैन तथा अपनी फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि अपने पास जरूर रखें। ◆ ऑनलाइन आवेदन करने / आवेदन फाइनल सबमिट करने से पहले पूर्वावलोकन करें और सभी कॉलम को सावधानीपूर्वक देखें। ◆ यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो आपको जमा करना होगा। यदि आपने आवेदन शुल्क नहीं दिया है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है। ◆ इसलिए पेमेंट स्टेटस की जांच जरूर करें। ◆ फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें। |
महत्वपूर्ण लिंक्स |
अप्लाई करें | क्लिक करें |
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें | क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |
आवेदन शुल्क का भुगतान करें | क्लिक करें |
शेयर करें :