IBPS SO XII Phase II Admit Card 2023 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) के द्वारा स्पेसलिस्ट ऑफिसर (SO) के 710 पदों पर भर्ती हेतु IBPS SO 2022 ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था और आज आयोग द्वारा IBPS SO XII Pre Admit Card भी जारी कर दिया गया है,उम्मीदवार अपना IBPS SO XII Pre Admit Card नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।
IBPS SO XII Phase II की परीक्षा 29 जनवरी 2023 को होगी, जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप IBPS SO XII Pre Admit Card 2022 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
योग्यता
आईटी ऑफिसर
44
बी लेवल सर्टिफिकेट के साथ बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग डिग्री कंप्यूटर विज्ञान / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन या मास्टर डिग्री।
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO)
516
कृषि या समकक्ष विषय के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री।
राजभाषा अधिकारी
25
डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में अंग्रेजी के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री। या डिग्री स्तर में एक विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी के साथ संस्कृत में मास्टर डिग्री।
लॉ ऑफिसर
10
कानून में स्नातक की डिग्री 3 वर्ष या 5 वर्ष बार काउंसिल के साथ नामांकित।
एचआर / पर्सनल ऑफिसर
15
कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / मानव संसाधन / मानव संसाधन विकास / सामाजिक कार्य / श्रम कानून में मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा।
इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
IBPS SO Recruitment XII 2022 – वर्गानुसार भर्ती विवरण
पद का नाम
जनरल
ओबीसी
ईडब्ल्यूएस
एससी
एसटी
कुल
आईटी ऑफिसर
18
12
04
07
03
44
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO)
206
141
47
84
38
516
राजभाषा अधिकारी
12
06
01
04
02
25
लॉ ऑफिसर
06
02
01
01
0
10
एचआर / पर्सनल ऑफिसर
06
04
01
03
01
15
मार्केटिंग ऑफिसर (MO)
40
28
09
16
07
100
IBPS SO XII Phase II Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें
यदि आप IBPS SO XII Phase II Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो प्री परीक्षा पास कर चुके हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड, कैप्चा दर्ज करना होगा।
सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।