IBPS SO Recruitment 2023: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने भारत में सभी बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती के तहत आईटी ऑफिसर (IT), एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO), राज्यभाषा अधिकारी तथा अन्य विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और ईच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IBPS SO Vacancy 2023-24 के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप IBPS SO Recruitment Notification नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
IBPS SO Recruitment का संक्षिप्त विवरण
भर्ती का नाम | आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2023 |
भर्ती बोर्ड का नाम | इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) |
पद का नाम | स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
पदों की संख्या | 1402 पद |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ibps.in/ |
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेेेदन की शुरुआत | 01/08/2023 |
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ | 21/08/2023 |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि | 21/08/2023 |
IBPS SO Recruitment परीक्षा तिथि (प्रारम्भिक परीक्षा) | 30-31 दिसम्बर 2023 |
IBPS SO Recruitment एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | परीक्षा से पहले |
IBPS SO Recruitment मुख्य परीक्षा तिथि | 28 जनवरी 2023 |
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस | 850/- रुपये |
एससी/एसटी/दिव्यांग | 175/- रुपये |
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड | डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान |
आयु सीमा – 01/08/2023
न्यूनतम आयु | 20 वर्ष |
अधिकतम आयु | 30 वर्ष |
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या | योग्यता |
---|---|---|
आईटी ऑफिसर | 120 | बी.टेक (सीएस/आईटी/ईसीई) या ईसीई/सीएस/आईटी में पीजी डिग्री या स्नातक और डीओईएसीसी ‘बी’ स्तर की डिग्री। |
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO) | 500 | कृषि या समकक्ष विषय में स्नातक की डिग्री। |
राजभाषा अधिकारी | 41 | हिंदी में मास्टर डिग्री के साथ डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी विषय या संस्कृत में मास्टर डिग्री के साथ डिग्री स्तर पर एक विषय के रूप में हिंदी और अंग्रेजी। |
लॉ ऑफिसर | 10 | कानून में स्नातक की डिग्री और बार काउंसिल में नामांकित। |
एचआर / पर्सनल ऑफिसर | 31 | मास्टर डिग्री / पर्सनल मैनेजमेंट में डिप्लोमा की डिग्री / इंडस्ट्रियल रिलेशन / एच.आर. / एचआरडी / सोशल वर्क / लेबर लॉ |
मार्केटिंग ऑफिसर (MO) | 700 | एमएमएस/एमबीए/पीजीडीबीए/पीजीडीबीएम/पीजीपीएम/पीजीडीएम (मार्केटिंग) |
इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
IBPS SO Recruitment 2023 आवेदन प्रक्रिया
अगर आप IBPS SO Recruitment 2023 के लिए योग्य हैं, और आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती अधिसूचना जरुर पढ़ें, इसके अलावा उम्मीदवार यह भी ध्यान दें, कि इस भर्ती के लिए 01/08/2023 से 21/08/2023 के बीच आवेदन कर सकते हैं, अब नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
- आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है.
- आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
- उम्मीदवार नीचे दिए गए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें। इसके बाद पेज खुलने पर “Apply Online Form Common Recruitment Process Under CRP-SPL-X III” क्लिक करें तथा मांगी गई जानकारी दें।

- इसके बाद अब आपको IBPS SO Recruitment Registration Fees जमा करनी होगी, इसे आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी नहीं है.
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें।