Advertisements

IBPS Clerk Syllabus In Hindi (Pre & Mains) – आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा आईबीपीएस क्लर्क की भर्ती जारी की गई है, आईबीपीएस क्लर्क के प्री और मेंस लिखित परीक्षा हेतु आयोग द्वारा IBPS Clerk Syllabus In HIndi जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क पद पर भर्ती होना चाहते हैं उनको आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस का पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है.

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न, अंकन योजना और परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को समझने के लिए IBPS Clerk Syllabus के बारे में पता होना ज़रूरी है, और इसके अनुसार उम्मीदवारों को अपने परीक्षा के तैयारी की रणनीति बनानी चाहिए. इस लेख में आप IBPS Clerk Syllabus In Hindi और Exam Pattern के बारे में विस्तार से जानेंगे.

आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस संबंधित जानकारी

आयोग का नामबैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान
परीक्षा तिथि24, 25 और 31 अगस्त 2024 को होगी.
प्रश्नों की संख्याप्रीलिम्स- 100
मेन्स- 190
लेख का नामIBPS Clerk Syllabus
नेगेटिव मार्किंग1/4 अंक की होती है

IBPS Clerk Selection Process 2024

आईबीपीएस क्लर्क पद पर भर्ती होने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा.

  • प्री परीक्षा
  • मेंस परीक्षा
  • फ़ाइनल मेरिट लिस्ट

IBPS Clerk Exam Pattern

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्री बहुविकल्पीय परीक्षा पास करनी होगी जिसमे अग्रेजी, रिजनिंग, और गणित विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं, लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा हेतु योग्य माना जाएगा.

  • मेंस परीक्षा में सामान्य जागरूकता/वित्तीय जागरूकता, गणित, अंग्रेजी, रिजनिंग और कंप्यूटर विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएँगे.
  • प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा में केवल बहुविल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • प्रीलिम्स परीक्षा 100 अंकों की होगी.
  • मेंस परीक्षा 200 अंकों की होगी.
  • इस परीक्षा में 1/4 अंक की माइनस मार्किंग होती है.
  • प्री परीक्षा पासिंग प्रकार की होगी.
  • प्री परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय मिलता है.
  • मेंस परीक्षा के लिए 160 मिनट का समय मिलता है.

IBPS Clerk Prelims Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक समय
अग्रेजी (English Language)303020 मिनट
गणित (Numerical Ability)353520 मिनट
रिजनिंग (Reasoning Ability)353520 मिनट
कुल प्रश्न/अंक 10010060 मिनट

IBPS Clerk Mains Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंक समय
रिजनिंग & कंप्यूटर नॉलेज506045 मिनट
अग्रेजी404035 मिनट
गणित505045 मिनट
जनरल नॉलेज & फाइनेंसियल ज्ञान505035 मिनट
कुल प्रश्न/अंक190200160 मिनट

IBPS Clerk Syllabus 2024 In Hindi

जो भी उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क पद पर चयनित होना चाहते हैं वे अपने प्री और मेंस लिखित परीक्षा की तैयारी नीचे दिये IBPS Clerk Syllabus 2024 in hindi के अनुसार करें, ताकि लिखित परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्नों को आसानी से हल कर सेलेक्शन ले पाएँ.

अग्रेजी (English Language)

  1. Active/ passive voice of verbs
  2. Conversion into Direct/Indirect narration
  3. Spot the error
  4. Spelling/ detecting misspelled words
  5. Idioms & phrases
  6. One word substitution
  7. Improvement of sentences
  8. Shuffling of sentence parts
  9. Fill in the blanks
  10. Synonyms
  11. Antonyms
  12. Shuffling of sentences in a passage
  13. Cloze passage
  14. Comprehension passage, etc.

रिजनिंग (Reasoning Ability)

  1. कोडिंग – डिकोडिंग
  2. युग्म गठन
  3. अक्षर श्रृंखला
  4. वर्णमाला श्रृंखला
  5. गणितीय समीकरण
  6. घन और घनाभ
  7. आकृतियों की गणना
  8. रक्त संबंध
  9. कैलेंडर
  10. घड़ी
  11. दिशा और दूरी परीक्षण
  12. न्याय निगमन / न्याय संगत
  13. क्रम व्यवस्था परीक्षण
  14. बैठने की व्यवस्था
  15. पहेली
  16. वेन आरेख
  17. असमानताएँ
  18. कथन और तर्क
  19. कथन और पूर्वधारणाएँ
  20. कथन और निष्कर्ष
  21. कथन और कार्यवाही
  22. कारण और परिणाम
  23. अभिकथन और कारण, इत्यादि.

नॉन वर्वल

  1. दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
  2. कागज मोड़ना एवं काटना
  3. छिपी हुई आकृति पता लगान
  4. आकृतियों को पूरा करना
  5. एक जैसी आकृतियों का समूह
  6. आकृतियों की श्रृंखला
  7. आकृतियों की सादृश्यता
  8. आकृतियों का वर्गीकरण

गणित (Numerical Ability)

  1. संख्या पद्धति
  2. लघुत्तम समापवर्त्य तथा महत्तम समायवर्त्य
  3. सरलीकरण
  4. वर्ग
  5. वर्गमूल
  6. घातांक तथा करणी
  7. औसत
  8. अनुपात तथा समानुपात
  9. साझेदारी
  10. प्रतिशतता
  11. लाभ तथा हानि
  12. छूट
  13. मिश्रण
  14. समय तथा कार्य
  15. नल तथा टंकी
  16. समय , चाल तथा दूरी
  17. रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न
  18. नाव तथा धारा
  19. साधारण व्याज
  20. चक्रवृद्धि ब्याज
  21. दण्ड आरेख
  22. पाई चार्ट

कंप्यूटर नॉलेज (Computer Aptitude)

  1. कंप्यूटर का इतिहास
  2. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
  3. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम
  4. इंटरनेट और सेवाएँ
  5. एमएस-ऑफिस की कार्यप्रणाली (एमएस-वर्ड, एमएस-एक्सेल, एमएस-पावरपॉइंट)
  6. नेटवर्किंग और संचार
  7. डेटाबेस मूल बातें
  8. सुरक्षा उपकरण
  9. वायरस, इत्यादि.

जनरल नॉलेज (General Awareness)

  • प्रमुख मुख्यालय
  • महत्वपूर्ण दिन
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स
  • केंद्र सरकार की योजनाएँ
  • बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता,
  • सामयिकी
  • बैंकिंग जागरूकता
  • मुद्राओं
  • महत्वपूर्ण स्थान
  • पुस्तकें और लेखक
  • पुरस्कार
  • आरबीआई परिपत्र-आधारित प्रश्न,
  • व्यवसाय और अर्थव्यवस्था से संबंधित ज्ञान
  • महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ
  • लेटेस्ट केंद्रीय बजट, इत्यादि.

फाइनेंसियल ज्ञान (Financial Awareness)

  • आरबीआई, सेबी, आईआरडीए, एफएसडीसी, एवं अन्य राष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों और आईएमएफ, विश्व बैंक, एडीबी, यूएन आदि जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की जानकारी.
  • संक्षिप्तीकरण और आर्थिक शब्दावली
  • बैंकिंग शर्तें
  • मुद्रा बाजार का ज्ञान
  • बजट
  • लेटेस्ट बैंकिंग सेवायों में बदवाल के कारण, इत्यादि.

IBPS Clerk Syllabus PDF Download

यदि आप आईबीपीएस क्लर्क सिलेबस पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.

IBPS Clerk Syllabus 2024 – FAQ

IBPS Clerk चयन प्रक्रिया क्या है?

आईबीपीएस क्लर्क पद पर भर्ती होने के लिए प्री और मेंस लिखित परीक्षा पास करनी होती है, प्री परीक्षा पासिंग प्रकार की होती है.

क्या IBPS Clerk परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ, इस आईबीपीएस क्लर्क के प्री और मेंस दोनों परीक्षा में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है.

IBPS Clerk Pre परीक्षा में किन – किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है?

आईबीपीएस क्लर्क प्री परीक्षा में रिजनिंग, गणित और अग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं.

IBPS Clerk Mains परीक्षा में किन – किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते है?

आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा में रिजनिंग, गणित, अग्रेजी, जनरल नॉलेज, कंप्यूटर और फाइनेंसियल ज्ञान संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं.

Advertisements