Advertisements

UPSC Syllabus 2024

आईएएस सिलेबस यूपीएससी द्वारा जारी कर दिया गया है, जो उम्मीदवार आईएएस की परीक्षा देकर इस पद पर चयनित होना चाहते हैं उनको इस परीक्षा की तैयारी आईएएस सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के अनुसार करनी चाहिए ताकि कोई भी विषय छूटे ना क्योंकि आईएएस एक जानी मानी परीक्षा है, इसके लिए हर साल लाखों उम्मीदवार परीक्षा देते हैं, इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी मिलती है, तथा इसमें सफल होने के लिए एक अलग ही होड़ मची रहती है।

UPSC का फुल फॉर्म यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन होता है। आज आप IAS Exam Pattern और आईएएस सिलेबस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में प्राप्त करेंगे। IAS का पूरा नाम Indian Administrative Services होता है, आइये UPSC सिलेबस हिंदी में जानने का प्रयास करते हैं. IAS की परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है और लगभग 10 लाख परीक्षार्थी हर साल इसमें भाग लेते हैं। IAS की परीक्षा भारत की सबसे कठिन और प्रसिद्ध परीक्षाओं में से एक है।

यूपीएससी सिलेबस

यदि आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं तो आपको प्रतियोगियों की संख्या देखकर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ ही अभ्यर्थी इस परीक्षा को लेकर सीरियस और योग्य होते हैं. इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है बस Upsc Syllabus को कण्ठस्थ करने की जरूरत है, ताकि आप रिजल्ट में अच्छे अंक प्राप्त करें।

UPSC Exam Pattern

यूपीएससी के द्वारा इस परीक्षा को तीन चरणों मे आयोजित की जाती है, पहले चरण की परीक्षा को प्रिलिम्स (बहुविकल्पीय), दूसरे चरण को मुख्य परीक्षा ( वर्णनात्मक – Descriptive) और अंतिम चरण में इंटरव्यू (साक्षात्कार) का आयोजन किया जाता है।

Prelims ➡️ Mains ➡️ Interview

IAS Prelims Exam Pattern

UPSC Pre Syllabus की बात करें तो इसके अंतर्गत 2 परीक्षा होती है। जिसमें पहली परीक्षा सामान्य अध्ययन (General Studies) एवं दूसरी परीक्षा सीसैट (CSAT) होती है तथा मुख्य परीक्षा तक पहुचने के लिए प्रारम्भिक परीक्षा के इन दोनों परीक्षाओं को पास करना जरूरी होता है। सामान्य अध्ययन की परीक्षा को पास करने के लिए मेरिट बनती है, जबकि सीसैट में 33% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है।

दोनों परीक्षाओं में नेगेटिव मार्किंग होती है और गलत उत्तर देने पर ⅓ नम्बर काट लिया जाता है। नीचे दी गई तालिका के माध्यम से आप UPSC Exam Pattern in hindi को भलीभांति समझ सकते हैं-

पेपरप्रकारप्रश्नों की संख्याअंकसमय
सामान्य अध्ययनवस्तुनिष्ठ1002002 घण्टा
CSATवस्तुनिष्ठ802002 घण्टा

UPSC Syllabus

नीचे हमने संघ लोक सेवा आयोग के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी दी है;

सामान्य अध्ययन (General Studies)

इस परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अध्ययन के कुल तीन प्रश्नपत्र की परीक्षा देनी पड़ती है, जिसमें मुख्यतः भारतीय राज्यव्यवस्था, भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकि, अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध और करेंट अफेयर्स से सम्बंधित टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं तथा चौथा पेपर एथिक्स का होता है, जिसमें उम्मीदवार से आईएएस के कार्य तथा उसके कर्तव्य, ईमादारी, न्याय और अन्य सामाजिक बिंदुओं से प्रश्न पूछे जाते हैं।

CSAT

प्रारम्भिक परीक्षा के द्वितीय पेपर में उम्मीदवार के तर्क और विश्लेषणात्मक, पढ़ने की समझ, निर्णय लेने इत्यादि तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।

UPSC IAS Mains Exam Pattern और UPSC Hindi Medium Syllabus

उम्मीदवार प्रीलिम्स को सफलता पूर्वक पास करने बाद मुख्य परीक्षा देनी होती है जो वर्णनात्मक (Descriptive) होती है। इसमें मुख्यतः 9 पेपर होते हैं और मेरिट बनाते समय केवल 7 पेपर को सम्मिलित किया जाता है। भाषाओं के ज्ञान हेतु दो परीक्षाएं (300 पूर्णांक में 02 पेपर, इसे क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 25% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है) आयोजित की जाती हैं और बाकी 7 पेपर जनरल स्टडीज और निबन्ध का होता है।

पेपरविषयअवधिअंक
पेपर Aकोई भी मान्य भारतीय भाषा3 घण्टे300
पेपर Bअंग्रेजी3 घण्टे300
पेपर Iनिबन्ध3 घण्टे250
पेपर IIसामान्य अध्ययन I3 घण्टे250
पेपर IIIसामान्य अध्ययन II3 घण्टे250
पेपर IVसामान्य अध्ययन III3 घण्टे250
पेपर Vसामान्य अध्ययन IV3 घण्टे250
पेपर VIवैकल्पिक I3 घण्टे250
पेपर VIIवैकल्पिक II3 घण्टे250

अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और सिक्किम राज्यों के उम्मीदवारों के लिए पेपर A अनिवार्य नहीं है। भारतीय भाषा का पेपर संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किसी भी भाषा का चुनाव कर सकते हैं।

विषयसिलेबस
सामान्य अध्ययन Iभारतीय विरासत और संस्कृति, विश्व का इतिहास और भूगोल
सामान्य अध्ययन IIशासन, संविधान, सामाजिक न्याय, राजनीति, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध
सामान्य अध्ययन IIIप्रद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विभिन्नता, पर्यावरण, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन
सामान्य अध्ययन IVईमानदारी, आचार-विचार, कौशल

पर्सनल इंटरव्यू (पूर्णांक- 275 अंक)

जो अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है तथा उन्हें यूपीएससी बोर्ड के वरिष्ठ चयनकर्ताओं के सवालों के जवाब देने होते हैं। फाइनल मेरिट और रैंक मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू (1750+275= 2025) के अंकों को जोड़कर बनाई जाती है।

UPSC Syllabus PDF Download

अगर आप UPSC Syllabus PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं, आपको बता दें कि अधिसूचना में ही नीचे यूपीएससी सिलेबस PDF फॉर्मेट में होता है। इसके अलावा अगर आप चाहें तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या IAS बनना आसान है?

बिल्कुल नहीं, क्योंकि यह देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, या फिर ये कहें कि यह देश की सबसे कठिन परीक्षा है तो ज्यादा बेहतर होगा।

IAS बनने के लिए कितने साल की तैयारी पर्याप्त होगी?

वैसे तो इस परीक्षा के लिए आपको बहुत ही पहले से तैयार होना होगा लेकिन गंभीर रूप से कॉलेज के प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने के बाद IAS की परीक्षा की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

IAS की सैलरी कितनी होती है?

IAS की शुरुआती सैलरी 56,100 से शुरू होती है, जिसमें यात्रा भत्ता, महंगाई भत्ता, किराया भत्ता इत्यादि अलग से जोड़ा जाता है।

यूपीएससी IAS का सिलेबस क्या होता है?

यूपीएससी IAS की परीक्षा में मुख्यतः 9 पेपर होते हैं और मेरिट बनाते समय केवल 7 पेपर को सम्मिलित किया जाता है। 2 पेपर भाषा (300 पूर्णांक के होते है , इसे क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 25% अंक प्राप्त करना जरूरी होता है) और बाकी 7 पेपर जनरल स्टडीज और निबन्ध के होते हैं। इसके बाद उम्मीदवार का साक्षात्कार भी होता है, और इसके बाद इसका फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाता है।

आईएएस बनने के लिए कौन सी बुक पढ़नी चाहिए?

UPSC आईएएस की तैयारी के लिए एम. लक्ष्मीकांत की राजनीतिक विज्ञान, नितिन सिंघानिया (आर्ट और कल्चर),
गोह चेंग लेओंग (भूगोल) की लिखी सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी, ऑक्सफोर्ड पब्लिशर्स द्वारा ऑक्सफोर्ड स्कूल एटलस (भूगोल), रमेश सिंह (अर्थव्यवस्था) की लिखी इंडियन इकोनॉमी इकोनॉमिक सर्वे बाई मिनिस्ट्री (इकोनॉमी) इत्यादि बुक्स पढ़नी चाहिए

आईएएस के सिलेबस में क्या-क्या आता है?

आईएएस के सिलेबस में मुख्यतः सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं, इसके अलावा सिलेबस के लिए पूरा लेख पढ़ें।

आईएएस के कितने पेपर होते हैं?

यूपीएससी IAS मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिसमें दो क्वालिफाइंग पेपर और 7 मेरिट-आधारित पेपर शामिल होते हैं।

आईएएस बनने के लिए कितने नंबर चाहिए?

आईएएस बनने के लिए मुख्य परीक्षा में लगभग 900 नंबर से अधिक अंक आने चाहिए, इस परीक्षा में रिजर्व लिस्ट भी होती है।

सीसैट पेपर क्या है?

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं, सामान्य अध्ययन पेपर II को सीसैट के नाम से जाना जाता है। इसका फुल फॉर्म Civil Services Aptitude Test होता है।

Advertisements