Advertisements

Haryana TET HTET Answer Key 2023

बोर्ड ऑफ एजुकेशन हरियाणा ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 02 दिसंबर और 03 दिसंबर के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया गया था, इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, अब परीक्षा के समापन के पश्चात आयोग ने उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए HTET Official Answer Key 2023 को डाउनलोड कर सकते हैं।

HTET उत्तर कुंजी को आज यानी 04 दिसंबर को जारी किया गया है, अब इसके बाद रिजल्ट को भी जल्द हो जारी किया गया है, परंतु इसके बारे में कोई भी सूचना आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित नहीं की गई है। यदि आप किसी प्रश्न के प्रति आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो आप 06 दिसंबर 2022 के बीच तक उचित शुल्क देकर दर्ज करा सकते हैं।

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा के बारे में संक्षिप्त विवरण

फॉर्म का नामहरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन फॉर्म
फॉर्म बोर्ड का नामबोर्ड ऑफ एजुकेशन, हरियाणा भिवानी
पद का नामशिक्षक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीउत्तर कुंजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bseh.org.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा आवेेेदन की शुरुआत30/10/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़10/11/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि10/11/2023
फॉर्म सुधार तिथि11-12 नवम्बर 2023
परीक्षा तिथि02-03 दिसम्बर 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि24/11/2023
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि04/12/2023

योग्यता

पीआरटी शिक्षक (प्रथम स्तर)न्यूनतम 50% अंको के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण / अपीरिंग और एलिमेंट्री एजुकेशन / स्पेशल एजुकेशन / बी.ई.एड में 02 साल का डिप्लोमा या न्यूनतम 45% अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और एलिमेंट्री एजुकेशन / स्पेशल एजुकेशन / बी.ई.एड में 02 साल का डिप्लोमा या किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री और एलिमेंट्री एजुकेशन / स्पेशल एजुकेशन /बी.ई.एड में 02 वर्षीय डिप्लोमा
टीजीटी शिक्षक कक्षा 6वीं से 8वीं तक (द्वितीय स्तर)न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री और एलिमेंट्री एजुकेशन में 02 वर्षीय डिप्लोमा या न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और बी.एड / विशेष बी.एड डिग्री या कक्षा 12वीं, 50% अंकों के साथ और 4 वर्षीय बीए बी.एड / बी कॉम बी.एड डिग्री।
पीजीटी शिक्षक (तृतीय शिक्षक)न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और बी.एड डिग्री।

HTET उत्तर कुंजी ऐसे करें डाउनलोड

यदि आप उत्तर कुंजी को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े –

  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद आप नीचे की तरफ स्क्रॉल करते हुए “News” वाले अनुभाग तक जाएं।
  3. फिर आप उसमें से “ANSWER KEY HTET-2023 LEVEL-1 LEVEL-2 & LEVEL-3” इस वाले लिंक पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, उसमें आप अपनी उत्तर कुंजी को सेलेक्ट कर पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने के सम्बंध में सूचना

सभी सम्बन्धित को एतद्वारा सूचित किया जाता है कि बोर्ड कार्यालय द्वारा दिनांक 02.12.2023 व 03.12.2023 को आयोजित करवाई गई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) लेवल-1 (PRT), लेवल-2 (TGT) व लेवल-3 (PGT) से सम्बन्धित सभी विषयों की डॉफ्ट उत्तरकुंजी दिनांक 03.12.2023 सांय से बोर्ड कार्यालय की वेबसाईट www.bseh.org.in पर सार्वजनिक कर दी गई है।

यदि किसी अभ्यर्थी को प्रश्न-पत्र बुकलेट में दिए गए किसी प्रश्न अथवा उत्तरकुंजी में दिए गए किसी प्रश्न के उत्तर (विकल्प) के बारे में कोई आपत्ति हो तो इस सम्बन्ध में पूर्ण तथ्यों / प्रमाण सहित दिनांक 04.12.2023 से 06.12.2023 सांय 5.00 बजे तक अपनी आपत्ति; 1000/- रूपए प्रति प्रश्न के लिए निर्धारित शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय की वैबसाइट पर जारी किए गए पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज करवा सकते हैं।

यदि किसी प्रश्न के सम्बन्ध में दर्ज करवाई गई आपत्ति सही पाई जाती है तो उस प्रश्न के लिए जमा करवाया गया शुल्क; परीक्षा परिणाम घोषित होने से तीन मास के अन्दर सम्बन्धित अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध करवाए गए बैंक खाते में वापिस (Refund) कर दिया जाएगा। दिनांक 06.12.2023 सांय 5 बजे के पश्चात् प्रश्न-पत्र व उत्तरकुंजी के सम्बन्ध में किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आपत्ति पर किसी भी स्थिति में कोई विचार नहीं किया जाएगा और इस बारे कोई पत्राचार भी नहीं किया जाएगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

लेवल 1 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंलेवल 2 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंलेवल 3 की उत्तर कुंजी डाउनलोड करें
उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
Advertisements