
एजुकेसन बोर्ड ऑफ हरियाणा (HTET) की Answer Key जारी हो चुकी है।
इसे आप ऑफिसियल वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। या नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
इसकी परीक्षा 16 और 17 नवंबर 2019 को आयोजित की गई थी। जिसमे सभी उम्मीदवार भाग लिये थे।
यदि आप जारी आंसर की में कोई उत्तर गलत पाते है तो आप ऑब्जेक्शन डाल सकते है।
ऑब्जेक्शन डालने की तिथि 21 नवंबर से 25 नवंबर 2019 के बीच है आप ऑब्जेक्शन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाल सकते है।
HTET Answer Key 2019
परीक्षा की आंसर की पीडीएफ लेबल 1/2/3 सभी की मौजूद है। लेबल 1 (कक्षा 1से 5 तक ) उसके बाद लेबल 2 (कक्षा 5 से 8 तक) और लेबल 3 (कक्षा 9 से 12) तक की आंसर की A/B/C/D सभी सेट की मौजूद है।
जिसको अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है।
आंसर की हिंदी / अंग्रेजी / पंजाबी / संस्कृत / अर्थव्यवस्था / वाणिज्य / भूगोल / अर्थव्यवस्था / सभी विषयों की जारी की गई है।
HTET के इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते है।
HTET लेवल 1 परीक्षा पास करके आप प्राइमरी टीचर बन सकते है। यदि आप HTET के लेवल 2 को पास करेंगे तो TGT टीचर बन सकते है।
जो कक्षा 6 से 8 तक को पढ़ाते है। इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न 1 नंबर का होता हैं। इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्क नहीं होता है।
यदि आयोग द्वारा डाली गई आंसर की के खिलाफ कोई भी अभ्यार्थी आपत्ति डालना चाहता है तो डाल सकता है।
आपत्ति डालने की तारीख 14 से 21 नवंबर थी लेकिन आपत्ति डालने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 25 नवंबर कर दिया गया है।
How To Download Answer Key
HTET आंसर की जारी हो चुकी है जो भी उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी आंसर की पर आपत्ति डालना चाहता है।
वो उम्मीदवार आपत्ति डाल सकता है। यदि जारी आंसर की में कोई उत्तर गलत हो तो।
आपत्ति डालने के बाद यदि आपके द्वारा दिया हुआ उत्तर सही पाया जाता है तो उम्मीदवारों को इसका पूरा फायदा मिलेगा।
आंसर की डाउनलोड करते वक्त सभी उम्मीदवारों को ओएमआर शीट डाउनलोड करने का भी बिकल्प मिलेगा।
आंसर की डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं उसके बाद डाउनलोड आंसर की विकल्प पर क्लिक करे।
उसके बाद अपना प्रश्न पुस्तिका सेट चुने सेट चुनने के बाद आप अपना रोल नंबर दर्ज करें ।
उसके बाद आपकी आंसर की पीडीएफ और ओएमआर शीट दोनो डाउनलोड कर ले।
महत्वपूर्ण लिंक्स। SARKARI ALERT |
डाउनलोड आंसर की | लेबल 1|लेबल 2|लेबल 3 |
ऑफिसियल वेबसाइट | क्लिक करें |