PayManager: पेमैनेजर लॉगिन और सैलरी स्लिप डाउनलोड कैसे करें?

PayManager: पेमैनेजर राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया एक राजस्थान योजना के अंतर्गत एक पोर्टल है, जिसका उपयोग वेतन बिल तैयार करने के लिए किया जाता है, जिसे राजस्थान सरकार के पंचायती राज कर्मचारियों के लिए विकसित किया गया है। यह पोर्टल इन कर्मचारियों के वेतन बिल तैयार करने के लिए सामान्य और एकीकृत मंच प्रदान करता है, जिसके सॉफ्टवेयर न केवल वेतन बिल तैयार करने की सुविधा प्रदान करता है बल्कि डीए एरियर, बोनस, एरियर तैयार करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

ऐसे में मैं आपको PayManager के साथ-साथ Pre Paymanager, Pri Paymanager, paymanager 2 raj nic in, Paymanager Login के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, जिसका उपयोग कर आप भी आसानी से घर बैठे अपने वेतन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे कि आपका समय बचेगा, और आप बचे हुए समय में कोई और काम भी कर सकेंगे।

PayManager
PayManager

Pre PayManager से संबंधित संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामPayManager
किस राज्य द्वारा शुरू किया गया हैराजस्थान
विभाग का नामवित्त विभाग
लाभार्थीराजस्थान राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी
वर्ष2023
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://paymanager.rajasthan.gov.in/

PayManager के मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि सरकारी कर्मचारियों का वेतन से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करवाना, जिसके बाद वे सिर्फ इस पोर्टल पर आकर सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, इस प्रक्रिया में सारे कार्य को पेपरलेस बनाना भी सरकार का एक मुख्य उद्देश्य था। यानी कि साफ शब्दों में कहा जाय तो वेतन और भत्ते की जानकारी हेतु PayManager Rajasthan पोर्टल को शुरू किया गया है।

paymanager 2 raj nic in के लाभ क्या-क्या हैं?

इस पोर्टल (पेमैनेजर) का निम्नलिखित लाभ हैं –

  1. वेतन और भत्ते की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
  2. यह सब जानकारी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
  3. इन सब में सारी प्रक्रियाएं पेपरलेस हैं।
  4. पहले होता था कि कितना टैक्स कटा और और कितना भत्ता मिला है इन सब की जानकारी साफ तौर पर नहीं मिल पाती थी, परंतु अब आप ये सब जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  5. राजस्थान राज्य के सभी कर्मचारी PayManager पोर्टल पर HOD Registration, Bank Registration, आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  6. आप।सैलरी स्लिप को प्रिंट भी कर सकते हैं।
  7. राज्य के सभी कर्मचारी GA 55 को डाउनलोड तथा प्रिंट कर सकते हैं।

Paymanager Login कैसे करें?

इसके लिए यानी कि Paymanager Login के लिए निम्नलिखित चरणों का इस्तेमाल कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें
  2. इसके बाद आपको दाहिनी ओर लॉगिन वाले अनुभाग में चार ऑप्शन दिखाई देंगे-
    • DDO
    • Employee
    • Department
    • Sub DDO
  3. इनमें आपको जिस रूप में भी लॉगिन करना है, आप रेडियो बटन द्वारा उन्हें चुनें।
  4. फिर उसके बाद आप यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करें।
  5. फिर नीचे दिए गए कैप्चा को दर्ज कर, “Login” बटन पर क्लिक करें।
  6. क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे।
Paymanager Login
Paymanager Login

Paymanager Bank Registration कैसे करें?

आपको Paymanager Bank Registration करना है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप https://paymanager.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।
  2. इसके बाद आप लॉगिन बटन के नीचे ध्यान से देखेंगे तो आपको “Bank Registration” का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करें।
Bank Registration
Bank Registration
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी-
    • नाम
    • यूजर नाम
    • ट्रेजरी या बैंक
    • ट्रेजरी या बैंक कोड
    • सब ट्रेजरी कोड
    • पूरा पता
    • ई-मेल
    • फोन नम्बर
    • ऑफिस का नाम
    • पासवर्ड
    • पुनः पासवर्ड
  2. दर्ज करके “Verify Contact” पर क्लिक करके अपने आप को Paymanager Bank Registration कर सकते हैं।
Paymanager Bank Registration
Paymanager Bank Registration

Paymanager2.raj.nic.in forgot password को रिसेट कैसे करें?

यदि आप Paymanager2.raj.nic.in forgot password को रिसेट करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आपको “https://paymanager.rajasthan.gov.in/” पर विजिट करना होगा।
  2. उसके बाद आपको लॉगिन बटन के नीचे “Forgot Password(Employee Login)” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
Forgot Password(Employee Login)
Forgot Password(Employee Login)
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें की पहला ऑप्शन “Password Reset” तथा दूसरा ऑप्शन “Mobile Change Request” का होगा।
  2. जहाँ आपको जो करना है तो उसके सामने रेडियो बटन पर क्लिक कर देंगे।
  3. उसके बाद आपको कुछ विकल्पों को भरना होगा, जो कि निम्नलिखित है-
    • Employee Id
    • Bank Account Number
    • Date of Birth
    • Mobile Number(Optional)
  4. इसके बाद आप नीचे दिए हुए “Submit Details” वाले बटन पर क्लिक करके Paymanager2.raj.nic.in forgot password को रिसेट कर सकते हैं।
Paymanager2.raj.nic.in forgot password
Paymanager2.raj.nic.in forgot password

HOD Registration कैसे करें?

PayManager पोर्टल पर HOD Registration के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  1. आप “https://paymanager.rajasthan.gov.in/” पर विजिट करें।
  2. विजिट करते ही दाहिनी ओर ध्यान से देखने पर आपको “HOD Registration” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।
HOD Registration
HOD Registration
  1. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आओ निम्नलिखित चीजों को भरना होगा-
    • Select DepartMent 
    • IFMS UserName
    • IFMS Password
    • Employee ID या Nicuid में से किसी एक के रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा।
    • EmployeeID/NICUID
    • PayManager Name
    • PayManager Email
    • PayManager Mobile No
    • IFMS Name
    • IFMS Email
    • IFMS Mobile No
  2. इसके बाद आपको नीचे दो चेक बॉक्स दिखाई देंगे, जिसमें की आप ओटीपी दर्ज कर या DSC सर्टिफिकेट चेक कर आप HOD Registration कर सकते हैं।

Paymanager Salary Slip Download कैसे करें?

यदि आपको Paymanager Salary Slip Download करना है तो आप निम्नांकित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  1. सर्वप्रथम आप https://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ पर विजिट करें।
  2. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको “Employee” वाले रेडियो बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. फिर आप उपर अपना यूजरनाम और पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर “Login” बटन पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे, उसके बाद आपको उसमें से “Employee Corner” पर क्लिक करना होगा
  5. उसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन लिस्ट के रूप में प्रदर्शित हो जाएंगे, उसमें से आपको सबसे नीचे “Employee Report” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  6. फिर आपके सामने मिनी लिस्ट के रूप में कुछ ऑप्शन प्रकट होंगे, उसको आप “Payslip” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  7. तत्पश्चात आपके सामने एक छोटा सा पेज खुलेगा, उसमें आप महीना, वर्ष इत्यादि का चयन करके “Submit” वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  8. क्लिक करते ही आपके सामने आपकी सैलरी स्लिप आ जाएगी फिर आप उसे आसानी से डाउनलोड तथा प्रिंट कर सकते हैं।
  9. आप इन सब प्रक्रमों को करकर Paymanager Salary Slip Download कर सकते हैं।
Paymanager Salary Slip Download
Paymanager Salary Slip Download

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

PayManager क्या है?

यह राजस्थान सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा पोर्टल है, जिसके द्वारा सरकारी कर्मचारी अपने वेतन और भत्ते की जानकारी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

क्या इस पोर्टल की सहायता से सैलरी स्लिप को।डाउनलोड कर सकते हैं?

हाँ, इस पोर्टल की सहायता से आप महीने के अनुसार अपनी सैलरी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या इस पोर्टल का उपयोग राजस्थान राज्य के आम नागरिक भी कर सकते हैं?

नहीं, इस पोर्टल का उपयोग राज्य के आम नागरिक नहीं कर सकते हैं।

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम https://paymanager.rajasthan.gov.in/ है।

आशा है आपको PayManager तथा Paymanager Salary Slip Download कैसे करें के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी, इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।