How to Find AO Code For PAN Application: भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड जारी किए जाते हैं, पैन कार्ड पर आवेदक की कई जानकरी दी गई होती है जिसमें से एक जानकारी AO Code की होती है, बहुत से लोगों के पैन कार्ड बन चुके है, लेकिन उनको अपने AO Code के बारे में कोई जानकारी नही है, AO Code पैन कार्ड के महत्वपूर्ण जानकारियों में से एक है, AO Code of my location का पता चलता है, यदि आपके पास पैन कार्ड है या आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको Area Code Kya Hota Hai के बारे में पता होना जरूरी है।
यदि आपके पास पैन कार्ड है और आप AO कोड के बारे में नहीं जानते हैं तो आप इस लेख में बने रहें क्योंकि हम आज आपको इस लेख के माध्यम से what is ao code in pan card? AO Code की जरूरत क्या है और AO Code कैसे खोजें? इसकी पूरी जानकारी देगें।
Area Code For PAN – संक्षिप्त विवरण
पैन कार्ड जारी कर्ता | आयकर विभाग, भारत सरकार |
लेख का नाम | What Is AO Code – एओ कोड क्या होता है, और कैसे ढूंढे? |
लेख कैटेगरी | सरकारी योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
उद्देश्य | वित्तीय विभाग में मदद, टैक्स भरना और पहचान पत्र के रूप में |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in/ |
AO Code का फूल फॉर्म
AO Code का फुल फॉर्म – Assessing Officer कोड होता है, और हिंदी में इसका मतलब आकलन अधिकारी होता है जो टैक्सेशन से जुड़े क्षेत्राधिकार का निर्धारण और आकलन करता है।
what is AO Code?
AO Code का पूरा नाम Assessing Officer होता है, AO Code आपके जिले का एरिया कोड होता है जिसमें AO एरिया कोड, रेंज टाइप कोड और AO नंबर होता है, जो Ao कोड को पूरा करता है यह एक प्रकार का कोड होता है जो किसी विशेष एरिया को इंगित करता है जिससे कि अधिकारियों को देखते ही पता चल जाए कि इस पैन कार्ड का एरिया और कार्य क्या है।
यदि आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आपको एओ कोड की आवश्यकता होगी, जिसको आप विभाग के अधिकारी से पूछ सकते हैं या ऑनलाइन माध्यम से अपनी कुछ महत्वपूर्ण जनकारी देकर प्रदान कर सकतें हैं, AO कोड को आप कार्यालय आवसीय क्षेत्र के आधार पर शहर की जानकारी देकर प्राप्त कर सकते हैं।
क्रमांक | संबंधित लेख |
1 | PAN Card Apply Online |
2 | Instant PAN Card |
3 | PAN Card Status |
4 | PAN Card Download |
5 | PAN Link To Aadhar |
6 | PAN Aadhar Link Status |
7 | PAN Card Lost |
8 | PAN Card Reprint |
9 | EPFO PAN Card link Online |
AO Code के प्रकार
एओ कोड पैन कार्ड से सम्बंधित एक महत्वपूर्ण कोड है जो भारत मे रह रहे सभी नागरिकों और कर्मचारियों के लिए जरूरी है, Ao कोड की मदद से सरकार आम नागरिकों और कर्मचारियों और बिजनेस की श्रेणी की पहचान करता है, AO कोड 2 प्रकार के होते हैं एओ कोड एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट या आप Ao कोड की सूची Protean egov Technology Limited पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।
- भरतीय सेना ( आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) या रक्षा कार्मिक ( Defence Personnal)
- सामान्य नागरिक
भारतीय सेना और रक्षा कार्मिक :- इस भाग में सिर्फ भारतीय सेना और रक्षा कार्मिक के लोगों के लिए AO कोड बनाया गया है, इस कोड का उपयोग सिर्फ वही व्यक्ति कर सकता है जो सेना अथवा वायु सेना में कार्यरत है यदि कोई सेना का उम्मीदवार ड्यूटी पर कार्यरत होते समय अपना पैन कार्ड आवेदन करता है तो उसको सेना और रक्षा कार्मिक कोर्ट का उपयोग करना होगा।
अन्य सभी सामान्य नागरिक :- भाग 2 में सेना व वायु सेना अकादमी को छोड़कर अन्य सभी सामान्य नागरिकों के लिए एओ कोड बनाया गया है यदि आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करते हैं और आप भारतीय सेना और रक्षा अनुसंधान से संबंधित व्यक्ति नहीं है तो आपको भाग 2 कोड का उपयोग करना होगा।
इंडिविजुअल | वेतन, या वेतन सहित संयोजन, व्यवसाय से आय या व्यापार आय सहित संयोजन, ए.ओ. कोड कार्यालय के पते के अनुसार होना चाहिए (*) अन्य सभी मामलों के लिए, ए.ओ. कोड आवासीय पते के अनुसार होना चाहिए। |
यदि आपके पास कंपनी , पार्टनरशिप फर्म, ट्रस्ट, स्थानीय प्राधिकरण, व्यक्तियों का निकाय, व्यक्तियों का संघ, हिंदू अविभाजित परिवार, कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति, सीमित देयता भागीदारी, सम्बंधित यदि कोई बिजनेस है आपका तो आपका AO कोड ऑफिस पते के अनुसार होना चाहिए।

HOW TO FIND AO Code – अपना AO कोड कैसे खोजें
यदि आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और आपको अपना AO कोड पता नहीं है और आप अपने AO कोड की जानकारी/ AO कोड खोजना की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी प्रक्रियाओं को स्टेप वाइज फॉलो करें और अपने शहर संबंधित एओ कोड को आसानी से प्राप्त करें।
अपने शहर का एओ कोड प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम गूगल में आपको AO CODE लिखकर सर्च करना होगा, उसके बाद आपको सर्च पेज पर “PAN AO Code – NSDL Tax Information Network (TIN) – Search” लिखा हुआ विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

क्लिक करते ही NSDL PAN का एक नया पेज खुलेगा, जिस पर AO Code संबंधित कुछ प्रमुख जानकारी दी गई होगी, जिसको आप पढ़ सकते हैं या अपने शहर संबंधित AO Code को खोजने के लिए नीचे पेज की नीचे की तरफ जाएं जहां आपको अल्फाबेट वाइज, सभी जिलों/शहरों के नाम के पहले अक्षर A से Z तक अंग्रजी वर्णमाला मिलेगी, आप जिस शहर का AO CODE खोजना चाहते हैं उस शहर के नाम के पहले अक्षर के विकल्प पर क्लिक करें।

- उदहारण के तौर पर मुझे लखनऊ का AO Code जानना है तो मैं “L” अक्षर पर क्लिक करूंगा।
- L लेटर पर क्लिक करते हैं ही L से सम्बंधित सभी शहरों के नाम स्क्रीन पर खुल जाएंगे, जैसा कि नीचे इमेज में दर्शया गया है।

- नया पेज खुलने के बाद मैं अपने शहर लखनऊ पर क्लिक करूँगा।
- क्लिक करते ही लखनऊ शहर के तहत आने वाले सभी शहरों के AO Code खुल जाएंगे जिसको मैं अपने शहर के अनुसार देख कर नोट कर लूंगा और पैन कार्ड आवेदन करते समय वही AO CODE का यूज करूँगा। जो आप भी कर सकतें हैं।

AO CODE कैसे खोजें
हम आपको AO CODE खोजने का दूसरा तरीका बता रहे हैं जिसके माध्यम से भी आप अपने शहर के AO Code को खोज सकते हैं –
- यदि आप लखनऊ शहर के छोटे से गांव में रहते हैं और आपको अपना AO कोड को खोजना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल में एनएसडीएल AO CODE लिखकर सर्च करना होगा।
- उसके बाद आपको सर्च पेज पर “PAN AO Code – NSDL Tax Information Network (TIN) – Search” लिखा हुआ विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- उसके बाद अपने शहर के अल्फाबेट पर क्लिक करें जिसके बाद आपके शहर का नाम आपको दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।

- उसके बाद लखनऊ शहर के अंतर्गत आने वाले सभी गांव/शहर के नाम का AO CODE वाला पेज खुल जाएगा, जिसमें आप अपने कंप्यूटर/मोबाइल में “फाइंड फीचर्स” की मदद से अपने गांव के नाम को सर्च कर सकते हैं।
- उसके बाद आपके गांव/शहर का Pan Card Ao Code आपके स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगा जिसको आप देख सकते हैं एवं पैन कार्ड आवेदन के लिए उपयोग कर सकतें हैं।
AO Code FAQs
AO CODE एरिया कोड होता है जो किसी ब्यक्ति के निवास स्थान और कैटगरी को दर्शाता है।
AO Code आपके जिले के एरिया का कोड होता है, जिससे अससेसिंग ऑफिसर को आयकर टैक्स निर्धारण करने के लिए सहायता मिलती है।
जी हाँ, पैन कार्ड बनवाने के लिए AO CODE जरूरी है क्योंकि AO CODE के आधार पर सरकार को लोंगो के एरिया और इनकम के आधार पर टैक्स लेने में सुविधा होती है।
हाँ, यदि आप अपना निवास बदलते है तो आप अपने एओ कोड को बदल सकते हैं।