Dakhil Kharij : जैसा कि आपको पता होगा कि बिहार में Mutation की जरूरत आपको नया जमीन खरीदने के वक्त लगती है, पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी, परंतु अब आप Online Mutation कर सकते हैं। जब आप कोई नई जमीन खरीदते हैं तो आपको उसकी रजिस्ट्री करवानी पड़ती है, रजिस्ट्री के उपरांत आपको दाखिल खारिज की आवश्यकता पड़ती है।
अब मैं आपको अपने इस लेख में dakhil kharij online के साथ – साथ आपको द्वारा पूछे गए सारे सवालों के बारे में बताऊंगा, यदि। आप भी Dakhil Kharij Registration और Dakhil Kharij login के अतिरिक्त ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे चेक करें के अतिरिक्त दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस के बारे में भी विस्तृत रूप से बताऊंगा।
इसके अतिरिक्त आप Bihar Bhumi पोर्टल पर ऑनलाइन एल० पी० सी० आवेदन करें/एल० पी० सी० आवेदन स्थिति देखें , भू – लगान, परिमार्जन, जमाबंदी पंजी देखें, अपना खाता देखें से जुड़ी और भी बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
दाखिल खारिज – संक्षिप्त विवरण
पोर्टल का नाम | बिहार भू लेख |
विभाग का नाम | भूमि अभिलेख अनुरक्षण विभाग |
लॉन्च किया गया | बिहार सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सभी नागरिक |
उद्देश्य | दाखिल खारिज कैसे देखें |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | http://biharbhumi.bihar.gov.in/ |
Dakhil Kharij Bihar login ऐसे करें
यदि आप Bihar Dakhil Kharij login करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम आप Land Record Bihar पर विजिट करें।
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर हरे बॉक्स में “ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें।
- फिर इसके बाद आप कैप्चा भरकर “Sign In” बटन पर क्लिक करें।

Bihar Dakhil Kharij Registration कैसे करें
इसे करने के लिए आप निम्न चरणों का पालन कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर हरे बॉक्स में “ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- यदि अपने रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आप वहीं पर अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन कर लें यदि आप नए उपयोग कर्ता हैं तो आप “Registration” पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप अपनी नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, स्थाई पता, पिन कोड इत्यादि दर्ज कर “Registration Now” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका फ़ोन पर एक OTP आएगा, उस ओटीपी को दर्ज कर proceed करेंगे तो आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

Dakhil Kharij Online Bihar कैसे करें
यदि आप online dakhil kharij करना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें –
- सर्वप्रथम आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर हरे बॉक्स में “ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें” पर क्लिक करें।

- उसके बाद आपके दाहिनी ओर अपना रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड के साथ कैप्चा दर्ज कर “Sign In” पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, वहां आप अपना “जिल / अंचल” चुनकर “नया दाखिल खारिज आवेदन करें” पर क्लिक करें।

- क्लिक करने के उपरांत आप अगले पेज पर अपना नाम, आवेदक और अभिभावक के बीच संबंध, आवेदक के अभिभावक का नाम, दाखिल खारिज का पता, मोबाइल नंबर के बाद अपना स्थाई पता दर्ज कर “Save & Next” पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपको Document Details जैसे document type, document number, date amount, Court name/ Issuing authority, district भरना होगा, फिर आपको आपको “Save As Draft And Next” पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Buyer Details डालना है, जैसे नाम, लिंग, जाति, मोबाइल नंबर इत्यादि भरकर अगर जमीन खरीदने वाला एक से अधिक है तो Add More क्लिक करना है और उसका detail भरना है, अगर एक से अधिक नहीं है तो Add More ना करें।
- इसके बाद आपको “Save As Draft And Next” पर क्लिक करना है।
- अब इसमें आपको Seller Details भरना है। यहाँ पर आपको name, Guardian name, relation, caste, gender, mobile, address भर देना है। अगर जमीन बेचने वाला एक से अधिक है तो Add More क्लिक करना है और उसका detail भरना है, अगर एक से अधिक नहीं है तो Add More ना करें।
- इसके बाद आपको Save As Draft And Next पर क्लिक करना है।
- अब आपको Plot Details भरना होगा, यहाँ पर आपको बस अपना हल्का, मौजा, थाना इत्यादि सिलेक्ट करना है।
- अब इसमें आपको khata number, खसरा number, transacted area 1, transacted area 2, chauhaddi south, chauhaddi east, chauhaddi north, chauhaddi west भर देना है। इसके बाद आपको “save as draft and next” पर क्लिक करना है।
- अगले चरण में आपको अब इसमें आपको Upload Documents करना है, यहाँ पर आपको अपने सारे जमीन के डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर करके यहाँ पर अपलोड कर देना है। इसके बाद आपको कैप्चा को डालना है और फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करना है। अब निचे दिए गए “Save” बटन पर क्लिक कर दें।
- आप बस अपना पंजीकरण संख्या नोट कर लें या फिर अपने स्मार्टफोन से फ़ोटो या स्क्रीनशॉट ले लें।
How to Check Dakhil Kharij Online | दाखिल खारिज कैसे देखें
Dakhil Kharij Online Apply करने के बाद आप “ड्राफ्ट / आवेदन किए गए दाखिल खारिज देखें” आप निम चरणों का पालन करें –
- dakhil kharij status देखने के लिए सर्वप्रथम आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर हरे बॉक्स में “ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें” पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके दाहिनी ओर अपना रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड के साथ कैप्चा दर्ज कर “Sign In” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, वहां आप अपना “जिल / अंचल” चुनकर “ड्राफ्ट / आवेदन किए गए दाखिल खारिज देखें” क्लिक कर आप dakhil kharij देख सकते हैं।

ऑनलाइन म्युटेशन स्टेटस बिहार कैसे देखें?
यदि आप बिहार में जमीन खरीदने से समबन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, आज मई आपको दाखिल खारिज की स्थिति चेक करने के विषय में बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन म्युटेशन स्टेटस बिहार कर सकते है, इसके अतिरिक्त आपके द्वारा पूछे गए सवाल जैसे What is mutation status? के साथ -साथ और भी सवालों के बारे में चर्चा करेंगे।
ऑनलाइन दाखिल खारिज कैसे चेक करें?
यदि आप घर बैठे dakhil kharij status check के बारें में जानना चाहते हैं तो आप निम्न चरणों का उपयोग कर सकते हैं –
- सर्वप्रथम बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
- उसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करने पर आप “दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति जानें ” इस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के उपरांत आपके सामने एक पेज खुलेगा, उस पेज में आप जिला , अंचल और वित्तीय वर्ष दर्ज कर proceed पर क्लिक कर देंगे।
- फिर इसके बाद केस नंबर, डीड नंबर,मौजा और प्लाट नंबर के साथ -साथ कैप्चा दर्ज कर Search पर क्लिक कर देंगे।
- उसके बाद आपके सामने एक स्लिप आ जाएगी, उसी के माध्यम दाखिल खारिज कैसे चेक करें bihar कर सकेंगे।

Dakhil Kharij Status – FAQs
जमीन के दाखिल खारिज का ऑनलाइन आवेदन आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर ऊपर हमारे द्वारा बताए गए चारणों का अनुशरण कर सकते हैं।
दाखिल खारिज को 15 से 20 दिन का समय लगता है।
दाखिल खारिज करने में 2000 रुपये से 3000 रुपये लगता है।
रजिस्ट्री 90 दिनों में कैंसिल हो सकती है।
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई Bihar Dakhil Kharij Online Apply तथा dakhil kharij status bihar जानकारी आपको पसंद आयी होगी, इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आप बिहार भूमि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Mufeed Manna Musu Ansari