FSSAI Various Post Final Result 2022| FSSAI के विभिन्न पोस्ट का रिजल्ट जारी

FSSAI Various Post Final Result 2022: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु FSSAI Various Post Vacancy 2022 निकाली थी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लिए थे उन सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी हो गया है, परीक्षा में भाग लिए उम्मीदवार अपना FSSAI Various Post Final Result 2022, Marks नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

FSSAI Various Post Stage II की परीक्षा 23 से 24 सितंबर 2022 को आयोजित की गई थी और आज 03 अक्टूबर 2022 को इस परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप इसके रिजल्ट के जांच करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे। रिजल्ट के साथ उम्मीदवार चाहें तो FSSAI Various Post Final Result 2022 Cut Off भी प्राप्त कर सकते हैं।

FSSAI Various Post Final Result 2022

एफ.एस.एस.ए.आई. विभिन्न पद भर्ती 2021 – संक्षिप्त विवरण

  • भर्ती का नाम: एफ.एस.एस.ए.आई. विभिन्न पद भर्ती 2021
  • भर्ती बोर्ड का नाम: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI)
  • पद का नाम: असिस्टेंट, टेक्निकल ऑफिसर तथा अन्य पद
  • कुल पद: 255
  • आवेदन की प्रक्रिया: ऑनलाइन
  • श्रेणी : result

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आगे बढ़ने से पूर्व उम्मीदवार नीचे दी गई महत्वपूर्ण तिथियों पर एक नजर डाल लें –

  • आवेेेदन की शुरुआत: 13/10/2021
  • आवेदन करने की आख़िरी तारीख़: 12/11/2021
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि: 12/11/2021
  • परीक्षा तिथि स्टेज II : 23 से 24 सितंबर 2022
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 16/09/2022
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि : 03/10/2022

आवेदन फीस

आवेदन फीस की सूचना निम्नलिखित है –

  • जनरल/ओबीसी/EWS : 1500/- रुपये
  • एससी/एसटी : 500/- रुपये
  • दिव्यांग/महिला : 500/- रुपये
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोड : शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान के जरिए किया जा सकता है।

आयु सीमा – 07/11/2021

इस भर्ती के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित आयुसीमा के मानदंडों का पालन करना होगा –

  • न्यूनतम आयु : 25 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 50 वर्ष (पोस्ट के अनुसार)

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामआयु-सीमा (07/11/202)कुल पद
असिस्टेंट30 साल33
टेक्निकल ऑफिसर30 साल125
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड I25 साल3
प्रिंसिपल मैनेजर50 साल1
असिस्टेंट डायरेक्टर एडमिन और फाइनेंस तथा लिगल35 साल6
असिस्टेंट डायरेक्टर टेक्निकल35 साल9
डिप्टी मैनेजर जर्नलिज्म/मॉस / पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंग35 साल6
फ़ूड अनलिस्ट35 साल4
सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर30 साल37
असिस्टेंट मैनेजर (IT)30 साल4
असिस्टेंट मैनेजर30 साल4
हिंदी ट्रांसलेटर30 साल1
पर्सनल असिस्टेंट30 साल19
IT असिस्टेंट30 साल3

योग्यता

पद का नामयोग्यता
असिस्टेंटकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से किसी भी वर्ग से स्नातक (बैचलर) डिग्री।
टेक्निकल ऑफिसरफ़ूड टेक्नोलॉजी या डेयरी टेक्नोलॉजी या बॉयोटेक्नोलॉजी या ऑयल टेक्नोलॉजी या फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग या फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी या फ्रूट और वेजीटेबल टेक्नोलॉजी या फूड सेफ्टी तथा फूड क्वालिटी एसोरेन्स में मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा / BE / B.TECH इंजीनियरिंग।

योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन पढ़े।
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड Iकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी वर्ग से साथ 12वीं उत्तीर्ण।
प्रिंसिपल मैनेजरपत्रकारिता / कम्युनिकेशन / पब्लिक रिलेशन / मार्केटिंग
अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें
असिस्टेंट डायरेक्टर एडमिन और फाइनेंस तथा लिगल6 साल के अनुभव के साथ किसी भी वर्ग से बैचलर डिग्री या 3 साल के अनुभव के साथ कानून में स्नातक (LLB) की डिग्री।
असिस्टेंट डायरेक्टर टेक्निकल5 साल के अनुभव के साथ मास्टर डिग्री / पीजी डिप्लोमा / BE / BE / B.Tech इंजीनियरिंग
डिप्टी मैनेजर जर्नलिज्म/मॉस / पब्लिक रिलेशन और मार्केटिंगमास्टर डिग्री / डिप्लोमा / MBA
6 साल का अनुभव
फ़ूड अनलिस्टकेमिस्ट्री या बायोकेमिस्ट्री / माइक्रोबायोलॉजी या डेयरी केमिस्ट्री या फ़ूड टेक्नोलॉजी, फ़ूड और न्यूट्रिशन या डेयरी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी या ऑयल या पशु चिकित्सा विज्ञान में डिग्री।
सेंट्रल फ़ूड सेफ्टी ऑफिसरफ़ूड टेक्नोलॉजी या डेयरी टेक्नोलॉजी या बॉयोटेक्नोलॉजी या ऑयल टेक्नोलॉजी या एग्रीकल्चर साइंस या वेटनारी साइंस या बायोकेमिस्ट्री या माइक्रोबायोलॉजी में बैचलर डिग्री या केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री या मेडिसिन में डिग्री।
योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन पढ़े।
असिस्टेंट मैनेजर (IT) बी.टेक / कंप्यूटर साइंस के साथ एम.टेक / MCA और 5 साल का अनुभव
असिस्टेंट मैनेजर2 साल के अनुभव के साथ स्नातक डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री
हिंदी ट्रांसलेटरपोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री

ट्रांसलेशन में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा
पर्सनल असिस्टेंटकिसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री।

शॉर्टहैंड : 80 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग : 40 शब्द प्रति मिनट या हिंदी टाइपिंग : 35 शब्द प्रति मिनट

कंप्यूटर साक्षर और एमएस ऑफिस और इंटरनेट ज्ञान
IT असिस्टेंटकंप्यूटर एप्लीकेशन / IT में एक साल के पीजी डिप्लोमा / डिग्री के साथ किसी भी वर्ग से बैचलर डिग्री या
कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री।

FSSAI Various Post Final Result 2022 ऐसे डाउनलोड करें

FSSAI Various Post Final Result 2022 रिजल्ट 03/10/2022 को जारी किया गया है। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं –

1.रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
2.रिजल्ट के पीडीएफ में आप अपना नाम या रोल नंबर सर्च कर सकते हैं।
3.इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी इस भर्ती का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
4.इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर FSSAI Various Post Final Result 2022 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें और इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लें।
5.अगर आप इस भर्ती में चयनित हुए हैं तो आपका नाम और रोल नंबर इस पीडीएफ में प्रदर्शित होगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

रिजल्ट डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
कमेन्ट करें