Advertisements

EPFO SSA Exam Pattern

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के 2674 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) हेतु आवेदन करने को इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती के एग्जाम पैटर्न को समझना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में इस लेख के जरिए आपको EPFO SSA Exam Pattern 2024 के बारे में विस्तृत रूप से बताया जाएगा। जिसे उम्मीदवार एक बार अवश्य देखें।

EPFO SSA भर्ती के बारे में संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामईपीएफओ एसएसए भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) एवं एम्प्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO)
पद का नामसोशल सिक्युरिटी असिस्टेंट (SSA)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीGovernment Exam Syllabus
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in

EPFO SSA Exam Pattern क्या है?

जिन उम्मीदवारों ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट (SSA) के लिए आवेदन किया है या करने वालें हैं, उन्हें इस भर्ती के परीक्षा पैटर्न के बारे में अच्छे से पता होना आवश्यक है, इसीलिए मैं आपको नीचे इसके बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा –

  1. इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT) द्वारा कराया जाएगा।
  2. प्रत्येक प्रश्न 4 अंक के होगे।
  3. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। एक प्रश्न गलत होने पर 1/4 अंक काट लिया जाएगा।
  4. इस भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जोकि पूरे 600 अंको का होगा।
  5. इसकी परीक्षा में जनरल एप्टीट्यूड के 30 प्रश्न 120 अंकों के लिए, जनरल नालेज के भी 30 प्रश्न 120 अंक, वहीं क्वांटिटिव एबिलिटी से भी 30 प्रश्न 120 अंकों के पूछें जाएंगे।
  6. वहीं अंग्रेजी की बात करें तो इससे 50 प्रश्न 200 अंकों के लिए तथा कम्प्यूटर से 10 प्रश्न 40 अंकों के लिए पीछे जाएंगे।
  7. इस परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी।
  8. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे।
विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
General Aptitude30120
General
Knowledge/ General Awareness
30120
Quantitative Ability30120
General English with “Comprehension”50200
Computer
Literacy
1040
कुल150600

फेज II कंप्यूटर स्किल टेस्ट क्या है?

लिखित परीक्षा में पास होने के उपरांत उम्मीदवारों को कम्प्यूटर स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, इस टेस्ट में उम्मीदवारों का कम्प्यूटर डेटा एंट्री पद के लिए टाइपिंग स्पीड टेस्ट होगा,इस परीक्षा में उम्मीदवार का अंग्रेजी में 35 वर्ड्स प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए, वही हिंदी में 30 वर्ड प्रति मिनट की स्पीड आवश्यक है। जिसमे अंग्रेजी के 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड का मतलब 10,500 (KDPH) यानी की इंप्रेशन प्रति घंटा एवं हिंदी के 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड का मतलब 9,000(KDPH) की इंप्रेशन प्रति घंटा होना चाहिए।

कुछ महत्वपूर्ण लेख

1EPFO SSA Syllabus 2023 In Hindi
2EPFO SSA Recruitment 2023
3.EPFO SSA Selection Process
4.EPFO Stenographer & SSA Admit Card 2023
5NTA EPFO SSA Answer Key
6NTA EPFO Stenographer Result 2023
Advertisements