Advertisements

PF Login – What Is The Process To The Login EPFO Portal

PF Login : भारत और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को एक सुनहरा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत के द्वारा बीमा योजना, पेंशन योजना और कर्मचारी भविष्य निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं का लाभ भारत के सभी कर्मचारियों को मिल रहा है और वे अपने साथ-साथ अपने परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रख पाए रहें हैं।

जो कर्मचारी ईपीएफ योजना का लाभ उठा रहे हैं और अपने खाता के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपने आईडी से लॉगिन करके ईपीएफ से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज आपको इस लेख के माध्यम से EPFO Login कैसे करें? से सम्बंधित सभी जानकारी देने जा रहे हैं, ऐसे जो उम्मीदवार epfo employer login करने के पूरे प्रक्रिया को समझना चाहते हैं, वे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Advertisements
लेख का नामईपीएफओ लॉगिन
संगठन का नामकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
स्थापना दिवस15 नवम्बर 1951
लाभार्थीभारत में सरकारी तथा गैर-सरकारी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी
उद्देश्यकर्मचारी की वेतन से कुछ राशि उनके भविष्य के लिए सुरक्षित करना
टोल फ्री नंबर180011805
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in

EPFO Member Login कैसे करें?

EPFO Member Login करने के उम्मीदवार को सबसे ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ से आपको कई विकल्प दिखाई देंगे, लेकिन आपको आपके प्रोफाइल के अनुसार (कर्मचारी के रुप या नियोक्ता के रुप में या अंतरराष्ट्रीय कामगार) विकल्प का चयन करके आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

EPFO Employee Login कैसे करें?

जो कर्मचारी EPFO Portal Login करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित बताएं गए चरणों का फ़ॉलो करके EPFO employee login कर सकते हैं-

Advertisements
  1. pf login के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. आधिकारिक वेबसाइट के मेन पेज पर आपको “हमारी सेवाएं” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प होंगे, आपको अपने प्रोफाइल के अनुसार “कर्मचारी (Employee)” पर क्लिक करना है या अगर आप नियोक्त (Employer) हैं तो आप “नियोक्त” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
EPFO portal
Advertisements
  1. अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और इस नए पेज पर आपको “सदस्य यूएनए पोर्टल ऑनलाइन सेवा (OCS) / ओटीसीपी” पर क्लिक करना हैं।
EPFO Login portal
  1. अब आपके फ़ोन पर एक नया पेज खुलेगा और यहाँ पर अपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और इसके बाद “Sign in” पर क्लिक करना होगा।
EPFO Login box
  1. अब आपकी आईडी सफलतापूर्वक epf login हो जायेगी। यहाँ से उम्मीदवार अपना सारी जानकारी देख सकते हैं.

EPFO Login Forget Passward कैसे करें?

जो उम्मीदवार ईपीएफओ लॉगिन करने के लिए अपने पासवर्ड को भूल गयें हैं या नया पासवर्ड बनाना चाहते हैं, वे निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-

  1. उम्मीदवार को सर्वप्रथम ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. आधिकारिक वेबसाइट के मेन पेज पर आपको “हमारी सेवाएं” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद उम्मीदवार को “कर्मचारी” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
EPFO password
  1. इसके बाद आप “सदस्य यूएनए पोर्टल ऑनलाइन सेवा (OCS) / ओटीसीपी” पर क्लिक करें।
EPFO Login password
Advertisements
  1. अब आपको EPFO लॉगिन के लिए यूएएन और पासवर्ड की जरूरत होगी, लेकिन अगर आप पासवर्ड भूल चुके हैं तो साइन इन के नीचे लिखे “Forgot Passward?” पर क्लिक करें।
EPFO Login reset
  1. अब आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और यहाँ पर आपको UAN दर्ज करना होगा और इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” पर क्लिक करना होगा।
EPFO password reset
  1. अब आपके पंजीकृत नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, आप ओटीपी को दर्ज करें।
  2. अगले चरण में आपको एक नये पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा, यहाँ पर अपना अपना नया पासवर्ड दर्ज करें और उसे कंफर्म करें।
  3. अग्रलिखित प्रक्रिया का पालन करके आप सफलता पूर्वक अपना UAN Passward को रिसेट कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर नागरिक चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए EPF Claim Online / EPF Withdrawal, के साथ-साथ EPF KYC और इससे जुड़ी शिकायतों का निपटारा भी कर सकते हैं.

PF Login – FAQs

ईपीएफओ लॉगिन कैसे करें?

ईपीएफओ लॉगिन या पीएफ लॉगइन करने के लिए आप https://www.epfindia.gov.in पर जाएं, यहाँ पर हमारी सेवाएं पर क्लिक करें और इसके बाद कर्मचारी पर क्लिक करें तथा इसके बाद मांगी गई जानकारी को दर्ज करके आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर सकेंगे।

क्या कर्मचारी की नौकरी छूटने के बाद उनका ईपीएफ नंबर बदलता है?

जी नहीं! सभी कर्मचारी को केवल एक बार ही ईपीएफ नंबर दिया जाता है, जिसका उपयोग कर्मचारी अपने पूरे जीवन भर कर सकता है।

ईपीएफ हेतु कर्मचारी के सैलरी से कितने पैसे कटते हैं?

ईपीएफ हेतु कर्मचारी के सैलरी का कुल 12% पैसे काटे जाते हैं।

आशा है आपको pf employer login से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी, ई पीएफ लॉगइन से जुड़ी और जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisements
  1. Nikalna hai

    Reply
  2. Account is disabled hai

    Reply
कमेन्ट करें