EPFO KYC कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

EPFO KYC: यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो सरकारी नियमों के अनुसार से आपका पीएफ कटता होगा, इसीलिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा नौकरीपेशा लोगों का पीएफ खाता खोला जाता है, इसमें हर महीने की सैलरी या वेतन में से एक निश्चित अमाउंट इस खाते में जमा किया जाता है, तथा इस पर राज्य तथा केंद्र सरकार ब्याज भी दिया जाता है।

ऐसे में मैं आपको EPFO KYC कैसे करें के बारे में विस्तृत रूप से बताऊंगा, कि किन चरणों का प्रयोग करके आप आसानी से केवाईसी कर सकते हैं, जिससे की आपको आपके पैसे को निकालने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, और आप किसी भी समय आसानी से अपने पैसे को निकाल सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप EPF Claim Online तथा पीएफ से संबंधित शिकायत और स्टेटस देख सकते हैं.

EPFO KYC

EPFO KYC – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामEPFO KYC कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया
संगठन का नामकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
स्थापना दिवस15 नवम्बर 1951
लाभार्थीभारत में सरकारी तथा गैर-सरकारी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी
उद्देश्यकर्मचारी की वेतन से कुछ राशि उनके भविष्य के लिए सुरक्षित करना
टोल फ्री नंबर180011805
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in

EPFO KYC जरूरी क्यों है?

अगर आपके पीएफ खाते में केवाईसी अपडेट नहीं है, तो आपको पैसे निकालने में खासी दिक्कतें आ सकती हैं, इन्ही सब समस्याओं को दूर करने के लिए KYC जरूरी है, KYC हर समय कुछ वर्ष या कुछ महीने के बाद किया जाता है, जिससे की व्यक्ति जीवित है कि नहीं इन सब चीजों की भी जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा अगर नागरिक चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए EPF क्लेम Online / EPF निकासी, के साथ-साथ EPFO KYC और EPF से जुड़ी शिकायतों का निपटारा भी कर सकते हैं.

EPFO KYC के लिए जरूरी दस्तावेज

EPFO KYC के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है –

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट
  4. बैंक अकाउंट नंबर या बैंक पासबुक

EPFO KYC कैसे करें?

यदि आप EPFO KYC करना चाहते हैं तो आप इन चरणों का पालन कर सकते हैं, जो कि निम्नलिखित हैं –

  1. सबसे पहले आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  2. उसके बाद अपने सामने मुख्य वेबसाइट खुल जाएगा, फिर उसमें मेन्यू बार में स्थित “Services” पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपके सामने एक लिस्ट प्रदर्शित होगी, उसमें आपको “For Employees” पर क्लिक करना होगा।
For Employees
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको सबसे नीचे SERVICES वाले अनुभाग में स्थित “Member UAN/Online Service (OCS/OTCP)” पर क्लिक करना होगा।
Member UAN/Online Service (OCS/OTCP
  1. क्लिक करते ही आपके समक्ष लॉगिन पेज खुल जाएगा, उसमें आपको UAN नंबर और पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करने के बाद नीचे स्थित “Sign In” बटन पर क्लिक करना होगा।
Sign In
  1. इस तरह आप लॉगिन हो जायेंगे, फिर उसके बाद आपको उपर मेन्यू बार में “Manage” वाला विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने लिस्ट के रूप में कुछ विकल्प प्रदर्शित होंगे, उसमें से “KYC” विकल्प का चयन करना होगा।
KYC
  1. इसके बाद KYC का सेक्शन खुलकर आ जाएगा, उसमें आपको “Add KYC” में तीन ऑप्शन दिखाई देंगें –
    • Bank
    • PAN
    • Passport

आप इन तीनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करके EPFO KYC कर सकते हैं, तो सबसे पहले आप PAN वाले विकल्प पर क्लिक करें।

PAN
  1. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको पैन कार्ड डिटेल्स के नाम से एक इंटरफेस खुलेगा, उसमें आपका पैन कार्ड नाम, पैन कार्ड नंबर को दर्ज करके, नीचे स्थित सत्यापन बॉक्स पर क्लिक करते हुए “Save” बटन पर क्लिक करना होगा।
Save
  1. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा, आप नीचे स्थित बॉक्स में ओटीपी दर्ज करके “Submit”बटन पर क्लिक कर दें।
Submit
  1. इस तरह आप PAN से केवाईसी कर सकते हैं।

बैंक पासबुक से केवाईसी कैसे करें

  1. इसके लिए आपको उपर बताए गए चरणों के अनुसार लॉगिन करके Add KYC में Bank का बटन पर क्लिक कर दें।
Bank
  1. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपके बैंक से संबंधित आपकी सारी जानकारी रहेगी, जैसे नाम, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक आईएफएससी कोड।
  2. इन सब जानकारी को भरने के बाद आपको सत्यापन वाले बॉक्स पर क्लिक करते हुए “Save”बटन पर क्लिक करना होगा।
Save
  1. इस तरह आपके सामने आपकी जानकारी खुलकर आ जाएगी, फिर आपके आधार पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, उस ओटीपी को नीचे स्थित बॉक्स में दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
Submit
  1. फिर आपको आपको सीधे केवाईसी वाले सेक्शन में री–डायरेक्ट हो जाएगा, आप वहां जाकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Kyc status

आधार कार्ड द्वारा KYC कैसे करें?

यदि आपको आधार कार्ड के द्वारा केवाईसी करनी है तो आपको ब्रांच में ऑफिस या ठेकेदार के पास जाना होगा, इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड उसको देना होगा, तत्पश्चात आपका केवाईसी वहां ऑफलाइन माध्यम के द्वारा पूरा करा लिया जाएगा।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

EPFO KYC क्यों जरूरी है?

EPFO KYC जरूरी है क्योंकि यदि आपके खाते से पैसा निकालना है तो EPFO KYC जरूरी है, यदि आपके पीएफ खाते की केवाईसी नहीं है तो आप पैसा नहीं निकाल नहीं सकते हैं।

क्या आधार कार्ड द्वारा EPFO KYC किया जा सकता है?

हां, EPFO KYC को आधार कार्ड द्वारा केवल ऑफलाइन माध्यम के द्वारा किया जा सकता है, आधार कार्ड द्वारा केवाईसी ऑनलाइन माध्यम के द्वारा अभी तक नहीं किया जा सकता है।

आप ईपीएफओ केवाईसी कितने तरीकों से कर सकते हैं?

ईपीएफओ केवाईसी चार तरीकों से किया जाता है –
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
पासपोर्ट
पैन कार्ड

आशा है आपको EPFO KYC के बारें में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, इससे जुड़ी और जानकारी के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

कमेन्ट करें