Advertisements

EPFO Passbook – How To UAN Passbook Login

EPF Passbook : कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) पासबुक में कर्मचारी के खाते में कर्मचारी तथा जिस संस्थान में कर्मचारी काम करते है, उस संस्था के द्वारा किसी राशि जमा की गई है तथा अन्य सभी जानकारियां निहित होती हैं। महीने की सभी लेन-देन का ब्यौरा तथा जमा राशि पर सरकार के द्वारा दिया जाने वाले ब्याज तथा UAN नंबर आदि की की पूरी जानकारी UAN Passbook में होती है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनियों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सेवा निवृत्त होने के बाद उनको आर्थिक सहायता के लिए, उनके सैलरी से 12% की कटौती की जाती है और उतनी ही राशि नियोक्त मे द्वारा जोड़ कर कर्मचारी भविष्य निधि में जमा की जाती है। साथ ही नागरिक चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए EPF Claim / EPFO Withdrawal, के साथ-साथ EPF KYC और EPFO से जुड़ी शिकायतों का निपटारा भी कर सकते हैं.

Advertisements

EPFO Passbook – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामईपीएफ पासबुक लॉगिन
संगठन का नामकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार
स्थापना दिवस15 नवम्बर 1951
लाभार्थीभारत में सरकारी तथा गैर-सरकारी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी
उद्देश्यकर्मचारी की वेतन से कुछ राशि उनके भविष्य के लिए सुरक्षित करना
टोल फ्री नंबर180011805
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.epfindia.gov.in

EPF Passbook क्या है?

ईपीएफओ मेंबर पासबुक या UAN Passbook, एक ऐसा पासबुक होता है जिसमें किसी कर्मचारी के कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से संबंधित सभी लेन-देन का विवरण निहित होता है।इस पासबुक में नियोक्त और कर्मचारियों द्वारा किया गया योगदान तथा सरकार के द्वारा दिये गए उन पैसों पर ब्याज की पूरी जानकारी निहित रहती हैं। यह केवल ईपीएफ योजना के लाभर्थियों को मिलती है।

EPF Passbook कैसे डाउनलोड करें?

कर्मचारी अपने ईपीएफ पासबुक को ईपीएफओ पोर्टल तथा उमंग एप्लिकेशन के माध्यम से भी ऑनलाइन देख सकते हैं तथा EPF Passbook Balance Check कर सकते हैं। इसके अलावा मैसेज सेवा और मिस कॉल की सुविधा के साथ भी आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Advertisements

EPFO Passbook Login कैसे करें?

आपको epfo passbook लॉग या uan passbook login करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें –

  1. uan passbook login के लिए उम्मीदवार सर्वप्रथम ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद वहाँ दी गई ” हमारी सेवाएं” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब आपको “कर्मचारी के लिए” विकल्प का चयन करना होगा।
EPF Passbook
Advertisements
  1. इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और इसमें सबसे आपको ईपीएफ “सदस्य पासबुक” का विकल्प दिखाई देगा। उम्मीदवार इस विकल्प पर क्लिक करें।
EPF Passbook
  1. अब आपको अपनी यूएएन नंबर, पासवर्ड दर्ज करना होगा तथा उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  2. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार “लॉगिन” बटन पर क्लिक करके epfo login passbook करें।
EPF Passbook

UMANG App से ऐसे EPF Passbook Download

उमंग एप्लीकेशन से ईपीएफ पासबुक डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-

  1. उम्मीदवार को सर्वप्रथम प्ले स्टोर से उमंग एप्प डाउनलोड करना होगा।
EPF Passbook
  1. इसके बाद उमंग एप्प में आपको “Emplyee Centric Service” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  2. अब उम्मीदवार को अपना UAN नंबर दर्ज करना होगा और इसके बाद कर्मचारी के पंजीकृत मोबाइल नंबर एक ओटीपी जाएगा, उम्मीदवार इस ओटीपी को दर्ज करें।
  3. अब उम्मीदवार “View Passbook” पर क्लिक करें।
  4. अब आपका पासबुक खुल जायेगा।

इसके अलावा अगर नागरिक चाहें तो आधिकारिक वेबसाइट के जरिए EPF क्लेम Online / EPF निकासी, के साथ-साथ EPFO KYC और EPF से जुड़ी शिकायतों का निपटारा भी कर सकते हैं.

UAN Passbook Login – FAQs

क्या EPF Passbook ऑनलाइन देखा जा सकता है?

जी हाँ! ईपीएफ पासबुक ऑनलाइन देखा जा सकता है।

ईपीएफ पासबुक कैसे डाउनलोड करें?

epfo member passbook डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं और वहाँ अपने UAN नंबर के माध्यम से ईपीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।

ईपीएफ पासबुक कौन डाउनलोड कर सकता है?

जो कर्मचारी, ईपीएफ योजना के साथ जुड़ा है, वे ईपीएफ पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisements

आशा है आपको epfo login passbook से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी, इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

कमेन्ट करें