एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (EMRS) ने भारत मे सभी सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और छात्रावास वार्डन के कुल 6329 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक हैं, वे नीचे दिए गए लिंक माध्यम से आवेदन शुरू होने पर, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए तालिका के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, उम्र सीमा, और इससे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अधिसूचना को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।
ईएमआएएस टीजीटी और होस्टल वार्डन भर्ती का संक्षिप्त विवरण
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
पद का नाम
पदों की संख्या
योग्यता
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)
5660
किसी भी संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और CTET उत्तीर्ण तथा बी.एड की डिग्री। विषयवार पात्रता विवरण के लिए अधिसूचना पढ़ें।
छात्रावास वार्डन
669
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।
इसके अलावा अन्य पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।
विषय के अनुसार पदों की संख्या
विषय का नाम
जनरल
ईडब्ल्यूएस
ओबीसी
एससी
एसटी
कुल
हिंदी
248
60
163
90
45
606
अंग्रेजी
273
67
181
100
50
671
गणित
280
68
185
102
51
686
सामाजिक विज्ञान
273
67
180
100
50
670
विज्ञान
277
67
183
101
50
678
संस्कृत
358
148
35
96
53
26
पीईटी (पुरुष)
131
32
86
48
24
321
पीईटी (महिला)
142
34
93
51
25
345
संगीत
130
32
86
48
24
320
कला
140
34
92
51
25
342
लाइब्रेरियन
152
36
99
55
27
369
मराठी
23
05
14
07
03
52
उड़िया
13
02
06
03
01
25
तेलगु
43
10
27
15
07
102
उर्दू
05
0
01
0
0
06
मिज़ो
02
0
0
0
0
02
संताली
10
02
05
03
01
21
मणिपुरी
05
0
01
0
0
06
कन्नड़
12
02
06
03
01
24
मलयालम
02
0
0
0
0
02
बंगाली
06
01
02
01
0
10
गुजराती
20
04
11
06
03
44
आवेदन प्रक्रिया
अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले ईएमआएएस टीजीटी और होस्टल वार्डन भर्ती अधिसूचना जरुर पढ़ें, इसके अलावा उम्मीदवार यह भी ध्यान दें, कि इस भर्ती के लिए 19/10/2023 तक आवेदन कर सकते हैं, अब नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें, जिसका डायरेक्ट लिंक तालिका में मौजूद है.
आवेदन करते समय जरूरी दस्तावेज जैसे – मार्कशीट, पहचान पत्र, पता विवरण, अपनी फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ जैसे – आधार कार्ड/पैन कार्ड आदि अपने पास जरूर रखें।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक “ऑनलाइन करें” पर क्लिक करें।
इसके बाद पेज खुल जाने पर ऑनलाइन आवेदन हेतु मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद अब आपको फीस को जमा करनी होगी, इसे आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले यह सुनिश्चित करें, कि आपके द्वारा भरे गए आवेदन फॉर्म में कोई त्रुटी नहीं है.
आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आप अपने आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट अपने पास जरुर सुरक्षित रखें।