E-PAN Password : पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है, जो भारत के सभी नागरिकों के पास होना चाहिए। पैन कार्ड में उम्मीदवार का नाम, पता, हस्ताक्षर, फ़ोटो के साथ-साथ एक 10 अंको की विशिष्ट पहचान संख्या मिलती है जो जीवनभर नहीं बदलती है। पैन कार्ड का उपयोग भारत में पहचान पत्र के रूप में तथा बैंकिंग सेवा में कर से सम्बंधित लेन-देन में की जाती है।
पैन कार्ड को आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बना सकते हैं और इसे फिजिकल रूप तथा epan password के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं। पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने में बाद इसको खोलने के लिए PAN Password चाहिए होता है, इस PAN Card Password को दर्ज करने के बाद ही आपका ई-पैन कार्ड खुलता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से PAN Card Password Pdf के बारे में बताने जा रहे हैं, तो उम्मीदवार इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
E-PAN Card Password – संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | ई-पैन कार्ड पासवर्ड कैसे पाएं? |
जारी कर्ता का नाम | आयकर विभाग, भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
उद्देश्य | वित्तीय विभाग में मदद, टैक्स भरना और पहचान पत्र के रूप में |
श्रेणी | सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in |
How to open E-PAN card pdf (ई-पैन कार्ड पीडीएफ कैसे खोलें?)
इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट से ई-पैन कार्ड बनाने की सभी प्रक्रिया को पूरा करते हुए, जब उम्मीदवार pan card download password करते हैं तब उम्मीदवार को ई-पैन कार्ड पीडीएफ को खोलने के लिए e pan card password की जरूरत होती है। ई-पैन कार्ड को ओपन करने के लिए मांगे गये पासवर्ड के रूप में उम्मीदवार अपनी जन्मतिथि को दर्ज करें, जन्मतिथि को दर्ज करते है आपका ई-पैन कार्ड पीडीएफ खुल जाएगी।
क्रमांक | संबंधित लेख |
1 | PAN Card Apply Online |
2 | Instant PAN Card |
3 | PAN Card Status |
4 | PAN Card Download |
5 | PAN Link To Aadhar |
6 | PAN Aadhar Link Status |
7 | PAN Card Lost |
8 | PAN Card Reprint |
9 | EPFO PAN Card link Online |
How to Open PAN card PDF file Password
इनकम डिपार्टमेंट के द्वारा आपकी ई-पैन कार्ड की सुरक्षा के लिए एक सिक्योरिटी लगाई जाती है। उम्मीदवार अपने ई-पैन कार्ड पीडीएफ को अपने जन्मतिथि के द्वारा खोल सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार ई-पैन कार्ड पीडीएफ को डाउनलोड करें, डाउनलोड होने के बाद जब आप पीडीएफ खोलते हैं तो आपसे PAN card pdf password मांगा जाता है, उम्मीदवार यहां पर अपनी जन्मतिथि, PAN card password Example के लिए मानों अगर आपकी जन्मतिथि 10/05/1995 है तो आप इसके 10051995 के रूप में दर्ज करें, अब आपका ई-पैन कार्ड पीडीएफ खुल जाएगी।
अगर पैन कार्ड किसी व्यक्ति का ना होकर किसी संस्थान के नाम पर बना है तो आप इसके पैन कार्ड को खोलने के लिए आपके संस्थान के गठन की तिथि को दर्ज करना होगा।
ई-पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप अपने पैन कार्ड को 10 मिनट में प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसके आपको E-Filing वेबसाइट से इंस्टेंट पैन कार्ड के विकल्प के माध्यम से आपा सबसे कम समय में पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। इंस्टेंट पैन कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित बटन पर क्लिक करें।
E PAN Password – FAQs
ई-पैन कार्ड को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार को उसको ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है, जो उम्मीदवार की जन्मतिथि ही पासवर्ड कर रूप में प्रयोग किया जाता है।
जी हाँ! ई-पैन कार्ड को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड किया जा सकता हैं।
जी नहीं! इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा भारत के एक नागरिक के लिए बस एक ही पैन कार्ड जारी किया जाता है। लेकिन पैन कार्ड गुम होने की स्थिति में आप अपने उसी पैन कार्ड संख्या के साथ दूसरा पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
LILPK6291F
Pan card
PAN card abhi tak driver nahin hua
Sunil jayswal
PAn card kho gaya hai kaise niklega
RAJESH KUMAR KOL
RAJESH KUMAR KOL
Pdf chahiye