Advertisements

E-Mitra Rajasthan – ई-मित्र स्टेटस कैसे चेक करें? जानें

E-Mitra Rajasthan: राजस्थान सरकार के द्वारा प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से पहुँचाने के लिए ई-मित्र राजस्थान पोर्टल जारी किया है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रदेश का कोई भी नागरिक अपना मृत्यु प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, पानी के बिल का भुकतान, बिजली के बिल का भुकतान तथा अन्य कई सारे सुविधाएं ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.

E Mitra Rajasthan पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जिसमें सरकार तथा गैर-सरकारी कामों को एक प्लेटफोर्म पर किया जा सकता है और emitra Near Me सर्च करके कोई भी प्रदेश का नागरिक अपने नजदीकी eMitra Portal Rajasthan पर जा सकते हैं और वहां उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है। आइये हम आपको इस लेख के माध्यम से E-Mitra Portal Rajasthan Login कैसे करें? और emitra status तथा अन्य सभी संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisements

E-Mitra Rajasthan – संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामई-मित्र राजस्थान पोर्टल
संचालित राजस्थान सरकार के द्वारा
प्रदेश का नामराजस्थान
लाभार्थीराजस्थान में रहने वाले व्यक्ति
उद्देश्यजाति प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बिजली बिल का भुकतान तथा अन्य सुविधाएं पहुँचाना
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://emitra.rajasthan.gov.in

E-Mitra Rajasthan पोर्टल क्या है?

ई मित्र राजस्थान रजिस्ट्रेशन पोर्टल एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से राजस्थान में रहने वाले सभी नागरिक एक प्लेटफॉर्म पर बिजली बिल का भुकतान, पानी के बिल का भुकतान, मोबाइल बिला का भुकतान, मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज कर सकते हैं तथा इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से आप अपना जाति प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र तथा अन्य जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान सरकार के द्वारा अभी तक राज्य के कुल 33 जिलों में ऑफ़लाइन और ऑनलाइन Rajasthan E-Mitra पोर्टल को जारी किया है तथा इस पोर्टल के आ जाने से प्रदेश में सरकारी कामों में पारदर्शिता के साथ-साथ कामों में आसानी भी आ रही है।

Advertisements

Rajasthan E-Mitra का उद्देश्य

राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान ई-मित्र पोर्टल विकसित करने का उद्देश्य प्रदेश में सरकारी कामों में हो रही देरी को कम करना है तथा सरकारी कामों में प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी देना है और इन कामों में पारदर्शिता लाने है जिससे प्रदेश के किसी भी उम्मीदवार को बिजली बिल, पानी बिल, मोबाइल बिल आदि को भुकतान करने में आसानी हो तथा उम्मीदवार आसानी से अपना जाति प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र तथा अन्य जरूरी दस्तावेज प्राप्त कर सके।

इस पोर्टल का उद्देश्य गांवों या दूर-दराज इलाकों में रहने वाले नागरिकों को किसी बिल या आवश्यक प्रमाणपत्र को प्राप्त करने में कोई असुविधा या परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े और इस पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कोई भी प्रदेश का उम्मीदवार कुछ पैसे भी कमा सकते हैं।

Rajasthan E-Mitra पोर्टल से मिलने वाले लाभ

E-Mitra Rajasthan पोर्टल के माध्यम से प्रदेश का कोई भी नागरिक निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं-

  1. इस पोर्टल से उम्मीदवार घर बैठे अपना पानी बिल, बिजली बिल, मोबाइल बिल या डीटीएच रिचार्ज हेतु भुगतान कर सकते हैं।
  2. इस पोर्टल के माध्यम से लगभग 300 सरकार तथा गैर-सरकारी सेवाएं दी जा रही हैं।
  3. ई मित्र राजस्थान पोर्टल से उम्मीदवार बैंकिंग सेवाओं (पैसों का लेन-देन) का भी लाभ उठा सकते हैं।
  4. rajasthan e mitra पोर्टल के माध्यम से नागरिक जाति प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र तथा अन्य जरूरी दस्तावेज बनवा सकते हैं।
  5. EMitra Rajasthan पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद कोई भी उम्मीदवार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं को देने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
  6. emitra portal के माध्यम से उम्मीदवार एमजीएसयू, पीटीईटी तथा अन्य परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं और आवेदन शुल्क भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोर्टल कब अन्य कई सारे लाभ हैं।

ईमित्र पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौन से दस्तावेज के लिए आवेदन किया जा सकता है –

  1. जन आधार कार्ड
  2. ईमेल आईडी
  3. मोबाइल नंबर
  4. निवास प्रमाणपत्र
  5. कक्षा 10वीं परीक्षा पास प्रमाणपत्र
  6. पासपोर्ट साइज फ़ोटो

E Mitra Registration कैसे करें?

E Mitra Registration करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए सभी चरणों को फॉलो करें-

  1. E-Mitra Registration Rajasthan करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले E-Mitra website पर जाना होगा।
E-Mitra Rajasthan
Advertisements
  1. इनके बाद उम्मीदवार को मेन पेज के मेन्यू बार बटन पर क्लिक करना होगा।
  2. अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे और आप इस पेज के सबसे उपर लिखित “Login/Register” पर क्लिक करें।
E-Mitra Rajasthan रजिस्टर
  1. आप उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको लॉगिन और रजिस्ट्रेशन के दो विकल्प दिखाई देंगे।
  2. अब उम्मीदवार को “Registration” पर क्लिक करना हैं।
E-Mitra Rajasthan Reigistration
  1. अब उम्मीदवार के स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा और इस पेज आपको नागरिक, उद्योग और सरकार कर्मचारी का विकल्प दिखाई देगा, उम्मीदवार अपने योग्यता के अनुसार उचित विकल्प पर क्लिक करें।
  2. अब, अगर उम्मीदवार अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करना चाहते हैं तो “Google” पर क्लिक करें या अगर उम्मीदवार अपने जन आधार (केवल राजस्थान के निवासियों के लिए) से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो “Jan adhar” पर क्लिक करें।
E-Mitra Rajasthan jan aadhar
  1. अगर उम्मीदवार अपनी जन आधार आईडी से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो अपनी जन आधार आईडी दर्ज करें और आगे की प्रक्रिया को पूरा करके रजिस्ट्रेशन करें।
E-Mitra Rajasthan Janaadhar
Advertisements
  1. अगर उम्मीदवार अपने ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपको “Google” लिखित पर क्लिक होगा और इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी का चयन करना होगा।
  2. इनके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें सबसे उपर का आपका “यूजर नेम” दिखेगा और नीचे वाले बॉक्स में आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना होगा तथा उसके नीचे दुबारा आपको वही पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  3. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा तथा उनके नीचे लिखे “Register” पर क्लिक करें।
E-Mitra Rajasthan Register
  1. अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक हो जाएगा।

E Mitra Login कैसे करें?

E-Mitra Login Rajasthan के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित दिए गए चरणों फॉलो करें-

  1. emitra Rajasthan Login करने के लिए सवर्प्रथम उम्मीदवार emitra.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद उम्मीदवार मेन्यू बार बटन पर क्लिक करें और “Login/Registration” पर क्लिक करें।
E-Mitra Rajasthan login
  1. अब आपको प्राप्त नये पेज पर “Login” को चयन करें।
  2. अब आपको अपनी “SSOID/यूजरनेम” दर्ज करना होगा तथा उसके नीचे पासवर्ड दर्ज करें।
लॉग इन
  1. सभी जानकारी दर्ज करने के बाद उम्मीदवार लॉगिन बटन पर क्लिक करें। अब आपकी आईडी लॉगिन हो जाएगी।

eMitra Status कैसे देखें?

e mitra status चेक करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

Advertisements
  1. e mitra status चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले www.emitra.rajasthan.gov.in online verification पर जाएं या केवल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद उम्मीदवार को मेन पेज पर ही “Online Varification / Transaction Status” लिखित मिलेगा और उसके ठीक नीचे दिए गए विकल्पों (ट्रांसक्शन आईडी/रिसिप्ट नंबर/जन आधार नंबर) को सेलेक्ट करें।
  3. इसके बाद आप चुनी गई आईडी का नंबर दर्ज करें और “Search” बटन पर क्लिक करें।
e mitra status
  1. अब आपका ईमित्र स्टेटस दिख जाएगा।

emitra.rajasthan.gov.in App Download कैसे करें?

emitra.rajasthan.gov.in download करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का फॉलो करें-

  1. ई-मित्र राजस्थान एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार https://emitra.rajasthan.gov.in पर जाएं या इसके अलावा उम्मीदवार प्ले स्टोर पर जाकर E-Mitra लिख कर सर्च करें और प्राप्त एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद मेन पर आपको Download E-Mitra App के नीचे दिए गये “Download Ios App या अगर आपका फोन एंड्रोइड है तो आप “Download Android App” पर क्लिक करें।
E-Mitra Rajasthan app
  1. अब प्राप्त Emitra App को इनस्टॉल कर लें।

E-Mitra Rajasthan FAQs

E-Mitra Rajasthan पोर्टल क्या है?

E-Mitra Rajasthan एक ऐसा पोर्टल है जहाँ से आप जाति प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र तथा अन्य दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं और बिजली बिल का भुगतान, पानी बिल, फोन बिल आदि का भुकतान कर सकते हैं।

E-Mitra Rajasthan पोर्टल की शुरुआत कब की गई थी?

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा E-Mitra Rajasthan पोर्टल की शुरुआत 2004 में शुरू किया गया था।

E-Mitra Rajasthan पोर्टल पर कितनी सेवायें उपलब्ध हैं?

E-Mitra Rajasthan पोर्टल पर लगभग 300 से अधिक सेवायें उपलब्ध हैं।

क्या E-Mitra Rajasthan पोर्टल के माध्यम से पैसे की निकासी कर सकते हैं?

जी हाँ! E-Mitra Rajasthan पोर्टल के माध्यम से बैंकिंग सेवा प्राप्त की जा सकती हैं।

आशा है आपको emitra rajasthan तथा emitra status से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी,इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर विजित करें.

Advertisements
कमेन्ट करें