eDistrict Delhi – ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली पर रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र बनवाने की जानकारी

eDistrict Delhi : भारत की राजधानी दिल्ली में यदि आप रहते हैं तो आपको E District Delhi के बारे में पता होना बहुत ही आवश्यक है, जैसा कि आपको पता है कि दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है और आपको अपने कई सारे जरूरी कार्यों के लिए काफी सारे प्रमाण पत्र (आय, जाति, निवास) और सरकारी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में सभी कार्य e district portal delhi के माध्यम से संपन्न किए जाते हैं।

आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से E District Delhi पोर्टल पर उपलब्ध सभी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दूँगा और साथ ही आपको e district delhi login प्रक्रिया के बारे में भी बताऊँगा, जिससे की आप e district delhi के सारे कार्यों को आसानी से कर सकें।

E District Delhi
E District Delhi

Delhi E district Portal के बारे में संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामE District Delhi Portal (दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल)
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएंआय, जाति, निवास प्रमाण पत्र सेवाएं, राशनकार्ड सेवाएं, बिजली सम्बन्धित सेवाएं आदि।
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://edistrict.Delhigovt.nic.in/

Delhi e District Portal के फायदे क्या हैं?

दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली के नागरिकों के लिए दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का निर्माण किया गया है, edistrict delhi पोर्टल के माध्यम से दिल्ली के नागरिकों को कई योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

आपको edistrict delhi पोर्टल के बारे में पता होना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यदि आपको इस पोर्टल के बारे में नहीं पता है, तो आप कई सारी सरकारी सेवाओं से वंचित रह जाएंगे।

e district delhi के माध्यम से मिलने वाली महत्वपूर्ण सेवाएं

  1. edistrict delhi पोर्टल के मध्यम से दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति के निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बनाये जाते है।
  2. जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र का भी आवेदन इसी पोर्टल के माध्यम से किया जाता है।
  3. दिल्ली सरकार द्वारा बहुत सी महत्वपूर्ण योजना लांच की जाती है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली के e district delhi के माध्यम से किया जाता है।
  4. सरकारी योजनाएं जैसे विकलांगता पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, राशन कार्ड, बिजली सम्बन्धित योजना आदि का लाभ मिलता है।
  5. राज्य स्तर पर छात्रवृत्ति का लाभ।
  6. दिल्ली सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ- अंतिम संस्कार के लिए राशि, विवाह सहायता लाभ, पूर्व सैनिकों को वित्तीय सहायता, अन्य कई योजनाओं का लाभ इस साइट में माध्यम से मिलता है।

e district delhi online registration कैसे करें?

यदि आपको e district delhi online registration करना है तो नीचे दिए गए चरणों को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

e district delhi online registration करने के लिए सर्वप्रथम गूगल में जाकर E District Delhi टाइप करना होगा, उसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करना होगा, इसके बाद जैसा कि नीचे तस्वीर में दिया गया है, रजिस्ट्रेशन के लिए आपको “New User” पर क्लिक करना होगा।

e district delhi registration

उसके बाद आपसे दो आईडी प्रूफ मांगने जाएंगे जो कि नीचे इमेज में दिखाई दे रहे है, यदि आप न्यू रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो आपके पास दो आईडी प्रूफ होने अनिवार्य है, पहला आधार कार्ड और दूसरा वोटर आईडी कार्ड होने चाहिए।

यदि आपके पास ये दोनों प्रूफ है, तो न्यू यूजर पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपसे आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा, आधार कार्ड नंबर डालने के बाद नीचे की तरफ एक कैप्चा दिया होगा जिसको सही-सही भरकर सबमिट करें।

e district delhi registration

इसके बाद आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, दर्ज करना होगा, साथ ही इसमे आपसे आपका एड्रेस, पिन कोड इत्यादि चीजे मांगी जाएगी, जिसको भरने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आपको आपका यूजर नेम मिल जाएगा।

e district delhi registration

पासवर्ड E District Delhi द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा, जिसके माध्यम से आप दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट पर लॉगिन कर सकते है।

E District Delhi Login कैसे करें?

e district delhi login करने के लिए दिल्ली ई डिस्ट्रिक्ट के आधिकारिक वेबसाइट पर जायें, E District Delhi के होम पेज पर लॉगिन करने का विकल्प दिया होता है, उस पर क्लिक कर और अपना आईडी पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कर सकते हैं।

e district delhi login
edistrict delhi

e District Delhi Application Status कैसे चेक करें?

अगर आप e district delhi application status को Check करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “सर्विसेज” वाले अनुभाग में जाकर “ट्रैक योर एप्लीकेशन” विकल्प पर क्लिक करें।

उसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें सेलेक्ट डिपार्टमेंट के साथ-साथ अपना एप्लिकेशन नंबर और अपना नाम दर्ज कर प्रदर्शित कैप्चा को नीचे दर्ज कर “सर्च” विकल्प पर क्लिक कर अपने e district delhi application status का पता लगा सकते हैं।

संबंधित लेख

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

EdistrictDelhi पोर्टल पर आवेदन की स्थिति कैसे देखें?

इस पोर्टल पर अपने आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “ट्रैक योर एप्लीकेशन” बॉक्स पर क्लिक करना होगा, उसके बाद अपना आवेदन क्रमांक डालकर सर्च करना होगा। इसके बाद आपके आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जाएगी।

E district Delhi पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन कैसे करें?

eDistrict Delhi पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करने की पूरी जानकारी ऊपर इस लेख में दी गई है।

दिल्ली ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

ई-डिस्ट्रिक्ट दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट – https://edistrict.delhigovt.nic.in/ है।

कमेन्ट करें