DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023 : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनजमेंट (CEPTAN) 10 के तहत ग्रुप बी और सी के अंतर्गत सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – बी (SAT-B), टेक्नीशियन – ए (Tech-A) के कुल 1901 पदों पर भर्ती हेतु DRDO CEPTAM 10 Online form जारी किया था।उसके पश्चात टियर I की परीक्षा का आयोजन 6 से 11 जनवरी 2023 को हुआ था, आयोग द्वारा टियर I की परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। अब आयोग द्वारा DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023 जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।
DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II की परीक्षा मार्च के आखिरी सप्ताह में होगी, जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा के लिए योग्य हैं वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।
इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
भर्ती का विवरण
पद का नाम
जनरल
ओबीसी
ईडब्ल्यूएस
एससी
एसटी
कुल
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – बी (SAT-B)
474
259
132
149
61
1075
टेक्नीशियन – ए (Tech-A)
389
193
79
99
66
826
DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier II Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें
यदि आप DRDO CEPTAM 10 Tech A Tier I Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।
यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जिन्होंने टियर I की परीक्षा पास कर लिए हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का एप्पलीकेशन नंबर जन्मतिथि दर्ज करना होगा , जिसको आपको सही-सही भरना है।
सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।