Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi | दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल सिलेबस इन हिंदी

Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली हेड कांस्टेबल के करीब 835 पद (महिला और पुरुष) दोनों अभ्यर्थियों के लिए अधिसूचना को जारी किया है, ऐसे में जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यदि आप Delhi Police Head Constable Exam 2023 में सफल होना चाहते हैं तो आपको Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi तथा Delhi Police Head Constable Exam Pattern के बारे में पूरी तरह से जान लेना आवश्यक है। जिससे की आपको परीक्षा में Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi से लेकर कोई दिक्कत ना हो।

जैसा की आयोग ने Delhi Police Head Constable Exam Date को पहले ही साफ कर दिया है की इसकी परीक्षा सितंबर माह में संभावित की गई है, ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरने वाले हैं, वे Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 को अच्छी तरह से कंठस्थ कर लें।

Delhi Police Head Constable Syllabus Hindi

SSC Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 से संबंधित संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामएसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)
पद का नामहेड कांस्टेबल
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्या3/1/2022-पी एंड पी-II
पदों की संख्या835 पद (महिला और पुरुष)
वेतनमान25500-81100/- रुपये (पे लेवल-4)
चयन-प्रकियाकम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा, शारीरिक मापदण्ड, टाइपिंग टेस्ट, मेडिकल
श्रेणीGoverment Exam Syllabus
लेख का नामDelhi Police Head Constable Syllabus Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/

Delhi Police Head Constable Selection Process

यदि आप इस पद के लिए चयनित होना चाहते हैं तो आपको चार चरणों से गुजरना होगा –

  1. कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
  2. शारीरिक मापदंड
  3. टाइपिंग टेस्ट
  4. मेडिकल परीक्षण

यदि आप इन चार चरणों में उत्तीर्ण होते हैं तो आपको अंतिम मेधा सूची के आधार पर चयनित किया जाएगा।

Delhi Police Head Constable Exam Pattern

इसका परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –

  1. इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  2. इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न, 100 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।
  3. इसके लिए आपको कुल 90 मिनट का समय प्रदान किया गया है।
  4. यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा सम्पन्न कराई जाएगी।
  5. इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/2 या .50 का प्रावधान किया गया है।

आइए सारणी के अनुसार समझने का प्रयास करते हैं –

क्रमांकविषयकुल प्रश्न/कुल अंकसमयावधि
1.जनरल अवेयरनेस20/2090 मिनट
2.मात्रात्मक योग्यता20/20
3.रीजनिंग25/25
4.अंग्रेजी25/25
5.कम्प्यूटर10/10
कुल100/10090 मिनट

Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi

यदि आप Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi को समझना चाहते हैं तो आप इस जानकारी को अच्छी तरह से पढ़े ताकि आपको परीक्षा में Delhi Police Head Constable Syllabus Hindi कोई दुविधा ना हो, और आप परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त कर, इस पद के लिए चयनित हो सकें।

सामान्य जागरूकता – Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi

  1. सामान्य जागरूकता: प्रश्नों को उम्मीदवार की अपने आस-पास के वातावरण के बारे में सामान्य जागरूकता ।
  2. समाज के लिए उसके आवेदन का परीक्षण करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा।
  3. प्रश्नों को समसामयिक घटनाओं के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए और रोजमर्रा के अवलोकन और उनके वैज्ञानिक पहलू में अनुभव के ऐसे मामलों के परीक्षण के लिए भी डिजाइन किया जाएगा ।
  4. भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न ।
  5. विशेष रूप से इतिहास
  6. संस्कृति
  7. भूगोल
  8. भारतीय अर्थव्यवस्था
  9. सामान्य राजनीति
  10. भारतीय संविधान
  11. वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित प्रश्न इत्यादि।

Quantitative Aptitude (मात्रात्मक योग्यता) – Delhi Police Head Constable Syllabus In Hindi

  1. पूर्ण संख्या
  2. दशमलव और भिन्न की गणना
  3. संख्याओं के बीच संबंध
  4. प्रतिशत
  5. अनुपात और अनुपात
  6. वर्गमूल
  7. औसत
  8. ब्याज (साधारण और चक्रवृद्धि)
  9. लाभ और हानि
  10. छूट
  11. साझेदारी और मिश्रण
  12. समय और दूरी व कार्य
  13. स्कूल बीजगणित की मूल बीजगणितीय पहचान और प्राथमिक सर्ड्स (साधारण समस्याएं) और रैखिक समीकरणों के रेखांकन।
  14. त्रिभुज और इसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  15. त्रिभुजों की सर्वांगसमता और समानता
  16. वृत्त और उसकी जीवाएँ
  17. स्पर्शरेखाएँ
  18. एक वृत्त की जीवाओं द्वारा अंतरित कोण
  19. दो या अधिक वृत्तों की उभयनिष्ठ स्पर्शरेखाएँ
  20. त्रिभुज और चतुर्भुज
  21. नियमित बहुभुज
  22. वृत्त
  23. शंकु
  24. वृत्ताकार सिलेंडर
  25. गोला और गोलार्द्ध
  26. समांतर चतुर्भुज
  27. त्रिकोणमिति
  28. त्रिकोणमितीय अनुपात
  29. डिग्री और रेडियन माप
  30. मानक पहचान
  31. पूरक कोण
  32. ऊंचाई और दूरी
  33. आवृत्ति बहुभुज
  34. बार-आरेख
  35. पाई-चार्ट।

General Intelligence (रीजनिंग)

इसमें मौखिक और गैर-मौखिक दोनों प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे –

  1. संबंध अवधारणाएं
  2. अंकगणितीय तर्क और अंकगणितीय वर्गीकरण
  3. अंकगणितीय संख्या श्रृंखला
  4. गैर-मौखिक श्रृंखला
  5. कोडिंग और डिकोडिंग
  6. कथन निष्कर्ष, न्यायशास्त्रीय तर्क
  7. सिमेंटिक एनालॉजी, सिम्बोलिक
  8. नंबर एनालॉजी, फिगरल एनालॉजी
  9. सिमेंटिक क्लासिफिकेशन, सिम्बोलिक
  10. नंबर क्लासिफिकेशन
  11. फिगरल क्लासिफिकेशन
  12. सिमेंटिक सीरीज़
  13. नंबर सीरीज और फिगरल सीरीज़ हैं।
  14. वर्ड बिल्डिंग
  15. कोडिंग और डी-कोडिंग
  16. न्यूमेरिकल ऑपरेशंस
  17. ओरिएंटेशन
  18. वेन डायग्राम पेपर फोल्डिंग और अन-फोल्डिंग
  19. फिगरल पैटर्न-फोल्डिंग
  20. छोटे और बड़े अक्षर
  21. संख्या कोडिंग, डिकोडिंग और वर्गीकरण,
  22. एम्बेडेड आंकड़े
  23. सोशल इंटेलिजेंस इत्यादि

English Language – Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi

  1. Spot the Error
  2. Fill in the Blanks
  3. Synonyms Homonyms
  4. Antonyms
  5. Spellings Detecting mis-spelt words
  6. Idioms & Phrases
  7. One word substitution
  8. Improvement of Sentences
  9. Active/ Passive Voice of Verbs
  10. Conversion into Direct/ Indirect narration
  11. Shuffling of Sentence parts
  12. Shuffling of Sentences in a passage
  13. Cloze Passage
  14. Comprehension Passage.

कम्प्यूटर (Computer)

  1. वर्ड प्रोसेसिंग (वर्ड प्रोसेसिंग मूल बातें, दस्तावेज़, पाठ निर्माण, पाठ का स्वरूपण और इसकी प्रस्तुति सुविधाएँ),
  2. एमएस एक्सेल (स्प्रेड शीट के सूत्र)
  3. संचार (ई-मेल की मूल बातें, ईमेल भेजना/प्राप्त करना और उससे संबंधित कार्य)
  4. इंटरनेट, WWW और वेब ब्राउज़र (इंटरनेट, इंटरनेट पर सेवाएँ)
  5. URL, HTTP, FTP,
  6. वेब साइट
  7. ब्लॉग
  8. वेब ब्राउज़िंग सॉफ़्टवेयर
  9. खोज इंजन
  10. चैट और वीडियो
  11. कॉन्फ्रेंसिंग, ई-बैंकिंग आदि।

शारीरिक मापदंड (PET & PST)

यदि आप पहली परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं तो आपको दूसरी शारीरिक मापदंड के लिए बुलाया जाएगा, जो की पुरूष और महिला अभ्यर्थियों के लिए निम्नलिखित है –

श्रेणीपुरुषमहिला
लंबाई165 सेमी.157 CMS
चेस्ट78-82 सेमी.NA
दौड़1600 मीटर 07 मिनट में।800 मीटर 05 मिनट में।
लंबी-कूद12 फिट 6 इंच9 फिट
ऊंची-कूद3 फिट 6 इंच3 फिट

Ssc delhi police head constable syllabus in hindi pdf

यदि आप Ssc delhi police head constable syllabus 2023 in hindi pdf Download करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. Ssc delhi police head constable syllabus in hindi pdf

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

यह अधिसूचना कुल कितने पदों के लिए जारी की गई है?

यह अधिसूचना कुल 835 पदों के लिए जारी की गई है।

यह परीक्षा कुल कितने अंकों के लिए आयोजित की जाएगी?

यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के लिए समयावधि क्या निर्धारित की गई है?

इस परीक्षा के लिए आपको कुल 90 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

क्या इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन प्रावधान है?

हाँ, इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 1/2 या .50 का प्रावधान है।

आशा है आपको Delhi Police Head Constable Syllabus 2023 In Hindi तथा Delhi Police Head Constable Exam Pattern के बारे में दी गई यह जानकारी पसंद आयी होगी, Delhi Police Head Constable से जुड़ी जानकारी के लिए गूगल पर सर्च करें Sarkari Alert और सारी जानकारी प्राप्त करें।