UPTET/CTET पर्यावरण अध्ययन प्रैक्टिस सेट 19 : CTET की परीक्षा से पहले इन 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों को कर लें तैयार

CTET/UPTET Enviromental Study Practice Set 19 : CTET की परीक्षा 16 दिसंबर, 2021 से 13 जनवरी 2022 तक आयोजित कराई जानी है। UPTET की परीक्षा कैंसिल होने के बाद अभी तक नई परीक्षा तिथि को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई अधिकारी नोटिस नहीं निकाला गया है। लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि UPTET का भी पेपर जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित कराए जाने की प्रबल संभावना है। इसलिए जो भी प्रतियोगी छात्र इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह अपनी तैयारी को और भी तेज कर दें।

ऐसे में इस लेख के जरिए पर्यावरण अध्ययन के विगत वर्षों में कराए गए परीक्षाओं में से 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों के संग्रह को लेकर आए है। इसलिए आप इन प्रश्नों का अभ्यास अच्छी तरह से करें और अपनी तैयारी को और भी मजबूती प्रदान करें।

CTET/UPTET Enviromental Study Practice Set 19
CTET/UPTET Enviromental Study Practice Set 19

UPTET/CTET पर्यावरण अध्ययन प्रैक्टिस सेट 19

प्रश्न. वनोन्मूलन के फलस्वरूप निम्नलिखित में से किस वायुमण्डलीय गैसीय संगठक के स्तर में वृद्धि होती है?

  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • ओजोन
  • ऑक्सीजन
  • जलवाष्प

उतर : 1

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा जल प्रसारित रोग टायफॉइड नहीं है?

  • हैजा
  • हिपेटाइटिस
  • टायफाइड
  • ट्यूबरकुलोसिस

उतर : 4

प्रश्न. प्रदूषण द्वारा उत्पन्न होने वाले रोगों के युग्म का चयन कीजिए

  • कैट-काई-सिन्ड्रोम एवं मिनामाता
  • उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) एवं मैरास्मस
  • मैरास्मस एवं क्वाशियोरकॉर
  • मिनामाता एवं फ्लुओरोसिस

उत्तर : 4

प्रश्न. क्लोरोफिल में पाई जाने वाली धातु है

  • मैग्नीशियम
  • कोबाल्ट
  • लोहा
  • निकिल

उत्तर : 1

प्रश्न. “किसी परिभाषित भौगोलिक अवस्थिति में ही विशिष्ट उपस्थिति” की पारिस्थितिकीय अवस्था को कहते हैं

  • संकटग्रस्त
  • संधारणीय
  • पैण्डेमिक
  • एण्डेमिक

उत्तर : 4

प्रश्न. कार्बनिक पदार्थ के अपघटन के समय, मृदा में, निम्नलिखित में से कौन उत्पादित नहीं होता है?

  • जल
  • पोषक तत्त्व
  • कार्बन डाइऑक्साइड
  • ऑक्सीजन

उत्तर : 4

प्रश्न. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 की थीम थी

  • प्रकृति से लोगों को जोड़ना
  • अपनी आवाज उठाइए, समुद्र तल नहीं
  • प्लास्टिक प्रदूषण को पराजित करना सावधानीपूर्वक उपभोग करें

उत्तर : 3

प्रश्न. ओजोन के सम्बन्ध में सही कथन का चयन कीजिए

  • हमारे वायुमण्डल में ओजोन का प्रतिशत 7.8% है
  • क्षोभमण्डल में उपस्थित ओजोन “उत्तम ओजोन” है
  • ओजोन पराबैगनी किरणें अवशोषित कर ऑक्सीजन निर्मित करता है
  • ओजोन समतापमण्डल में क्लोरोफ्लोरो कार्बन की मात्रा में वृद्धि करता है

उत्तर : 3

प्रश्न. वर्ष 1992 के रियो शिखर सम्मेलन का ‘एजेण्डा 21’ सम्बन्धित है

  • संधारणीय विकास से
  • प्रदूषक कीमत देगा का सिद्धान्त से
  • पर्यावरण शिक्षा से
  • ओजोन परत के संरक्षण से

उत्तर : 1

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन एक से अधिक पौष्टिकता स्तर का सदस्य है?

  • साँप
  • टिड्डा
  • प्लवक
  • मानव

उत्तर : 4

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक “ग्रीन गुड डीड” नहीं है?

  • लाल बत्ती पर गाड़ी का इंजन बन्द कर दें
  • कचरे को जला दें
  • पक्षियों के लिए दाना-पानी रखें
  • आहार में विभिन्न अनाज खाएँ

उत्तर : 2

प्रश्न. सबसे छोटी से सबसे बड़ी तरंगदैर्ध्य का सही क्रम है

  • दृश्य, अवरक्त, पराबैगनी
  • पराबैंगनी, दृश्य, अवरक्त
  • अवरक्त, दृश्य, पराबैंगनी
  • पराबैगनी, अवरक्त, दृश्य

उत्तर : 2

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मुर्दाखोर नहीं है?

  • मशरूम
  • गिद्ध
  • दीमक
  • केंचुआ

उत्तर : 1

प्रश्न. केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रिहायशी इलाकों के लिए ध्वनि की ऊपरी सीमा है

  • 45 डेसीबल
  • 75 डेसीबल
  • 55 डेसीबल
  • 90 डेसीबल

उत्तर : 3

प्रश्न. जैव निम्नकरणीय ठोस अपशिष्ट फेंकने के लिए ‘A’ रंग के कचरेदान का उपयोग करते है, जबकि पुनः चक्रित करने योग्य अपशिष्ट ‘B’ एंग के कचेरदान में फेंके जाते हैं। ‘A’ एवं ‘B’ को पहचानिए

  • A-नीला B-हरा
  • A-हरा B-काला
  • A-नीला B-काला
  • A-हरा B-नीला

उत्तर : 4

प्रश्न. वन्य जीव रक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित पुरस्कार है।

  • गार्गी पुरस्कार
  • इन्दिरा गाँधी पर्यावरण पुरस्कार
  • अमृता देवी बिस्नोई पुरस्कार
  • प्रियदर्शनी पुरस्कार

उत्तर : 3

प्रश्न. वायुमण्डलीय हरित गृह प्रभाव मुख्यतः एवं पुनः उत्सर्जन द्वारा उत्पन्न होता है?

  • वायुमण्डल द्वारा प्रकाश के किसके अवशोषण
  • वायुमण्डल द्वारा अवरक्त विकिरणों के
  • भूतल द्वारा पराबैंगनी किरणों के विकिरणों के
  • वायुमण्डल द्वारा पराबैंगनी

उत्तर : 2

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन भौम जलस्तर को कम नहीं करता है?

  • अपर्याप्त वर्षा
  • बढ़ती बर्फबारी
  • नल-कूपों की बढ़ती संख्या
  • बढ़ता वनोन्मूलन

उत्तर : 2

प्रश्न. भारत का वैश्विक धरोहर स्थल जो एक से अधिक राज्य में अवस्थित है।

  • वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क
  • भारत की माउण्टेन रेलवे
  • सुन्दरवन नेशनल पार्क
  • कालका-शिमला रेलवे

उत्तर : 2

प्रश्न. बायोमास के अवायवीय किण्वन द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उत्पादित होती है?

  • बायोगैस
  • गैस ऑयल
  • प्राकृतिक गैस
  • सम्पीडित प्राकृतिक गैस (CNG)

उत्तर :1

प्रश्न. गलत कथन का चयन कीजिए

  • पावर पेट्रोल का ऑक्टेन नम्बर साधारण पेट्रोल से अधिक होता है
  • कार्बन फुट-प्रिण्ट किसी उत्पाद द्वारा उत्सर्जित हरित गृह गैसों की माप है।
  • वनीकरण एवं वनरोपण एक ही प्रक्रिया के लिए प्रयुक्त दो शब्द हैं
  • वायुमण्डल की चार परतों का सही क्रम (नीचे से ऊपर) है-क्षोभमण्डल, समताप मण्डल, मध्य मण्डल, आयन मण्डल

उत्तर : 3

प्रश्न. भारतीय वन (संशोधन) अधिनियम, 2017 में वृक्षों की सूची में से निकाल दिया जाने वाला पौधा है

  • सरकण्डा
  • गन्ना
  • बाँस
  • खजूर

उत्तर : 3

प्रश्न. निम्नलिखित में से एक पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक संघटक को चुनिए ।

  • क्लोरोफिल
  • सूर्य का प्रकाश
  • प्लवक
  • मृदा

उत्तर : 3

प्रश्न. यूरिया को लेपित करने हेतु प्रयुक्त हो रहा तेल किस पौधे के बीच का है?

  • नीम
  • होहोबा
  • कपास
  • अरण्डी

उत्तर : 1

प्रश्न. घरों में, जलाऊ लकड़ी के अपूर्ण दहन से एक जहरीली गैस ‘X’ उत्पादित होती है। साँस द्वारा, खींचे जाने पर गैसे ‘X’ रक्त में उपस्थित पदार्थ ‘Y’ से संयोजित हो जाती है और रक्त की गैस ‘Z’ को वहन करने की क्षमता को कम कर देती है, जिससे श्वसन सम्बन्धित समस्या उत्पन्न होती है। ‘X’, ‘Y’ एवं ‘Z’ को पहचानिए। ‘X’ ‘Y’ ‘Z’

  • कार्बन मोनोऑक्साइड, ऑक्सीजन, कार्बन डाइ-ऑक्साइड
  • कार्बन डाइऑक्साइड, जल, कार्बोनिक अम्ल
  • कार्बन मोनोऑक्साइड, हीमोग्लोबिन, ऑक्सीजन
  • कार्बन डाइऑक्साइड, रक्त प्लेटलेट्स, ऑक्सीजन

उत्तर : 3

प्रश्न. जलवायु परिवर्तन एक्शन प्लान जारी करने वाला भारत का प्रथम राज्य है

  • उत्तराखण्ड
  • हरियाणा
  • दिल्ली
  • केरल

उत्तर : 3

प्रश्न. एक-दूसरे से जुड़ी जटिल खाद्य शृंखला कहलाती है _

  • खाद्य जाल
  • खाद्य नेटवर्क
  • जैवभार का पिरामिड
  • पौष्टिकता स्तर

उत्तर : 1

प्रश्न. पारम्परिक ऊर्जा स्रोत का एक उदाहरण है

  • ज्वारीय ऊर्जा
  • भूतापीय ऊर्जा
  • सौर ऊर्जा
  • नाभिकीय ऊर्जा

उत्तर : 4

प्रश्न. गलत युग्म का चयन कीजिए

  • नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व- तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक
  • नोकरेक बायोस्फीयर रिजर्व – मिजोरम
  • सिमलीपाल बायोस्फीयर रिजर्व-ओडिशा  देहांग-
  • देबांग बायोस्फीयर रिजर्व- अरुणाचल प्रदेश

उत्तर : 2

प्रश्न. वर्ष 1984 की भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी?

  • मीथेन
  • मिथाइल आइसोसायनेट
  • नाइट्स आइसोसायनेट
  • कार्बन मोनोऑक्साइड
कमेन्ट करें