CTET हिंदी भाषा प्रैक्टिस सेट 34 : परीक्षा में जाने से पहले इन 30 प्रश्नों का कर लें अध्ययन

CTET Hindi Language Practice Set 34 : CTET की परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है।और यह परीक्षा 13 जनवरी तक चलने वाली है। जिसके लिए अभ्यर्थी कई महीनों से अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं।और इसकी परीक्षा ऑनलाईन माध्यम द्वारा कराई जा रही है। UPTET की परीक्षा भी इसके बाद होने की संभावना जताई जा रही है, फ़िलहाल तैयारी का अंतिम समय चल रहा है। सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी बहुत ही तेजी से कर रहे हैं ।

ऐसे में मैं आपको इस लेख के जरिये CTET के परीक्षा मे पुछे गये पिछले वर्षो के परीक्षा में पूछें गए 30 अतिमहत्वपूर्ण हिन्दी भाषा के प्रश्नों और उनके उत्तरों से अवगत कराएंगे, जिसका अध्ययन कर के आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकते हैं। और स्वंय का मूल्यांकन भी कर सकते हैं।

CTET Hindi Language Practice Set 34
CTET Hindi Language Practice Set 34

CTET Hindi Language Practice Set 34

प्रश्न. ‘भेजे मनभावन के ऊधव के आवन की सुधि ब्रज-गाँवनि मैं पावन जबै लगीं-इस पंक्ति के रचनाकार कौन हैं?

  • सूरदास
  • नन्ददास
  • कुम्भनदास
  • जगन्नाथ दास ‘रत्नाकार’

उत्तर : 4

प्रश्न. डॉ. नगेन्द्र ने किस युग को ‘स्थूल के प्रति सूक्ष्म का विद्रोह’ कहा है?

  • भारतेन्दु युग
  • रीतिकाल
  • भक्तिकाल
  • छायावाद

उत्तर : 1

प्रश्न. ‘मेरी तिब्बत-यात्रा’ के रचनाकार कौन हैं?

  • श्री राम शर्मा
  • बनारसीदास चतुर्वेदी
  • राहुल सांकृत्यायन
  • महादेवी वर्मा

उत्तर : 3

प्रश्न. ‘किसी बात का गूढ़ रहस्य जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द क्या होगा?

  • मर्मज्ञ
  • सुविज्ञ
  • निगूढ़
  • विद्वान

उत्तर : 1

प्रश्न. ‘हे राम! तुम कहाँ हो’ वाक्य में कौन-सा कारक है?

  • सम्बन्ध
  • सम्बोधन
  • अधिकरण
  • अपादान

उत्तर : 2

प्रश्न. ‘बुढ़ापा’ शब्द में कौन-सी संज्ञा है?

  • जातिवाचक संज्ञा
  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • इनमें से कोई नहीं

उत्तर : 3

प्रश्न. ‘उपकूल’ में कौन-सा समास है?

  • द्वन्द्व
  • द्विगु
  • अव्ययीभाव
  • तत्पुरुष

उत्तर : 3

प्रश्न. वे शब्द जो धातु या शब्द के अन्त में जोड़े जाते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?

  • समास
  • उपसर्ग
  • अव्यय
  • प्रत्यय

उत्तर : 4

प्रश्न. निम्न में किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

  • लिखाई
  • उपकार
  • हानिकारक
  • अपनापन

उत्तर : 2

प्रश्न. ‘औंधी खोपड़ी’ मुहावरे का अर्थ है

  • मूर्ख होना
  • कुछ निर्णय न कर पाना
  • किंकर्त्तव्यविमूढ़ होना
  • झगड़ालू होना

उत्तर : 1

प्रश्न. ‘त्याग-पत्र’ उपन्यास के उपन्यासकार कौन हैं?

  • यशपाल
  • अज्ञेय
  • जैनेन्द्र
  • उपेन्द्रनाथ अश्क

उत्तर : 3

प्रश्न. हिन्दी साहित्य के इतिहास के सम्बन्ध में ‘मॉडर्न वरनाक्यूलर लिटरेचर ऑफ हिन्दुस्तान’ किसने लिखा है?

  • जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
  • धीरेन्द्र वर्मा
  • सुनिति कुमार चटर्जी
  • गार्सा द तासी

उत्तर : 1

प्रश्न. निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?

  • उसने मुझे पास आने के लिए कहा
  • उसने मुझसे पास आने को कहा
  • उसने मुझे पास आने को कहा
  • उसने मेरे को पास आने के लिए कहा

उत्तर : 3

प्रश्न. मूक होइ बाचाल पंगु चढ़इ गिरिबर गहन ।
जासु कृपाँ सो दयाल द्रवउ सकल कलि मल दहन।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छन्द है?

  • सोरठा
  • चौपाई
  • दोहा
  • बरवै

उत्तर : 1

प्रश्न. कौन-सी वर्तनी शुद्ध है?

  • विशेष
  • विशेश
  • विषेष
  • बिसेष

उत्तर : 1

प्रश्न. मैथिलीशरण गुप्त ने नहीं लिखा है

  • साकेत
  • जयद्रथ वध
  • कामायनी
  • यशोधरा

उत्तर : 3

प्रश्न. ‘चौराहा’ शब्द में कौन-सा समास है?

  • द्विगु
  • द्वन्द्व
  • तत्पुरुष
  • बहुब्रीहि

उत्तर : 1

प्रश्न. ‘बिना पढ़ा हुआ अंश’ वाक्यांश के लिए शब्द होगा

  • अपठित
  • अपभ्रंश
  • मौलिक
  • अपठनीय

उत्तर : 1

प्रश्न. भाषा शिक्षण के अन्तर्गत वर्तनी सम्बन्धी त्रुटियों का निवारण करना चाहिए

  • वर्तनी का शुद्ध उच्चारण एवं लेखन अभ्यास करवाकर
  • त्रुटियों का प्रकार गिनाकर
  • वर्तनी के बारे में कुछ बातें बताकर
  • त्रुटियों की उपेक्षा कर

उत्तर : 1

प्रश्न. बच्चों में भाषा प्रयोग की दक्षता विकसित करने के लिए आवश्यक है

  • उन्हें सुनने और बोलने की पूरी आजादी हो
  • उन्हें कविताएँ याद हों
  • उन्हें मुहावरे याद हों
  • वे किसी वक्ता के साथ रहते हों

उत्तर : 1

प्रश्न. वर्णों के उस समूह को, जिससे कोई निश्चित अर्थ निकलता हो, कहा जाता है

  • शब्द
  • वर्ण
  • वक्तव्य
  • वर्ण-समूह

उत्तर : 1

प्रश्न. वे कथन जो आपसी व्यवहार में सामान्य रूप से प्रयुक्त होते हैं, उन्हें कहते हैं

  • अनौपचारिक कथन
  • प्रासंगिक कथन
  • औपचारिक कथन
  • तर्कसंगत कथन

उत्तर : 1

प्रश्न. निम्न में से किस पत्रिका का सम्बन्ध इलाहाबाद से है?

  • ब्राह्मण
  • हिन्दी प्रदीप
  • समन्वय
  • माधुरी

उत्तर : 2

प्रश्न.सरस्वती पत्रिका के सम्पादक कौन थे?

  • भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
  • बालकृष्ण भट्ट
  • महावीरप्रसाद द्विवेदी
  • बालमुकुन्द गुप्त

उत्तर : 3

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा शब्द अमात्रिक है?

  • कारखाना
  • अमिताभ
  • कलरव
  • चहचहाना

उत्तर : 3

प्रश्न. ‘तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए’ में कौन-सा अलंकार है?

  • अनुप्रास
  • उत्प्रेक्षा
  • यमक
  • उपमा

उत्तर : 1

प्रश्न. ‘रामचरितमानस’ में काण्ड का सही क्रम है

  • सुन्दरकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, लंकाकाण्ड
  • बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड
  • अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड
  • लंकाकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, बालकाण्ड, सुन्दरकाण्ड

उत्तर : 2

प्रश्न. ‘पराधीन सपनेहुँ सुख नाहीं किस रचनाकार की पंक्ति है?

  • कबीरदास
  • रैदास
  • सूरदास
  • तुलसीदास

उत्तर : 4

प्रश्न. ‘वह थोड़ा बीमार है’ इस वाक्य में ‘थोड़ा’ में कौन-सा क्रिया-विशेषण है?

  • परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
  • कालवाचक क्रिया विशेषण
  • स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
  • रीतिवाचक क्रिया-विशेषण

उत्तर : 1

प्रश्न. अमृतलाल नागर के किस उपन्यास में गोस्वामी तुलसीदास की जीवनी आधार बनाया गया है?

  • बूँद और समुन्द्र
  • मानस का हंस
  • सुहाग के नूपुर
  • अमृत और विष

उत्तर : 2

प्रश्न. ‘नई कविता’ पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से आरम्भ हुआ?

  • इलाहाबाद
  • कलकत्ता
  • लखनऊ
  • दिल्ली

उत्तर : ??

कमेन्ट करें