Advertisements

CTET Answer Key 2023

CTET Answer Key 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित सीटेट की परीक्षा का आयोजन किया जाता है, अब परीक्षा के समापन के बाद इसकी उत्तर कुंजी को जारी कर दिया गया है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपनी उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर देख सकते हैं।

CTET Exam Admit Card 2023 को इस परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी किया जाता है, इसकी परीक्षा 20 अगस्त को कराई गई थी, यदि आप इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करना चाहते हैं ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए और न्यूनतम अहर्ता अंक या CTET Cut Off को प्राप्त कर सकें तथा अपनी परीक्षा की तैयारी हेतु सीटेट प्रैक्टिस सेट को हल करना और तेज कर दें।

Advertisements

CTET July Answer Key Latest Updates

जैसा की आपको ज्ञात होगा की CTET July की परीक्षा 20 अगस्त को ऑफलाइन तरीके के द्वारा संपन्न कराई गई थी, अब इसकी उत्तर कुंजी का इंतजार काफी लोगों को बेसब्री से है कि आखिरकार कब तक इसकी उत्तर कुंजी जारी होगी, अब तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार CTET July Answer Key जारी होने की बात करें तो इसकी उत्तर कुंजी को 15 सितंबर को प्रकाशित किया गया है।

CTET Recruitment 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामCTET Exam 2023
भर्ती बोर्ड का नामCentral Board of Secondary Education (CBSE)
पद का नामCentral Teacher Eligibility Test CTET
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
चयन-प्रकियासिंगल और डबल पेपर
सीटेट सिलेबस देखेंक्लिक करें
श्रेणीउत्तर कुंजी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/

CTET July 2023 – महत्वपूर्ण डेट्स

ऑनलाइन आवेदन की तिथि27/04/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़26/05/2023
CTET फॉर्म में करेक्शन की तिथि26/05/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि26/05/2023
सीटीईटी एडमिट
कार्ड जारी होने की तिथि
परीक्षा से 2 दिन पहले
CTET Exam Date20 अगस्त
उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि 15 सितम्बर
CTET रिजल्ट डेटNA
Advertisements

CTET July 2023 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड

यदि CTET की उत्तर कुंजी जारी होने के बाद आप CTET July 2023 Answer Key को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

Advertisements
  1. सबसे पहले आप सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. इसके बाद आप “Latest News” वाले अनुभाग में जाएं।
  3. जहाँ आपको सबसे उपर “Submit Key Challenge (CTET Aug-2023)” वाली लिंक दिखाई देगी, उस पर क्लिक करें।
  4. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप अपना रोल नम्बर और जन्मतिथि दर्ज कर “Login” बटन पर क्लिक करें।
CTET LOGIN
  1. क्लिक करते ही आपकी उत्तर कुंजी आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी, आप उसे देख डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इसके अलावे आप चाहें तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक के जरिए भी अपनी उत्तर कुंजी को डाउनलोड कर सकते हैं।

आपत्ति दर्ज करने के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण सूचना

यदि आप पाते हैं कि आपने कोई भी प्रश्न का उत्तर सही किया है, परंतु उत्तर कुंजी में गलत दिया गया है, आप इसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, आपत्ति दर्ज आप 15 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक करा सकते हैं, इसके लिए आपको प्रति प्रश्न 1000 रुपये देय होगा, परंतु अंतिम निर्णय बोर्ड का ही मान्य होगा।

CTET उत्तर कुंजी डाउनलोड करें CTET उत्तर कुंजी नोटिस डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइटसरकारी अलर्ट टेलीग्राम ज्वाइन करें

दो पाली में संपन्न हुआ था CTET जुलाई Exam 2023

सीबीएसई बोर्ड CTET परीक्षा को दो पालियों में आयोजित करेगा, पहली पाली 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। परीक्षा का दिन और समय उम्मीदवार के प्रवेश पत्र पर दिया गया होगा। इसके अलावा अब CTET का प्रमाणपत्र भी आजीवन के लिए मान्य है जो कि पहले सिर्फ 7 वर्षों के लिए था, परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवार अपना CTET सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

  1. Soni Mishra

    Reply
  2. 6207340500

    Reply
कमेन्ट करें