Advertisements

CBSE CTET July 2023 Admit Card

CBSE CTET July 2023 Admit Card : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को आयोजित कराया जाएगा, Central Board of Secondary Education (CBSE) बोर्ड द्वारा आज CTET Admit Card 2023 जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना CTET Admit Card नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

सीटीईटी प्राइमरी लेवल क्लास 01 से 05 और जूनियर लेवल क्लास 06 से 08 तक के लिए आवेदन किये हुए सभी उम्मीदवार नीचे दिए लिंक के जरिये CTET Exam Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए और न्यूनतम अहर्ता अंक या CTET Cut Off को प्राप्त करें।

Advertisements

CTET के लिए परीक्षा 20 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएगी, ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें तथा अपनी परीक्षा की तैयारी और सीटेट प्रैक्टिस सेट को हल करना और तेज कर दें। Ctet admit card 2023 download link नीचे दिया गया है, इसकी मदद से परीक्षार्थी डायरेक्ट अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Central Teacher Eligibility Test CTET 2023 – संक्षिप्त विवरण

फॉर्म का नामकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी ऑनलाइन फॉर्म 2023
परीक्षा बोर्ड का नामकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
परीक्षा का नामकेंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
सिलेबसक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ctet.nic.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

सीटीईटी जुलाई हेतु आवेेेदन की शुरुआत27/04/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़26/05/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि26/05/2023
परीक्षा तिथि20 अगस्त 2023
CTET एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि18 अगस्त 2023
CTET रिजल्ट जारी होने होने की तिथिजल्द ही सूचित किया जाएगा
Advertisements

आवेदन फीस

वर्गपेपर I या पेपर IIदोनों पेपर (पेपर I और II)
जनरल/ओबीसी1000/- रुपये1200/- रुपये
एसटी/एससी/दिव्यांग500/- रुपये600/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

दो पाली में होगा CTET Exam 2023

सीबीएसई बोर्ड CTET परीक्षा 20/08/2023 को दो पालियों में आयोजित करेगा, पहली पाली 1 सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगा तथा दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। इसके अलावा अब CTET का प्रमाणपत्र भी आजीवन के लिए मान्य है जो कि पहले सिर्फ 7 वर्षों के लिए था, परीक्षा में सफल होने के बाद उम्मीदवार अपना CTET सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

Advertisements

CTET Admit Card पर मौजूद महत्वपूर्ण विवरण


सीबीएसई ने CTET Hall Ticket जारी कर दिया है। CTET एडमिट में उपलब्ध विवरण निम्नलिखित हैं-

  1. परीक्षार्थी का नाम
  2. कैटेगरी
  3. लिंग
  4. स्थायी पता
  5. परीक्षा तिथि
  6. परीक्षा केंद्र का पता
  7. रोल नंबर
  8. आवेदन संख्या
  9. जन्म की तारीख
  10. हस्ताक्षर
  11. परीक्षार्थी का फोटो

सीबीएसई सीटीईटी एडमिट कार्ड 2023 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए हुए परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक वस्तुएं ले जानी होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश पत्र पर छपे निर्देशों को भलीभांति से पढ़ लें।

  1. सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) एडमिट कार्ड 2023 की एक प्रति
  2. एक पासपोर्ट साइज फोटो।
  3. आईडी प्रूफ (पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड)।
  4. एक बॉल प्वाइंट पेन (नीला/काला)।

CBSE CTET July 2023 Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

CBSE CTET July 2023 Admit Card डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा-

  1. सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट -https://ctet.nic.in/ पर जाएं।
  2. इसके बाद लेटेस्ट न्यूज अनुभाग में आपको “Download Admit card for CTET july 2023” लिंक दिखेगा, इसपर क्लिक कर दें।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा, जहां आपको अपना एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सिक्योरिटी पिन आदि जानकारी दर्ज करना होगा।
CBSE CTET July 2023 Admit Card download page
  1. सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  2. अब आपके सामने आपका CTET Admit Card आ जाएगा, इसमें आप अपने परीक्षा केंद्र और CTET Exam Date का विवरण देख सकते हैं। इसके अलावा आप सीटीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीटेट एडमिट कार्ड पर CTET Admit Card instructions लिखे होंगे, परीक्षार्थी परीक्षा से पहले इन निर्देशों को जरूर पढ़ें।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट
  1. Result kab aayega sir
    Document verification hoga sir

    Reply
  2. Sar mere ko job chahie please

    Reply
    • Result kab aayega sir
      Document verification hoga sir

      Reply
  3. Sharmila kyon job chahie please sar

    Reply
  4. 23101011551

    Reply
  5. shivam Kumar

    Reply
  6. Application no bhol gaya admit card kase nikle?

    Reply
  7. Mera Bed hai sir kya dono pepr me bait sakti hu

    Reply
कमेन्ट करें