Advertisements

CRPF Tradesman Syllabus

भारत में डिफेंस की तैयारी कर रहे तमाम युवाओं के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में ट्रेड्समैन की भर्ती हेतु ऑनलाइन फॉर्म को जारी किया जाता है, जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जाकर सीआरपीएफ कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मैं आपको CRPF Constable Tradesman Syllabus तथा परीक्षा पैटर्न की जानकारी दूँगा जिससे पेपर के लेवल को समझने में मदद मिलती है, जिससे की आप परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सकेंगे, और अंतिम मेधा सूची में अपना नाम दर्ज कर संकेंगे।

सीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामसीआरपीएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
पद का नामकांस्टेबल टेक्निकल / ट्रेड्समैन
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीGovernment Exam Syllabus
आधिकारिक वेबसाइटhttps://crpf.gov.in

CRPF Exam Pattern

इसका परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –

  1. इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन तरीके से किया जाएगा।
  2. प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ होगा।
  3. यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  4. वहीं समयावधि 2 घंटे की होगी।
  5. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी।
  6. इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन 0.25 यानी 1/4 का प्रावधान किया गया है।

आइए सारणी के अनुसार इसे समझते हैं –

क्रमांकविषयकुल प्रश्नकुल अंकसमयावधि
1सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति2525
2सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता2525
3सामान्य गणित2525
4हिंदी/अंग्रेजी2525
कुल1001002 घंटे यानी 120 मिनट

CRPF Tradesman Syllabus In Hindi

यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तथा आपको CRPF Tradesman Syllabus के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहिए तो आज मैं आपको नीचे सिलेबस को विस्तृत रूप से बताऊंगा –

सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति

  1. समरूपता
  2. समानता और अंतर
  3. स्थानिक दृश्य
  4. स्थानिक अभिविन्यास
  5. दृश्य स्मृति
  6. विभेदन
  7. अवलोकन
  8. संबंध अवधारणा
  9. अंकगणितीय तर्क और चित्रात्मक वर्गीकरण
  10. अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,
  11. आशाब्दिक श्रृंखला
  12. कोडिंग और डिकोडिंग इत्यादि।

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता

  1. भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे
  2. विशेष रूप से खेल
  3. इतिहास
  4. संस्कृति
  5. भूगोल
  6. आर्थिक विज्ञान
  7. सामान्य नीति
  8. भारतीय संविधान
  9. वैज्ञानिक अनुसंधान आदि से संबंधित ।

सामान्य गणित

  1. नंबर सिस्टम से संबंधित समस्याओं
  2. पूर्ण संख्याओं की गणना
  3. दशमलव और भिन्न और संख्याओं के बीच संबंध,
  4. मौलिक अंकगणितीय संक्रिया
  5. प्रतिशत
  6. अनुपात और समानुपात
  7. औसत
  8. ब्याज
  9. लाभ और हानि
  10. छूट
  11. क्षेत्रमिति
  12. समय और दूरी
  13. अनुपात और समय,
  14. समय और कार्य आदि।
हिंदीअंग्रेजी
संधि
विलोम शब्द
पर्यायवाची
वाक्यांश के लिए एक शब्द
मुहावरे
लेखक रचनाओं
सामान्य अशुद्धियां
लिंग
वचन
संज्ञा से लेकर अव्यय तक
निपात इत्यादि
Reading Comprehension
Fill in the Blanks
Vocabulary
Error Spotting
Spellings
One word Substitution
Fill in the blanks
Parts of speech
Synonyms & Anonyms
Phrases and Idioms
Sentence Correction
Active & Passive Voice
Homonyms
Direct & Indirect Speech
Detection of miss-spelt words etc.

CRPF Syllabus PDF download

आपको सिलेबस पीडीएफ़ को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट या फिर उपर दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

सीआरपीएफ कांस्टेबल के लिए PET/PST क्या है?

आप नीचे सारणी के जरिए शारीरिक दक्षता देख सकते हैं –

वर्गपुरुष (एसटी वर्ग)पुरुष (अन्य सभी वर्ग)महिला (एसटी वर्ग)महिला (अन्य सभी वर्ग)
CRPF Tradesman height162.5 सेमी170 सेमी150 सेमी157 सेमी
चेस्ट76-81 सेमी80-85 सेमीNANA

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

इस परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे?

इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

इस परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के लिए पूछे जाएंगे।

आपको इस परीक्षा हेतु कितना समय प्रदान किया जाएगा?

इस परीक्षा हेतु आपको कुल 2 घंटे यानी की 120 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

क्या इसमें नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

हाँ, इसमें 0.25 यानी की 1/4 का प्रावधान किया गया है।

Advertisements