किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री तथा सीटीईटी उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के द्वारा जूनियर बेसिक ट्रेनिंग शिक्षक (JBT) के कुल 218 पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 07/08/2025 से 28/08/2025 तक चली थी, जिसके बाद आयोग द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसकी उत्तर कुंजी आज आयोग द्वारा जारी कर दी गई है।
जूनियर बेसिक ट्रेनिंग शिक्षक (JBT) की लिखित परीक्षा 05 अक्टूबर 2025 को आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर की आज आयोग द्वारा जारी कर दी गई है, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लिए थे, वे अपने उत्तर की जांच हेतु आंसर की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए आधिकारिक लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।