Advertisements

CGPSC Professor Syllabus | छत्तीसगढ़ प्रोफेसर सिलेबस इन हिंदी

CGPSC Professor Syllabus : छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) रायपुर और हाइयर एजुकेशन डिपार्टमेंट ऑफ छत्तीसगढ़ ने प्रोफेसर के 595 पदों के लिए अधिसूचना को जारी किया गया था।

आज मैं आपको CGPSC Professor Syllabus 2023 तथा CGPSC Professor Exam Pattern के बारे में मैं अपने इस लेख के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करूँगा, ताकि आपकी इस परीक्षा के सिलेबस को लेकर कोई भी जानकारी अछूती ना रहे, और आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हो सके।

Advertisements
CGPSC Professor Syllabus
CGPSC Professor Syllabus

Chhattisgarh Professor Syllabus 2023 -संक्षिप्त विवरण

  1. संस्था का नाम : छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) रायपुर
  2. चयन प्रक्रिया : प्रारंभिक परीक्षा, इंटरव्यू
  3. श्रेणी : Goverment Exam Syllabus
  4. लेख का नाम : छत्तीसगढ़ प्रोफेसर सिलेबस 2023
  5. आधिकारिक वेबसाइट : http://www.psc.cg.gov.in

Chhattisgarh Professor Selection Process

इस परीक्षा में चयनित होने के लिए आपको दो चरणों से गुजरना होगा –

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. साक्षात्कार

इसके बाद आपका चयन आयोग की प्रक्रिया नियम 2014 के अनुसार प्रावधानित होगा।

Advertisements

CGPSC Professor Exam Pattern

छत्तीसगढ़ प्रोफेसर का परीक्षा पैटर्न निम्नलिखित है –

  1. इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय होगा।
  2. यह परीक्षा कुल 330 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
  3. जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  4. इस परीक्षा की समयावधि 3 घंटे यानी 180 मिनट होगी।

इस परीक्षा में ऋणात्मक अंकन का प्रावधान इस तर्ज पर किया जाएगा –

Chhattisgarh Professor Syllabus 2021 In Hindi
छत्तीसगढ़ प्रोफेसर सिलेबस 2023
Advertisements

आइए सारणी के माध्यम से इस परीक्षा के पैटर्न को समझते हैं –

पेपर की संख्याविषय का नामप्रश्न की संख्याकुल अंको की संख्यासमयावधि
Iछत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन501003 घंटे यानी 180 मिनट
IIसंबंधित विषय100200
lllसाक्षात्कार30
कुल150330

Chhattisgarh Professor Syllabus

इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको Chhattisgarh Professor Syllabus के बारे में विस्तृत रूप से जानना अत्यंत ही आवश्यक है, जिससे कि आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सके।

छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन

CGPSC Chhattisgarh Professor Syllabus
CGPSC Chhattisgarh Professor Syllabus

संबंधित विषय

इस परीक्षा में संबंधित विषय के बारे में जानने के लिए आपको आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं, या हमारे द्वारा दिए गए लिंक के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं।

CGPSC Chhattisgarh Professor Syllabus Pdf Download

साक्षात्कार

इन दोनों चरणों मे उत्तीर्ण होने के बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जो कि 30 अंकों का होगा।

Advertisements

CGPSC Professor Syllabus से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या इस परीक्षा में साक्षात्कार होगा?

हाँ, इस परीक्षा में साक्षात्कार 30 अंकों के लिए होगा।

यह पारीक्षा कुल कितने अंकों की होगी?

यह परीक्षा कुल 330 अंकों के लिए आयोजित करायी जाएगी।

यह इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है?

हाँ, इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन का प्रावधान है।

इस परीक्षा में समयावधि क्या है?

इस परीक्षा में आपको कुल 3 घंटे यानी 180 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा।

आशा है कि हमारे द्वारा दी गई CGPSC Professor Syllabus तथा CGPSC Exam Pattern से जुड़ी जानकारी आपको पसंद आई होगी, इससे जुड़ी और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

कमेन्ट करें