CG Khadya Ration Card List 2023 – छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया

CG Khadya: छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा CG Khadya नया पोर्टल लांच किया गया है, जिसके द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी निवासी अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, और नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और सभी लोग घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा cg khadya ration card list चेक कर सकतें है।

राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में ज्यादातर लोगों को पता नही होता है, जिससे वे ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं, हम आज आपको इस लेख में CG Khadya से राशन कार्ड सूची कैसे देखें या khadya.cg.nic.in bpl list कैसे देखें, इसकी जानकरी देने वाले हैं, इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें.

CG Ration Card List

Khadya CG – का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामCG Khadya
लभ्यार्थीछत्तीसगढ़ राज्य के राशन कार्ड धारक
टोल फ्री नंबर1800-2333663
विभाग का नामखाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण छत्तीगढ़
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटkhadya.cg.nic.in

CG Khadya पोर्टल का उद्देश्य क्या है?

cg khadiyaपोर्टल का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ राज्य के सभी लोगों के लिए राशन कार्ड की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराना है, सीजी खाद्य पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के सभी नागरिक अपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं खोए हुए कार्ड को इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और इस पोर्टल में अन्य योजना जैसे- प्रधानमंत्री उज्जवल योजना,धान व मक्का उपार्जन एव विभिन्न योजना का आवेदन कर सकते हैं।

CG Khadya पोर्टल के लाभ क्या हैं?

सीजी खाद्य पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों का बहुत ही ज्यादा लाभ हुआ है क्योकि इस पोर्टल के माध्यम से आप राशन कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी राशन कार्ड संबंधित कोई भी सुविधा घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, यदि आपको अपने राशन कार्ड संबंधित कोई भी समस्या है तो आप उसके लिए शिकायत भी इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची

  1. आधार कार्ड
  2. निर्वाचन कार्ड
  3. परिवार के मुखिया का फोटो
  4. पासपोर्ट
  5. पता विवरण प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. जाति प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर, इत्यादि।

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन राशन कार्ड उपलब्ध जिलों की सूची

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं और आप जानना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ राज्य के किन किन जिलों की राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन उपलब्ध है तो आप इसकी जानकारी नीचे दी गई है, नीचे उन सभी जिलों के नाम दिए हैं जिनकी राशन कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है।

  1. बलरामपुर
  2. कोण्डागांव
  3. बस्तर
  4. कोरबा
  5. बेमेतरा
  6. कोरिया
  7. बलोदा
  8. बाजार
  9. मुंगेली
  10. बलोदा
  11. महासमुंद
  12. बिलासपुर
  13. नारायणपुर
  14. धमतरी
  15. कांकेर
  16. दन्तेवाड़ा
  17. रायगढ़
  18. दुर्ग
  19. सूरजपुर
  20. बीजापुर
  21. सुकमा
  22. जांजगीर-चाम्पा
  23. सुरगुजा
  24. गरियाबंद
  25. राजनांदगांव
  26. कबीरधाम
  27. रायपुर
  28. जशपुर

CG khadya.nic.in – New Ration Card List 2023 कैसे डाउनलोड करें?

khadya nic पर लिस्ट चेक करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-

  1. khadya cg nic in ration card list चेक करने के लिए सबसे पहले khadya.cg.nic.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. सीजी खाद्य की वेबसाइट खुलने के बाद cg khadya ration card list देखने के लिए जनभागीदारी के लिंक पर क्लिक करें।
CG Khadya
  1. उसके बाद आपको कई विकल्प दिखाई देंगे जिसमें से आपको राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी विकल्प का चुनाव करना है।
CG Khadya
  1. उसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसमें से आप अपने जिले का चुनाव करें।
CG Khadya
  1. जिले का चुनाव करने के बाद उसके अन्तर्गत आने वाले सभी ग्रामीण एवं शहरीय निकाय विकासखंड की सूची आ जायेगी जिसमें से आपको अपने गाँव या शहर के नाम का चुनाव करना है।
CG Khadya
  1. गाँव का चुनाव करने के बाद उस गांव के सरकारी राशन दुकान की लिस्ट आ जायेगी, जिसमे दे आप अपने राशन दुकान का नाम खोजें और अपने राशन कार्ड का प्रकार यानि अंत्योदय, निराश्रित, अन्नपूर्णा, प्राथमिकता, निःशक्तजन या एपीएल का चुनाव करें।
  2. राशन कार्ड प्रकार सेलेक्ट करने के बाद सीजी खाद्य राशन कार्ड नई लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आपको राशन कार्ड नंबर, मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम दिया रहेगा, उसमें से अपने राशन कार्ड का चुनाव करें और डाउनलोड कर लें।
khadya.cg.nic.in bpl list
khadya.cg.nic.in bpl list
  1. डाउनलोड करने के बाद आप अपने राशन कार्ड का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकतें हैं।

CG Khadya हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि आपको cgkhadya पोर्टल या अपने राशन कार्ड वितरण, डाउनलोड इत्यादि कोई समस्या हैं तो आप नीचे दिए हेल्पलाइन नंबर और पते के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं।

  1. फोन नंबर : 07712511974
  2. फैक्स नंबर : 07112510820
  3. ईमेल आईडी: dirfood.cg@nic.in
  4. पता : Block 2, Third Floor,Indravati Bhawan, Naya Raipur-492101

cg khadya nic – FAQs

क्या CG Khadya के माध्यम से नया राशन कार्ड बन सकता है?

हाँ, इस पोर्टल के माध्यम से आप नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकतें हैं।

CG Khadya पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले khadya CG एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इसके बाद अपने जिला का चुनाव करें और फिर विकासखंड, राशन दुकान और राशन कार्ड का प्रकार का चुनाव करने के बाद अपने राशन कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

CG राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे जोड़े?

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम जोड़ने के लिए सीजी खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की साइट पर जाएं और नए राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म को भरें और जमा करें जिसके बाद विभाग आपके आवेदन फॉर्म की जाँच करेगा। जाँच में पात्र पाए जाने पर आपका नाम छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की नई लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा और आप सरकार द्वारा मिलने वाले राशन प्राप्त कर पाएंगे।

CG खाद्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं?

सीजी खाद्य पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट khadya.cg.nic.in है।

  1. Sir mujhe aapne ghar ki rasan Card ki jankari chahiye

    Reply
  2. 356997447054

    Reply
  3. Sir mujhe apni Ghar ki rasan kard ki jankari chahiye

    Reply
कमेन्ट करें