Home » Admission » CBSE Board Verification of Marks Online Form 2022
CBSE Board Verification of Marks Online Form 2022
by Ranjan
शेयर करें:
CBSE Board Verification of Marks Online Form 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल ही में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का सेकेंड टर्म रिजल्ट जारी किया था जिसमें भर्ती संख्या में छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुई थीं। आपको को बता दें कि इस बार लड़कियों ने सीबीएसई बोर्ड में पूरा अंक लाकर टॉप किया है लेकिन अभी भी कुछ परीक्षार्थी अपने रिजल्ट को लेकर संतुष्ट नहीं हैं।
जिन अभ्यर्थियों ने सीबीएसई सेकेंड टर्म परीक्षा दिया था और वे अपने किसी भी विषय में नंबर कम आने से असंतुष्ट हैं, वे अपने उस विषय की कॉपी को री-चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से बोर्ड को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आवेदन के बाद अभ्यर्थियों की कॉपी दुबारा से जाँच की जाएगी और रिजल्ट में बदलाव किया जाएगा।
CBSE Board Verification of Marks Online Form 2022
CBSE Board Verification of Marks Online Form 2022 – संक्षिप्त विवरण
फॉर्म का नाम
सीबीएसई बोर्ड अंक सत्यापन ऑनलाइन फॉर्म 2022
बोर्ड का नाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)
कक्षा का नाम
कक्षा 10वीं और 12वीं (10th & 12th)
आवेदन की प्रक्रिया
ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट
https://www.cbse.gov.in/
महत्वपूर्ण तिथियाँ
बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तिथि
22/07/2022
अंक का सत्यापन तिथि
26-28 जुलाई 2022
मूल्यांकित कॉपियों की फोटोकॉपी प्राप्त करने की तिथि
08-09 अगस्त 2022
पुनर्मूल्यांकन आवेदन करने की तिथि
13-14 अगस्त 2022
आवेदन फीस
10वीं और 12वीं अंक सत्यापन शुल्क (प्रति विषय)
500/- रुपये
10वीं और 12वीं अंक पुनर्मूल्यांकन शुल्क (प्रति प्रश्न)
100/- रुपये
कक्षा 10वीं मूल्यांकित कॉपियों की फोटोकॉपी प्राप्त करने का शुल्क (प्रति कॉपी)
500/- रुपये
कक्षा 12वीं मूल्यांकित कॉपियों की फोटोकॉपी प्राप्त करने का शुल्क (प्रति कॉपी)
700/- रुपये
ऐसे करें आवेदन
1. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ही इस अंक सत्यापन फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. अभ्यर्थी को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर, कॉलेज कोड तथा सेन्टर नंबर दर्ज करें।
3. अभ्यर्थी अपने अनुसार जिस भी विषय के अंक का सत्यापन करना है उस विषय को चुनें।
4. सभी सूचना दर्ज करने के बाद अभ्यर्थी को एक एप्लीकेशन नंबर प्राप्त होगा।
5. अभ्यर्थी उस एप्लिकेशन नंबर पर आवेदन शुल्क जमा करें इसके बाद उनकी कॉपी का मूल्यांकन या अंक सत्यापन किया जाएगा।
6. अभ्यर्थी अग्रलिखित तिथि के अनुसार अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं।
आशा है आपको हमारे द्वारा दी गई CBSE Board Verification of Marks Online Form 2022 से जुड़ी यह जानकारी पसंद आई होगी, सीबीएसई बोर्ड अंक सत्यापन ऑनलाइन फॉर्म 2022 से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए सरकारी अलर्ट को बुकमार्क करें।