Advertisements

BSF Head Constable RO RM PET PST Details 2024

सीमा सुरक्षा बल हेड कॉन्स्टेबल आरओ आरएम के 247 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, आवेदन किए उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी, फिर फ़िज़िकल परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा, जिसकी जानकारी इस लेख में दी गई है।

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को PET PST Exam, दस्तावेज सत्यापन हेतु बुलाया जाता है तथा उसके पश्चात उम्मीदवार को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में चिंता बनी रहती है कि बीएसएफ आरओ आरएम फिजिकल परीक्षा में क्या होगा, बीएसएफ RO RM PET/PST का मानक क्या होता है? इत्यादि, इसलिए हम आज आपको BSF Head Constable Physical Test details संबंधित सभी जानकारी इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं।

BSF Head Constable RO RM Recruitment – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामबीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम पीईटी पीएसटी विवरण
भर्ती बोर्ड का नामसीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)
पद का नामरेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
वेतनमान25,500 – 81,100/- रुपये
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bsf.gov.in/

BSF Head Constable RO RM Physical Standard Test (PST) : शारीरिक मानक परीक्षा

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात उम्मीदवार को अगले चरण के लिए बुलाया जाता है तथा उनका शारीरिक मानक परीक्षण होता है और इसके बाद शारीरिक मापदंड लिए जाते हैं, जिसमें उम्मीदवार की लंबाई, छाती की चौड़ाई, एवं वजन को मापा जाता है। फिजीकल परीक्षा के लंबाई की जानकारी नीचे टेबल में आप देख सकते हैं-

कैटगरीपुरुषमहिला
जनरल168 सेमी157 सेमी
उत्तर पूर्वी राज्यों के एसटी उम्मीदवारों की लंबाई157 सेमी154 सेमी
गढ़वाली, कुमाऊंनी, गोरखा, डोगरा, मराठा, लेह और लद्दाख, कश्मीर घाटी, उत्तर पूर्वी राज्यों और हिमाचल प्रदेश राज्य के रहने वाले उम्मीदवारों की लंबाई165 सेमी155 सेमी
मिजो , नागा , आदिवासी उम्मीदवारों की लंबाई162.5 सेमी154 सेमी

बीएसएफ आरओ आरएम फिजिकल परीक्षा में सिर्फ पुरूष उम्मीदवारों के छाती का माप लिया जाता है। उम्मीदवार इसकी जानकारी नीचे देख सकतें हैं।

कैटगरीन्युनतम (CM)फुलाव (CM)
सामान्य8005
आदिवासी7605

BSF Head Constable RO RM Physical Efficiency Test (PET) : शरीरिक दक्षता परीक्षा

शारीरिक मापक परीक्षण में पास होने के बाद उम्मीदवार को शरीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लेना होता है। जिसमें उम्मीदवार को दौड़ होती है एवं ऊची कूद तथा लंबी कूद भी होती है। शारीरिक मापक परीक्षण पूरी जानकारी निम्नलिखित तालिका के मदद से आप देख सकतें हैं-

वर्गपुरुषमहिला
दौड़ (Running)1600 मीटर 6 मिनट 30 सेकेंड में800 मीटर 04 मिनट में
लंबी कूद (Long Jump)11 फ़ीट ( जिसके लिए 3 मौके मिलेंगे)09 फ़ीट ( जिसके लिए 3 मौके मिलेंगे)
ऊंची कूद (High Jump)03.5 फ़ीट ( जिसके लिए 3 मौके मिलेंगे)03 फ़ीट ( जिसके लिए 3 मौके मिलेंगे)

BSF Head Constable RO RM PET PST Details से सम्बंधित लेख

1BSF Head Constable RO RM Eligibility
2BSF Head Constable RO RM Recruitment 2023
3BSF Head Constable RO RM Selection Process
4BSF Head Constable RO RM Exam Pattern
5BSF Head Constable RO RM Cut Off
6BSF Head Constable RO/RM Final Result 2023
7BSF Head Constable RO RM Admit Card 2023
8BSF HC RO / RM, Tradesman, Other Post उत्तर कुंजी

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम हेतु न्यूनतम लम्बाई क्या है?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम हेतु पुरुष के लिए न्यूनतम लम्बाई 162.5 सेमी और महिलाओं के लिए 154 सेमी है।

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम भर्ती में कितना किलोमीटर दौड़ना होता है?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम भर्ती में पुरुष को 1600 मीटर 6 मिनट 30 सेकेंड में तथा 04 मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होती है।

क्या शरीरिक बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम दक्षता परीक्षा में ऊंची कूद और लम्बी कूद भी कराया जाता है?

जी हाँ! शरीरिक बीएसएफ हेड कांस्टेबल आरओ आरएम दक्षता परीक्षा में ऊंची कूद और लम्बी कूद भी कराई जाती है।

Advertisements