Advertisements

BPSC 67th Mains Answer Booklets

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC 67th परीक्षा का आयोजन किया गया था, अब परीक्षा के बाद BPSC 67th Mains Answer Booklets इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है, ऐसे में जो भी लोग इस प्रश्न पत्र या बुकलेट को डाउनलोड करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट या फिर नीचे दिए गए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

इसकी इसकी परीक्षा का आयोजन 29 से 31 दिसंबर 2022 को किया गया था, इस परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिनों पहले जारी किया गया था, ऐसे में मैं आपको बता दूं कि BPSC 67th का रिज़ल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है, आप अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

बीपीएससी 67वीं भर्ती से सम्बंधित संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामबीपीएससी 67वीं भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नामबिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)
पद का नामबाल विकास परियोजना अधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी, राजस्व अधिकारी तथा अन्य पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
पदों की संख्या555 पद
चयन-प्रकियाप्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.bpsc.bih.nic.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

बीपीएससी 69वीं भर्ती हेतु आवेेेदन की शुरुआत30/09/2021
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़19/11/2021
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि19/11/2021
परीक्षा तिथि (प्रारम्भिक परीक्षा)08/05/2022
प्रारम्भिक परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि20/09/2022
आंसर की जारी तिथि 01/10/2022
मुख्य परीक्षा की तिथि29-31 दिसंबर 2022
इंटरव्यू परीक्षा तिथिअक्टूबर/नवम्बर 2023
फाइनल रिजल्ट जारी होने की तिथि 28/10/2023
बुकलेट जारी होने की तिथि29/11/2023

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
बीपीएससी विभिन्न पद555 पदभारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी वर्ग से स्नातक की डिग्री।

इसके अलावा पदों और उनके योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

BPSC 67th परीक्षा बुकलेट नोटिस डाउनलोड कैसे करें?

इसके लिए आपको नीचे बताए गए चरणों का पालन करना होगा –

  1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ खुल जाएगा, उसमें आपको “Important Notice: 67th Combined (Main) Competitive Examination – Answer Books will be available on the dashboard from 29th November to 4th December, 2023.” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
Booklet notice
  1. ऐसा करते ही आपका बुकलेट नोटिस डाउनलोड ही जाएगी।
  2. आप उसे पीडीएफ रीडर में खोलकर उसे पढ़ सकते हैं।
BPSC 67th बुकलेट डाउनलोड करें BPSC 67th बुकलेट नोटिस डाउनलोड करें
BPSC की आधिकारिक वेबसाइट

बुकलेट नोटिस

67वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आयोग के वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in एवं https://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रौल नम्बर एवं रजिस्ट्रेशन नम्बर प्रविष्टि करने के उपरान्त अपना मूल्यांकित (Evaluated) उत्तर पुस्तिका दिनांक 29.11.2023 से 04.12.2023 तक डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisements