Advertisements

Book My HSRP – High Security Number Plate बुकिंग कैसे करें? जानें

इस समय सरकार द्वारा किसी भी Vehicles के लिए HSRP – High Security Number Plate को अनिवार्य कर दिया गया है, यदि आपके पास कोई भी पुराना वाहन है, तो आप अपने वाहन के लिए High Security Number Plate बुक कर लें, क्योंकि आपके पुराने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं रहेगी, तो यदि आपको पुलिस पकड़ती हैं, तो आपको चालान भरना पड़ सकता है।

यदि आप चालान से बचना चाहते हैं तो आप अपने वाहन पर High Security Number Plate ( HSRP ) लगवा लें, यदि आपके गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी हुई है तो इससे आपके गाड़ी की सुरक्षा बढ़ेगी, जिससे कि कोई आपकी गाड़ी को चुराकर नंबर प्लेट आसानी से नहीं बदल सकता है, इस लेख के माध्यम से हम आपको High Security Number Plate Online बुकिंग एवं इससे जुड़ी पूरी जानकारी देंगे.

Advertisements

HSRP Plates क्या है?

HSRP Plate एलुमिनियम से बनी हुई प्लेट होती है, HSRP के नंबर प्लेट में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर को मशीन से प्लेट में ही डिज़ाइन करके प्रिंट किया जाता है, जिससे गाड़ी की पहचान आसानी से हो पाए, नंबर प्लेट के साइड में एक बार कोड दिया होता है, जिसके नीचे IND लिखा हुआ होता है, बारकोड में गाड़ी के सभी विवरण मौजूद होते हैं, जो नंबर प्लेट के लिए जरूरी होते है, HSRP प्लेट RTO के database से जुडी हुई होती है, जिससे वाहन मालिक की आसानी से पहचान की जा सकती है।

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के माध्यम से सरकार का मुख्य उद्देश्य हो रही गाड़ियों की चोरी को रोकना है और लोगों के गाड़ियों की सुरक्षा आसानी से की जा सके, HSRP Plate नंबर प्लेट के माध्यम से गाड़ी मालिक की पहचान भी आसानी से की जा सकती है।

High Security Number Plate के लाभ

एचएसआरपी नंबर प्लेट के माध्यम से आम जनता और पुलिस को भी कुछ महत्वपूर्ण फायदे होंगे जो इस प्रकार हैं–

  1. सिक्योरिटी नंबर प्लेट के माध्यम से एक्सीडेंट के समय गाड़ी मालिक की पूरी जानकारी आसानी से मिल जायेगी।
  2. HSRP नंबर प्लेट को रात में आसानी से कैमरे के माध्यम से देखा जा सकता है।
  3. HSRP नंबर प्लेट का कोई भी व्यक्ति गलत उपयोग नहीं कर सकता है।
  4. HSRP Number Plates को लेजर डिडेक्टर के माध्यम से आसानी से देखा जा सकता है, जिससे की चोरी की गाड़ी लेकर भागने वाले को आसानी से पकड़ा जा सकता है।
  5. इस नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन के माध्यम से गाड़ियों का डेटाबेस आसानी से एकत्रित किया जा सकता है।
  6. एचएसआरपी के माध्यम से पुलिस किसी भी अपराधी को आसानी से डिटेक्ट कर सकती है।
  7. एचएसआरपी नंबर प्लेट के माध्यम से गाड़ियों की चोरी में कमी आएगी।
  8. सभी वाहनों के लिए अलग-अलग कोड दिया रहेगा जिससे वाहन के कैटेगरी का पता आसानी से हो पाएगा।
  9. High Security Number Plate से डेटा का डिजिटलीकरण होगा।

HSRP Booking प्रक्रिया

यदि आपके पास कोई पुराना वाहन है और आप अपनी गाड़ी की सुरक्षा के लिए एचएसआरपी नंबर प्लेट के लिए बुकिंग करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकतें है। एचएसआरपी नंबर प्लेट के ऑफलाइन आवेदन गाड़ी के नजदीकी एजेंसी के माध्यम से किया जा सकता है, एचएसआरपी नंबर प्लेट ऑफलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया नीचे की तरफ बताई गई है।

Advertisements

High Security Number Plate Online बुकिंग प्रक्रिया

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है–

  1. सबसे पहले आपको https://bookmyhsrp.com वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  2. होमपेज खुलने के बाद BOOK के विकल्प पर क्लिक करें।
High Security Number Plate homepage
Advertisements
  1. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपनी गाड़ी की कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
  2. जिसमें आपको सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करना है उसके बाद अपने व्हीकल्स का रजिस्ट्रेशन नंबर ( Plate Number ) Enter करना है, और उसके बाद आपको अपनी गाडी के इंजन नंबर के अंतिम 5 अंक और चेसिस नंबर के अंतिम 5 अंक को Enter करना है , जो आप अपनी गाड़ी के RC और गाड़ी दोनों पर देख सकते हैं।
  3. उसके बाद कैप्च कोड के दर्ज करके Click Here बटन को दबा देना है।
High Security Number Plate Online Apply
Advertisements
  1. उसके बाद अगले पेज पर आपको अपनी Vehicle Category का चुनाव करना है और मांगी गई जानकारी को दर्ज करने के बाद अपना मौजूदा मोबाइल नंबर दर्ज करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद ओटीपी के माध्यम से आपको अपना नंबर वैरिफाई करना होगा।
High Security Number Plate
Advertisements
  1. उसके बाद आपको दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें पहला विकल्प होम डिलीवरी के लिए होगा और दूसरा विकल्प नजदीकी डीलर के यहां से लगवाने का होगा, यदि आप होम डिलीवरी का चुनाव करेगे तो आपको कुछ एक्स्ट्रा फीस देनी होगी, जो आपको स्क्रीन पर दर्शाई गई होगी।
High Security Number Plate apply
Advertisements
  1. यदि आप दूसरे विकल्प का चुनाव करते हैं तो उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें और Dealer Appointment का चुनाव करें और मांगे गए बॉक्स से अपने राज्य, जिला का चुनाव करके नजदीकी Dealer को चुने, उसके बाद Confirm Dealer पर Click करें।
High Security Number Plate Online Apply
Advertisements
  • उसके बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स के अपॉइंटमेंट तिथि का चुनाव करें और कन्फर्म और प्रोसीड पर क्लिक करें।
Book My HSRP
Advertisements

उसके बाद बुकिंग समरी देखें जिसमें आपके द्वारा दी गई जानकारी प्रदर्शित होगी, सभी जानकारी सही होने पर कन्फर्म और प्रोसीड पर क्लिक करें और नंबर प्लेट जारी होने की फीस का भुगतान करें।फीस जमा करते ही एक राशिद प्रिंट हो जायेगी।

Book My HSRP
Advertisements

उस रसीद को लेकर आपको अपने डीलर के यहाँ अपॉइंटमेंट तिथि को जाकर अपना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवा लेना है।