Har Ghar Bijli: हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Har Ghar Bijli: आपको पता होगा कि ग्रामीण तथा अर्ध ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है, ऐसे ही कई राज्यों में बिजली का सामान रूप से प्रसारण नहीं हो पाता है, इसी समस्या को मद्दे नजर रखते हुए बिहार सरकार ने Har Ghar Bijli Yojana को लांच किया है, इस योजना के तहत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का उद्देश्य है कि हर घर बिजली पहुंचे, जिसके लिए वे लगातार कार्यरत हैं।

मैं आपको अपने इस लेख के जरिए Har Ghar Bijli Bihar, Har Ghar Bijli App के साथ – साथ हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी भी मै आपसे साझा करूंगा, जिससे आप ये सब जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे और बिजली से संबंधित किसी भी समस्या का निपटान भी करा सकते हैं।

Har Ghar Bijli Yojana
Har Ghar Bijli Yojana

Har Ghar Bijli Bihar से संबंधित संक्षिप्त विवरण

योजना का नामहर घर बिजली (बिहार योजना)
लांच किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीजिनके पास बिजली कनेक्शन नहीं है।
श्रेणीसरकारी योजना
हेल्पलाइन नंबर1912
आधिकारिक वेबसाइट http://hargharbijli.bsphcl.co.in

Har Ghar Bijli Bihar योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

घर घर बिजली मुख्य उद्देश्य की बात करें तो इस योजना के तहत बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का मानना है की ऐसे सभी लोगों के ghar ghar bijli पहुंचाना जो को किसी कारणवश या वंचित हैं, वे इस योजना के तहत घर घर बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं, और इस योजना का लाभ उठा सकता हैं, जिससे की इन लोगों के पास भी बिजली पहुंच सकेगी, जिन लोगों के लिए बिजली प्राप्त करना एक ख्वाब था.

Harghar Bijli के लाभ क्या – क्या हैं?

इसके निम्नलिखित लाभ हैं –

  1. इस योजना के तहत 50 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है।
  2. ऐसे कई ग्राम या फिर कस्बा था, जहां बिजली की सुविधा नहीं थी, परंतु इस योजना के तहत इन इलाकों को भी चिन्हित किया गाय है और उनकी बिजली की समस्या का निदान किया गया है।
  3. इस योजना के अंतर्गत उन सभी परिवारों को भी कवर किया गया है जो दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत कवर नहीं किया गया था।
  4. आम आदमी की बिजली की समस्या का निस्तारण भी इस योजना के अंतर्गत किया गया है।
  5. इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके अंतर्गत बिजली कनेक्शन को मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
  6. इस योजना से बिहार राज्य में बिजली की स्थिति बेहतर होगी, जिससे की उनके जीवन में सुधार आएगा।

Har Ghar Bijli Yojana के लिए पात्रता क्या है?

  1. इसके लिए लाभार्थी को बिहार का नागरिक होना अनिवार्य है।
  2. लाभार्थी के पास पहले से बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  3. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत लाभार्थी नहीं होना चाहिए।

Har Ghar Bijli yojna के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

इसके लिए लाभार्थी के लिए निम्नलिखित दस्तावेज को आवश्यकता पड़ सकती है –

  1. आधार कार्ड
  2. निवास प्रमाण पत्र / आय प्रमाण पत्र
  3. राशन कार्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी
  6. पासपोर्ट साइज फोटो

हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आप हर घर बिजली के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  2. इसके बाद दाहिनी ओर “Consumer Suvidha Activities” वाले बटन पर क्लिक करें।
Consumer Suvidha Activities
Consumer Suvidha Activities
  1. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप इस वाले लिंक “नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें” पर क्लिक करें।
नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें
नए विधुत सम्बन्ध हेतु आवेदन करें
  1. फिर इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा, उसमें आपको दो चीज दिखाई देगी, जो निम्न हैं –
    • साउथ बिहार पावर डिo कंo लिo के लिए आवेदन
    • नॉर्थ बिहार पावर डिo कंo ओ के लिए आवेदन
Har Ghar Bijli Dashboard
  1. इन दोनों लिंक में से किसी एक का चयन करें।
  2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा।
  3. जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर और जिला का चयन कर “Generate OTP” वाले बटन पर क्लिक कर दें।
Generate OTP
Generate OTP
  1. तत्पश्चात आगे आप मांगी गई सारी जानकारी को भरकर हर घर बिजली ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Har Ghar Bijli Status चेक कैसे करें?

  1. सबसे पहले आप “http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ConsumerAppSatausNSC.aspx” इस लिंक पर क्लिक करें।
  2. क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज प्रदर्शित होगा, उसमें आपको सबसे नीचे जाना होगा।
  3. फिर आपके सामने “Enter Request No” दर्ज करना होगा।
  4. फिर जाकर आप “View Status” पर क्लिक करें।
  5. तत्पश्चात आप जाकर har ghar bijli status चेक कर सकते हैं।
View Status
New Bijli Connection Status Bihar

Har Ghar Bijli Login कैसे करें

इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले हर घर बिजली http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ConsumerAppSatausNSC.aspx पर विजिट करें।
  2. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप दाहिनी तरफ लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा,उस पर क्लिक करें।
  3. फिर इसके बाद आपके निम्नलिखित ऑप्शन रेडियो बटन के साथ दिखाई देंगे।
    • Applicant
    • Agency
    • PMA
    • Official
  4. इस पर से आप किसी एक पर रेडियो बटन का चयन कीजिए।
  5. फिर आप यूजर आई. डी और पासवर्ड दर्ज करें।
  6. इसके बाद आप कैप्चा भरकर नीचे लॉगिन बटन पर क्लिक करें।तत्पश्चात आप Har Ghar Bijli login हो जाएंगे।
Har Ghar Bijli login
Har Ghar Bijli login

Har Ghar Bijli App डाउनलोड कैसे करें?

यदि आप har ghar bijli app डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं, जब आप आधिकारिक वेबसाइट को खोलते हैं तो दहिनी और डाउनलोड वाले अनुभाग में जाकर har ghar bijli app को डाउनलोड कर सकते हैं।

Har Ghar Bijli NBPDCLसे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या Har Ghar Bijli NBPDCL का लाभ शहरी और ग्रामीण दोनों लोग लाभ ले सकते हैं?

हाँ, इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण दोनों लोग लाभ उठा ले सकते हैं।

हर घर बिजली कंप्लेंट नंबर क्या है?

हर घर बिजली कंप्लेंट नंबर 1912 है।

Har Ghar Bijli का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इसका हेल्पलाइन नंबर 1912 है।

Har Ghar Bijli NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट का क्या नाम है?

इसकी आधिकारिक वेबसाइट का नाम http://hargharbijli.bsphcl.co.in/ है।

आशा है आपको हमारे द्वारा Har Ghar Bijli Yojana के बारे में दी गई गई यह जानकारी पसंद आई होगी, हर घर बिजली से जुड़ी और जानकारी हेतु इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।