Advertisements

Bihar B.Ed CET Syllabus 2023 In Hindi

Bihar B.Ed CET Syllabus 2023 In Hindi : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हर वर्ष Bihar B.Ed CET Exam का आयोजन कराया जाता है, इस बार ललित बिहार मिथिला यूनिवर्सिटी LNMU दरभंगा द्वारा इस बार Bihar B.Ed CET Exam आयोजित किया जा रहा है।

ऐसे में मैं आपको इस लेख के जरिए Bihar B.Ed CET Syllabus 2023 In Hindi तथा Bihar B.Ed CET Exam Pattern के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, जिससे कि आपको बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस में कोई दिक्कत ना हो और आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

Advertisements

Bihar B.Ed CET Syllabus 2023 – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा आयोजित करवाने वाले संस्था का नामLait Narayan Mithila University, Darbhanga Bihar (LNMU)
परीक्षा का नामBihar B.Ed Common Entrance Test 2023 (Bihar B.Ed CET)
परीक्षा का प्रकारस्टेट लेवल
श्रेणी Government Exam Syllabus
लेख का नामBihar B.Ed CET Syllabus In Hindi
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bihar-cetbed-lnmu.in

Bihar B.Ed CET Exam Pattern

Bihar B.Ed CET Exam Pattern 2023 निम्नलिखित है –

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य अंग्रेजी की समझ 1515
जनरल संस्कृत (शिक्षा शास्त्र)1515
जनरल हिंदी1515
तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क2525
जनरल अवेयरनेस4040
स्कूलों में शिक्षण – अधिगम पर्यावरण2525
Advertisements
  1. परीक्षा ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  2. प्रश्नों का उत्तर देने के लिए ओएमआर शीट / उत्तर पुस्तिका प्रदान की जाएगी।
  3. प्रश्न पत्र में 120 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे जो प्रत्येक एक अंक का होगा।
  4. प्रवेश परीक्षा के लिए आवंटित अधिकतम अंक 120 हैं।
  5. बिहार बी.एड. सीईटी परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।

Bihar B.Ed CET Syllabus In Hindi

यदि आप भी इस परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको Bihar B.Ed CET Syllabus In Hindi के बारे में कोई भी जानकारी अछूती नहीं रहनी चाहिए, जिससे कि आपको बिहार बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस में कोई दिक्कत ना हो।

Advertisements
विषयटॉपिक
जनरल इंग्लिशFill In The Blanks, Antonyms/Synonyms, Idioms & Phrases, Spelling Error, One word Substitution Etc.
सामान्य हिंदी मुहावरे और लोकोक्तियाँ/कहावतेंअनेक शब्दों के लिए एक शब्द गद्यांश, रिक्त स्थानों की पूर्ति व्याकरण, पर्यायवाची/विपरीतार्थक शब्द, संधि /समास, उपसर्ग और प्रत्यय, रस /छन्द/अलंकार इत्यादि।
लॉजिकल और एनालिटिकल रीजनिंगAssertion And Reason, Punch lines, Situation Reaction, Tests Cause And Effect, Analytical Reasoning, Syllogism, Statement And Arguments, Statement And Assumptions, Statement And Courses of Action, Statement And Conclusions, Deriving Conclusion etc.
जनरल अवेयरनेसइतिहास, भूगोल, राजनीति, सामाजिक मुद्दे से जुड़ा सवाल, सामान्य विज्ञान, पंचवर्षीय योजना सामयिकी
अन्य विविध प्रश्न आदि।
स्कूलों में शिक्षण-अधिगम पर्यावरणस्कूल-आवश्यकता और प्रभावों में भौतिक संसाधनों का प्रबंधन, छात्र संबंधित मुद्दे जैसे प्रेरणा, शिक्षक-छात्र संबंध, अनुशासन, नेतृत्व आदि।

शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया; आदर्श शिक्षक, प्रभावी शिक्षण, छात्रों को संभालने, कक्षा संचार आदि
पाठ्यक्रम और अतिरिक्त गतिविधियाँ जैसे कि वाद-विवाद, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियाँ आदि।

स्कूल-प्रिंसिपल, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों आदि में मानव संसाधन का प्रबंधन
भौतिक पर्यावरण, सकारात्मक सीखने के वातावरण के तत्व आदि।

Bihar B.Ed CET Syllabus 2023 In Hindi – FAQs

बिहार B.Ed CET परीक्षा में कौन से सेक्शन शामिल हैं?

बिहार B.Ed CET परीक्षा में जनरल इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन (रेगुलर एंड डिस्टेंस मोड), जनरल संस्कृत कॉम्प्रिहेंशन (शिक्षा शास्त्री), जनरल हिंदी, लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, स्कूलिंग विषयों में टीचिंग-लर्निंग एनवायरनमेंट जैसे सेक्शन शामिल हैं।

बिहार B.Ed CET परीक्षा कितने अंकों के लिए आयोजित की जाएगी?

बिहार बीएड सीईटी परीक्षा 135 मार्क्स के लिए आयोजित की जाएगी

क्या बिहार B.Ed CET परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन है?

बिहार B.Ed CET परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।

आशा है, आपको हमारे द्वारा दी गई Bihar B.Ed CET Syllabus 2023 In Hindi और Bihar B.Ed CET Exam Pattern से जुड़ी हुई जानकारी अच्छी लगी होगी, ज्यादा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

  1. Bihar poli

    Reply
  2. T good

    Reply
कमेन्ट करें