BHU School Entrance Test Admit Card 2023 | बीएचयू स्कूल प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड

BHU School Entrance Test Admit Card 2023 : बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में प्रवेश लेने का सपना देखने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बीएचयू ने LKG, नर्सरी, कक्षा 1वीं, 6वीं, 9वीं और 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु अधिसूचना जारी किया था, जिसकी आवेदन प्रक्रिया 25 फरवरी से 30 मार्च 2023 तक चली थी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था वे अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकतें हैं।

बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 से 29 अप्रैल 2023 को कराया जाएगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भरा है वे अपनी तैयारी को अच्छे से तरीके से करें, जिससे कि उनका प्रवेश सुनिश्चित हो सके। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप BHU School Entrance Test Admit Card 2023 डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

BHU School Entrance Test Admit Card 2023

BHU School Entrance Test Online Form 2023 – संक्षिप्त विवरण

परीक्षा का नामबीएचयू स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023
परीक्षा बोर्ड का नामबनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU)
कक्षाLKG, नर्सरी, कक्षा 1वीं, 6वीं, 9वीं से 11वीं तक।
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्याBHU CHS 2023
श्रेणीएडमिट कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटhttp://bhuonline.in/

महत्वपूर्ण तिथियाँ

बीएचयू स्कूल प्रवेश परीक्षा आवेेेदन की शुरुआत25/02/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़30/03/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि30/03/2023
फॉर्म में सुधार करने की तिथि31/03/2023 से 04/04/2023
परीक्षा तिथि26-29 अप्रैल 2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि18/04/2023
रिजल्ट जारी होने की तिथि05/06/2023

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस750/- रुपये
एससी/एसटी500/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा

LKG, नर्सरी, कक्षा 1वीं और 6वीं,जन्मतिथि का मूल्यांकन 01/04/2023 से किया जाएगा
कक्षा 9वीं और 11वींजन्मतिथि का मूल्यांकन 30/09/2023 से किया जाएगा

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

एडमिशन का विवरण

कक्षाआयु-सीमापरीक्षाकुल सीटयोग्यता
एलकेजी04-05 वर्षNA120 सीटजन्मतिथि 01-04-2018 से पहले और 01.04.2019 के बाद नहीं होनी चाहिए
नर्सरी05-06 वर्षNA40 सीटजन्मतिथि 01-04-2017 से पहले और 01.04.2018 के बाद नहीं होना चाहिए
कक्षा 1वीं06-08 वर्षNA40 सीटजन्मतिथि 01-04-2015 से पहले और 01.04.2017 के बाद नहीं होना चाहिए।
कक्षा 6वीं10-12 वर्षNA170 सीटकक्षा 5वीं
कक्षा 9वीं13-15 वर्ष26/04/2023106 सीटकक्षा 8वीं
कक्षा 11वीं (गणित)अधिकतम आयु- 18 वर्ष27/04/2023105 सीट50% से अधिक नंबर
कक्षा 11वीं (बायोलॉजी)अधिकतम आयु- 18 वर्ष28/04/202341 सीट50% से अधिक नंबर
कक्षा 11वीं (कॉमर्स)अधिकतम आयु- 18 वर्ष30/04/202337 सीट40% से अधिक नंबर
कक्षा 11वीं (कला वर्ग)अधिकतम आयु- 18 वर्ष29/04/202352 सीटकक्षा 10वीं

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

BHU School Entrance Test Admit Card 2023 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप BHU School Entrance Test Admit Card 2023 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  2. यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार को अपना रेजिस्ट्रेशन नंबर अथवा ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
BHU School Entrance Test Admit Card 2023 download page
  1. सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद बगल में दिए सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  2. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
कक्षा 9 / कक्षा 11
आधिकारिक वेबसाइट
  1. एडमिट कार्ड नही मिला

    Reply
कमेन्ट करें