Advertisements

Allahabad High Court Group D stage II Admit Card 2022 | इलाहाबाद हाइकोर्ट एडमिट कार्ड

Allahabad High Court Group D stage II Admit Card 2022 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय समूह सी और डी के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया था। अब आयोग द्वारा  Allahabad High Court Group D stage II Admit Card 2022 भी जारी कर दिया गया है, Allahabad High Court Group C and D Vacancy 2022  का ऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

Allahabad High Court Group D की परीक्षा 02 अप्रैल 2023 को होगी, जो उम्मीदवार स्टेज I की परीक्षा में पास है। वे नीचे दिए लिंक के जरिये अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकतें हैं और साथ ही आप Allahabad High Court Group C and D की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, परीक्षा सम्पन्न होने के बाद जल्द ही Allahabad High Court Group C and D Result जारी होगा।

Advertisements
Allahabad High Court Group D stage II Admit Card 2022

Allahabad High Court Group C and D Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामAllahabad High Court Group C and D
भर्ती बोर्ड का नामराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA)
पद का नामइलाहाबाद उच्च न्यायालय समूह सी और डी के विभिन्न पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीएडमिट कार्ड
पदों की संख्या3932
आधिकारिक वेबसाइटallahabadhighcourt.in
Advertisements

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेेेदन की शुरुआत30/10/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़13/11/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि14/11/2022
परीक्षा तिथि10, 11, 17, 18 दिसंबर
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से कुछ दिन पहले
Allahabad Group C D परीक्षा केंद्र / शहर का विवरण जारी होने की तिथि12/12/2022
ड्राइवर स्टेज II परीक्षा तिथि12/02/2023
ग्रुप C स्टेज II परीक्षा तिथि25-26 मार्च 2023
स्टोनोग्राफर स्टेज II परीक्षा तिथि30-31 मार्च 2023
ग्रुप D स्टेज II परीक्षा तिथि02 अप्रैल 2023

Allahabad High Court Group D stage II Admit Card 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप Allahabad High Court Group D stage II Admit Card 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक की मदद से आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां आप अपना एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ तथा सिक्योरिटी पिन दर्ज करें जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Allahabad High Court Group D stage II Admit Card 2022 download page
  1. सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  2. इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा।
  3. एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ग्रुप D स्टेज II एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंआधिकारिक वेबसाइट

Allahabad High Court Group C and D से जुड़े महत्वपूर्ण लेख

1Allahabad High Court Group C, D Stage II Exam Date 2023
2Allahabad High Court Group C, D रिजल्ट
3Allahabad High Court Group C, D आंसर की
4Allahabad High Court Syllabus In Hindi
5Allahabad High Court Group C & D ऑनलाइन फॉर्म
6.Allahabad High Court Group D स्टेज 2 उत्तर कुंजी
Advertisements
कमेन्ट करें