Allahabad HC UP HJS 2020 Pre Result with Marks : National Testing Agency (NTA) अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी किए थे, जो भी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन किए थे उन सभी उम्मीदवारों Allahabad HC UP HJS 2020 Pre Result with Marks जारी हो चुका है, आप नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट के लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण बिंदु
show
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- आवेेेदन की शुरुआत : 20/01/2021
- आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ : 19/02/2021
- परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि : 19/02/2021
- फॉर्म फाइनल सबमिट करने की आखरी तिथि : 27/02/2021
- प्री परीक्षा तिथि : 05/09/2021
- एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : 28/09/2021
- आंसर की जारी होने की तिथि : 09/09/2021
- रिजल्ट जारी तिथि: 25/10/2021
आवेदन फीस
- जनरल / OBC/ EWS : 1250/- रुपये
- SC/ST : 1000/- रुपये
- परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।
आयु सीमा : 01/01/2021 |
◆न्यूनतम आयु : 35 वर्ष ◆अधिकतम आयु : 45 वर्ष |
◆नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. |
वैकेंसी डिटेल | कुल पोस्ट : 98 |
पद का नाम | UR | OBC | SC | ST | Un Filled | कुल पोस्ट |
जिला न्यायाधीश (UPHJS) | 45 | 23 | 18 | 01 | 11 | 98 |
योग्यता (Eligibility) |
◆लॉ में स्नातक की डिग्री ◆न्यूनतम 07 वर्ष का अधिवक्ता अभ्यास हो ◆अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ें। |
Allahabad HC UP HJS 2020 Pre Result – ऐसे करें डाउनलोड
- इस भर्ती का रिजल्ट जारी हो चुका है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती की परीक्षा में भाग लिए थे वो अपना रिजल्ट डाउनलोड कर देख सकतें हैं।
- जो भी उम्मीदवार इस रिजल्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं, वो निचे दिए सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े और अपना रिजल्ट डाउनलोड करें।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपके पास परीक्षा देने वाला एडमिट कार्ड होना आवश्यक है।
- इस रिजल्ट को डाउनलोड करने के लिए आप इस भर्ती के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकतें हैं या नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकतें है।
- यदि आप नीचे दिए रिजल्ट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके लैपटॉप/मोबाइल में एक पीडीएफ डाउनलोड होगा, पीडीएफ डाउनलोड होने के बाद आपके लैपटॉप/मोबाइल पर खुल जायेगा।
- जिसके बाद आप फाइंड फीचर्स के जरिए अपने एडमिट कार्ड पर दिया रोल नंबर डालकर सर्च करें यदि उम्मीदवार का रोल नंबर मैच होगा तो वो परीक्षा में पास होगा यदि रोल नंबर नॉट फाउंड दिखायेगा, तो उम्मीदवार परीक्षा पास नही होगा।
- रिजल्ट देखने के बाद आप उसका प्रिंट आउट भी ले सकतें हैं।