Aadhar Card Se PAN Card Download: किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने और वित्तीय लेनदेन के लिए पैन कार्ड को सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है, साथ ही पैन कार्ड की आवश्यकता जीएसटी रजिस्ट्रेशन, मंहगी ज्वेलरी/ गहने और जमीन जायदाद की रजिस्ट्री के लिए भी पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है इसलिए अब सरकार द्वारा आधार कार्ड के माध्यम से तत्काल ई पैन कार्ड प्राप्त करने की सुविधा दी गई है, जिससे कोई भी जिसका पैनकार्ड नही है वे कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके अपने पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पैन कार्ड आवेदन करने के बाद सरकार द्वारा पैन कार्ड जारी कर दिया जाता है और पैन कार्ड जारी होने के बाद बहुत से लोगों का सवाल रहता है कि Aadhar Se Pan Card Download हम आज आपको इस लेख के माध्यम से PAN Card Download Aadhar Card Se इसकी पूरी जानकारी देंगे।
पैन कार्ड का संक्षिप्त विवरण
लेख का नाम | aadhar card se pan card kaise nikale ? |
जारीकर्ता | आयकर विभाग, भारत सरकार |
उद्देश्य | वित्तीय विभाग में मदद, टैक्स भरना और पहचान पत्र के रूप में |
लेख कैटेगरी | सरकारी योजना |
डाउनलोड प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.incometax.gov.in/ |
पैन कार्ड क्या है?
पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, यह दस्तावेज केंद्र सरकार के आयकर विभाग द्वारा भारत के सभी नागरिकों के लिए जारी किया जाता है, पैन कार्ड के माध्यम से आप किसी भी बैंक में अपना बचत खाता या चालू खाता खुलवा सकते हैं जिसके बाद आप अपने बिजनेस के लिए वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं और पैन कार्ड के माध्यम से इनकम टैक्स फाइल कर सकते हैं।
क्रमांक | संबंधित लेख |
1 | PAN Card Apply Online |
2 | Instant PAN Card |
3 | PAN Card Status |
4 | PAN Card Download |
5 | PAN Link To Aadhar |
6 | PAN Aadhar Link Status |
7 | PAN Card Lost |
8 | PAN Card Reprint |
9 | EPFO PAN Card link Online |
Aadhar card se pan card download कैसे करें?
यदि आपका पैन कार्ड बना है और आप आधार से पैन कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे बताये गए चरणों का पालन करके आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड करें –
नोट- income tax department pan card download के लिए e-filing पोर्टल के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से E PAN Card Apply with aadhaar आवेदन कर सकते हैं एवं aadhar number se pan card download भी कर सकते हैं।
- aadhar se pan card download करने के लिए सर्वप्रथम आप e-filing पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं।
- होम पेज खुलने के बाद होम पेज पर दिए क्विक लिंक सेक्शन में दिए Instant E PAN के लिंक पर क्लिक करें।

- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें से आप Check status/download PAN लिंक पर क्लिक करें।

- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद I Confirm That के बॉक्स को चिन्हित करके Continue के बटन पर क्लिक करें।

- उसके बाद आपके आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी, जिसको मांगे गए बॉक्स में दर्ज करके सबमिट करें।
- उसके बाद अगले पेज पर पैन कार्ड डाउनलोड करने के विकल्प दिया रहेगा, उसपर क्लिक करें और अपने Aadhar Card To PAN Card Download कर सकतें हैं।
NSDL से आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यदि आपका पैन कार्ड एनएसडीएल के अधिकारी वेबसाइट से जारी किया गया है तो आप एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट या फिर आप इस लेख के जरिए जाकर अपने Aadhar Card SePAN Card Download Kaise Karen के बारें में जान सकते हैं-
- NSDL Aadhar card se pan card download करने के लिए आप गूगल में जाकर NSDL Aadhar card se pan card download लिखकर सर्च करें।
- सर्च रिजल्ट खुलने के बाद पेज पर दिए Download e pan card- NSDL लिंक पर क्लिक करें।

- जिसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, जन्मतिथि, दर्ज करके नीचे दिए बॉक्स को टिक करके कैप्चा कोड भरकर, सबमिट बटन पर क्लिक करें।

- जिसके बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी दर्ज करके आधार कार्ड सत्यापन करें।
- जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पैन कार्ड डाउनलोड का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करके अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, इस तरह आप PAN Card Download By Aadhar Card कर सकते हैं.
aadhar se pan card kaise nikale – FAQs
हाँ, आप उपर लेख में दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके aadhar card se pan card kaise nikale सकते हैं।
पैन कार्ड हेल्पलाइन नंबर 020 27218080 है।
आयकर विभाग पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है, उससे आप अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
896100486435
Dileep kumar
Kundankumari
Pen card gum ho haya
Aadhar number se PAN number kaise nikale
Aadhar se PAN number
Bikash Kumar
Pan number free download
Bharath
pan numbar janana h